धनबाद:एसडीएम पर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार का आरोप, सिरिस्ता में टेबल-कुर्सी पर चलाई पैर,बार एसोसिएशन डीसी मिलकर की कंपलेन

धनबाद: धनबाद अनुमंडल ऑफिस के कैंपस में एसडीएम राज महेश्वरम व अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया है. आरोप है कि एसडीएम 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर कैंपस का निरीक्षण करने के दौरान वकीलों की टेबल-कुर्सी पर लात चलाई. वकीलों के साथ गाली-गलौज की. एसडीएम की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष है. धनबाद बार एसोसिएशन का डेलीगेशन अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी व महसाचिव देवी शरण सिन्हा के नेतृत्व में डीसी अमित कुमार से मिलकर एसडीएम की शिकायत की है. डीसी ने मामले में एसडीएम से बात करने व समुचित कार्रवाई की बात कही है. इधर एसडीएम राज महेश्वरम ने अधिवत्ताओं से दुर्व्यवहार की बात से इनकार किया है. एसडीएम ने कहा कि वह 15 अगस्त की तैयारियों के सिलसिले में ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण करने गये थे. साफ-सफाई के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा. परिसर को खाली करने को कहा. अधिवक्ता इसे बुरा मान गये.प्र्रत्येक वर्ष की तरह अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हैं. बताया जाता है कि दशकों से एसडीओ कोर्ट कैंपस में धनबाद के अधिवक्ता बैठकर वकालत करते हैं. प्रत्येक साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए अधिवक्ता एक दिन पहले दिन में बारह बजे तक अपनी टेलब-कुर्सी हटा लेते हैं. अधिवक्ता जिला प्रशासन का सहयोग करते हैं.बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी का कहना है कि एसडीएम राज महेश्वरम बुधवार 14 अगस्त को दिन के 11 बजे पहुंचे व कैंपस में खाली पड़ी टेबल और कुर्सी पर लात मार उलट दिया. अधिवक्ताओं को गाली दी.घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचे. एसडीएम वहां से निकल चुके थे. प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश तक पहुंचा मामला [caption id="attachment_37062" align="alignnone" width="461"] प्रधान जिला व सत्र न्यायधीश से मिले अधिवक्ता.[/caption] अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी से मिलकर मामले की शिकायत की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोस्वामी ने भी आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.अधिवक्ता एसडीएम से उनके ऑफिस में मिलने गये लेकिन वह वहां नहीं थे. धनबाद एमएलए राज सिन्हा भी बार पहुंचकरने अधिवक्ताओं से मामले की जानकारी ली. माफी नहीं मांगने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि एसडीएम का कृत्य काफी निंदनीय है. एसडीएम जिला प्रशासन के एक वरीय पदाधिकारी हैं. उनके द्वारा अधिवक्ताओं को गाली गलौज करना अशोभनीय है. बार एसोसिएशन घटना की घोर निंदा करता है. अगर एसडीएम अभिलंब अधिवक्ताओं से आकर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांंगते हैं तो चरणबद्ध आंदोलन तरीके से आंदोलन शुरू किया जायेगा. डीसी से कंपलेन की गयी है. डीसी ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.