धनबाद: ट्रॉमा सेंटर बनाने में झारखंड की हो रही है घोर उपेक्षा: पीएन सिंह

  • अंबेडकर, रणधीर वर्मा, मेमको मोड़ में लगे ट्रैफिक सिग्नल
  • एनएच टू एवं एनएच 32 को रोड एक्सीडेंट फ्री बनाने का निर्देश
धनबाद: जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में धनबाद एमपी पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में एमपी ने एनएच के अफसरों से कहा कि झारखंड में ट्रॉमा सेंटर बनाने में घोर उपेक्षा बरती गयी है. नेशनल हाइवे पर आये दिन गंभीर एक्सीडेंट होती हैं.एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली गयी है. ट्रॉमा सेंटर होने से लोगों को फौरन इलाज मिल सकता है और उनकी जान बच सकती है. एमपी ने कहा कि जिले के अंबेडकर चौक, रणधीर वर्मा चौक, मेमको मोड़ में ट्रैफिक सिग्नल की अति आवश्यकता है. इन जगहों पर भी आये दिन एक्सीडेंट होती रहती है. ट्रैफिक सिग्नल लग जाने से जंक्शन पर लोग सावधान रहेंगे। दुर्घटना में कमी आ सकती है.एमपी ने मेन रोड के पास स्थित लिंक रोड में मल्टीपल छोटे स्पीड ब्रेकर बंपर बनाने का भी निर्देश दिया.उन्होंने गया पुल अंडरपास में अक्सर जलजमाव और उसकी दुर्दशा पर भी गहरी चिंता व्यक्त की तथा उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया.सिटी एरिया में पार्किंग जोन चिन्हित करने के लिये एक कमिटी गठित कर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में गोविंदपुर तथा बरवाअड्डा के पास स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस रोड में जारी अतिक्रमण पर भी विचार-विमर्श किया गया. रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए आवश्यक साइन बोर्ड, बैरिकेडिंग, सोलर ब्लिंकर, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की सघन जांच, एंबुलेंस की सुविधा इत्यादि पर भी चर्चा की गयी.हाइवा, ट्रक, टैंकर एवं अन्य चार पहिया वाहन में नाबालिगों एवं बिना लाइसेंस के वाहन चालकों ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया. वैकिल में गलत तरीके से फैंसी नंबर प्लेट लगाने के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. सभी स्कूल बस एवं स्कूल वैकिल में सुप्रीम कोर्ट के मानकों के अनुरूप वाहनों की व्यवस्था करना एवं नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया. डीडीसी ने पथ निर्माण विभाग और पी.एच.डी को कांको मोड़, बरमसिया ब्रिज, शंकर मॉल, और महुदा मोड़ के पास सड़क से सटे चापाकल को तुरंत हटाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया.बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी शशि रंजन, डीसीएलआर सतीश चंद्र, एसडीएम राज महेश्वरम, डीटीओ ओम प्रकाश यादव,एनएचएआई 02 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरिंदम हांडिक, एनएचएआई 32 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अमरेंद्र साहा, सिविल सर्जन जी. दास, रोड सेफ्टी सेल (पी.आई.यू) मेंबरों के अलावा म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन, एनएच समेत अन्य सभी डिपार्टमेंट के अफसर उपस्थित थे.