धनबाद:एसएसपी ने इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी को किया शो-कॉज, मर्डर केस के बदले कर दी यूडी, डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग की तैयारी

  • मुख्यमंत्री जनसंवाद में महिला के मैकेवालों ने की थी कंपलेन
  • डीजीपी ने एसएसपी को दिया है जांच का आदेश
धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल ने इंस्पेक्टर सह सरायढेला पुलिस स्टेशन के एक्स ऑफिसर इंचार्ज निरंजन तिवारी को शो-कॉज किया है.श्री तिवारी पर सरायढेला ओसी रहने के दौरान मर्डर केस को यूडी में दर्ज करने का आरोप है. पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में कंपलेन की थी.मामले में डीजीपी ने धनबाद एसएसपी को जांच करने का आदेश दिया है.सरायढेला ऑफिसर इंचार्ज रहने के दौरान कई मामलों में विवादास्पद रहे इंस्पेक्टर तिवारी पर अब डिपाटमेंटल प्रोसिडिंग की गाज गिर सकती है. श्री तिवारी के खिलाफ जमीन विवाद में पक्षपात कर आर्थिक लाभ लेने समेत अन्य कई गंभीर आरोपों की कंपलेन पुलिस कप्तान तक पहुंची है. क्या है आरोप सरायढेला कोलकुसमा निवासी कीर्तन मंडल (35) और उसकी पत्नी बबीता देवी को गंभीर हालत में  वर्ष 2018 की 26 नवंबर को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था. कीर्तन मंडल ने फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. कीर्तन की पत्नी बबिता गंभीर रुप से जली हुई थी. पीएमसीएच में दंपत्ति की मौत हो गयी. सरायढेला पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज की. इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी उस समय पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज थे. मैकेवालों का आरोप था कि बबीता की मर्डर की गयी है. पीएमसीएच में इलाजरत बबीता ने परिजनों को अपनी आपबीती बतायी थी. मैकावालों ने बबिता का बयान मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था. बबीता ने अपनी मैकेवालों से कहा था कि पति व सास ने उसे केरोसिन डालकर जलाया है. सरायढेला पुलिस का कहना था कि बयान दर्ज करने से पहले ही बबीता की मौत हो गयी थी. मामले में सरायढेला पीएस में यूडी केस दर्ज की गयी थी. अब सवाल उठता है कि पुलिस बबिता का बयान लेने में देरी क्यों की? मैकेवाले पुलिस स्टेशन जाकर कंपलेन की तो अनदेखी क्यों की गयी? पुलिस पर किसका दबाव था.श्री तिवारी को चंद दिन पहले ही सरायढेला पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज से हटाया गया है.