धनबाद:आरपीएफ आइजी ने अवैध वसूली करने वाले कांस्टेबल को किया डिसमिस

धनबाद: इस्ट सेंट्रल रेलवे आरपीएफ के आइजी रविंद्र वर्मा ने धनबाद स्टेशन पर महिला से अवैध वसूली करने वाले कांस्टेबल राजेश कुमार तिवारी को डिसमिस कर दिया है. आरपीएफ कांस्टेबल राजेश का महिला से अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडीओ वायरल होने के बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था. आइजी सीनीयर कमांडेंट से कांस्टेबल के वसूली मामले की जांच करायी. कमांडेंट की जांच में कांस्टेबल पर लगे वसूली के आरोप सही पाये गये. इसी आधार पर आइजी ने दोषी पाये गये जवान को डिसमिस कर दिया है. अवैध वेंडरों के खिलाफ सख्ती आरपीएफ आइजी ने स्टेशन और ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान एवं अन्य सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है अवैध वेंडरों के मामले में सभी डिवीजनों के आरपीएफ अफसरों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गयी है.आईजी ने अवैध वेंडरों के साथ आरपीएफ जवानों अथवा अफसरों की मिलीभगत को गंभीरता से लिया है. इस तरह के आरोप में दरभंगा के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.