धनबाद: ई विद्या वाहिनी एवम् ज्ञान सेतू कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

धनबाद: ई विद्या वाहिनी एवम् ज्ञान सेतू कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को डीसी ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. डीसी ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रत्येक प्रखंड में सही तरीके से करने का निर्देश दिया है. काम में लापरवाही बरतने पर उक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक सप्ताह विशेष टीम जिसमें कि जिला के एक अधिकारी एवम् एक मास्टर ट्रेनर सम्मिलित होंगे.उनके द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा और किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.ज्ञान सेतू कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को एक दिन पूर्व लेसन प्लान तैयार करने साथ ही मास्टर गाइड को पढ़ने का निर्देश दिया गया.उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञान सेतू कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवम् बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतू नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिससे उनका मनोबल बढ़े और वह और बेहतर प्रदर्शन करें.सभी स्कूलों में पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड लगाने एवम् कस्तूरबा विद्यालय,केला कुसमा, बाघमारा,पूर्वी टुंडी एवम झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा, शौचालय,पानी,चाहरदिवारी की सुविधा मुहैया कराने हेतु डी एस ई को निर्देश दिया गया. बैठक में ई विद्या वाहिनी एवम् ज्ञान सेतू की टीम द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में डीसी को बारीकी से बताया गया.धनबाद जिले में एक जुलाई से ज्ञान सेतू कार्यक्रम का दूसरा फेज़ शुरू होने जा रहा है. बैठक में डी एस ई, सभी बीईईओ, स्टेट कंसल्टेंट (पिरामल फाउंडेशन) ,बी पी एम,कस्तूरबा विद्यालय एवम् झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन उपस्थित थी. डीपीआरओ ऑफिस का एलईडी वैन शहरी ने बाघमारा ब्लॉक में प्रचार किया धनबाद: डीपीआरओ ऑफिस धनबाद के एलईडी वैन शहरी के द्वारा बाघमारा ब्लॉक के फुलारीटांड हाट बाजार एवम् नवागढ़ चौक में प्राचर किया. सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं महिलाओं के नाम से एक रुपए में रजिस्ट्री,जोहार योजना,आयुष्मान भारत,सड़क सुरक्षा,पहले पढ़ाई फिर बिदाई, मुख्यमंत्री तीर्थाठन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना,आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,मुर्गी पालन, मछली पालन, सुअर पालन,बकरी पालन,मधुमक्खी पालन,कौशल विकास योजना,रानी मिस्त्री,आदिवासी कल्याण मेला,बिजली से बचने का तरीका,काला ज्वार ,हांथी पांव के उपचार,डाकिया योजना,आयुष उपचार,LPG सुरक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, नशामुक्त जागरूकता अभियान की जानकारी दी गयी. लोगों को संबंधित वीडियो को एल ई डी वैन के माध्यम से दिखाया गया. प्रचार से लोगों को प्रतिदिन अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो रहा है. इस एल ई डी वैन द्वारा लगातार सुदूर ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों के बीच योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.