Jal Shakti Abhiyan में धनबाद को देश भर में नंबर वन रैंक, झारखंड में लागू होगा धनबाद मॉडल

धनबाद:जल शक्ति अभियान में धनबाद को देश भर में नंबर वन रैंक मिला है. जल शक्ति मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में धनबाद को 91.38 स्कोर के साथ नंबर वन, 89.15 स्कोर वाला तेलांगना का महबूब नगर सेकेंड व 70.43 स्कोर के साथ उत्तर प्रदेश के काशगंज को थर्ड रैंक मिला है. Honorable DC Dhanbad while giving presentation & representing @DhanbadJsa at State Ministers' Conference in New Delhi on 26th of August 19@MoJSDoWRRDGR @cmojhr @dasraghubar @JalShaktiAbhyan @dc_dhanbad @DproDhanbad @shashi6454 pic.twitter.com/NkRkQ6eumM धनबाद पिछले माह थर्ड रैंक पर था.धनबाद ने यूपी के कासगंज और गुजरात के बनसकंठा को पीछा कर रैंक वन हासिल किया है.पिछले माह बनसकांठा को फस्ट व कासगंज को सेकेंड रैंक था. कासंगज इस काबर थर्ड रैंक व गुजरात का बनसकांठा पांचवें रैंक पर है.तेलंगाना का महबूब नगर इस बार सेकेंड रैंक पर आ गया है.बिहार का गया 69.08 स्कोर के साथ सिक्स रैंक पर आया है.टॉप-10 की लिस्ट में झारखंड से मात्र धनबाद ही शामिल है. डीसी ने दिल्ली में अनुभव साझा किया था धनबाद डीसी अमित कुमार को जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 26 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बुलाया गया था.डीसी ने कार्यक्रम में देश को बताया कि जल संरक्षण के लिए धनबाद में कौन-कौन से काम किये हैं. भविष्य में योजनायें क्या है.सीएम रघुवर दास ने भी धनबाद में जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि धनबाद मॉडल को पूरे झारखंड में लागू किया जायेगा. धनबाद ने जल शक्ति अभियान को सफल बनाने में धनबाद ने बड़ी मेहनत की थी. डीएमसी एरिया में में ही डेढ़ लाख पौधे लगाये गये हैं. जल संरक्षण को लेकर जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, तालाब जीर्णोद्धार,पानी के दुबारा उपयोग, रीचार्ज, जलछाजन, प्रखंड स्तर पर जल संरक्षण, प्रत्येक गांव स्तर पर कृषि विकास मेला, पौधारोपण अभियान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिले में किये गये कार्य अब तक 23 लाख पौधे लगाये गये. एक घंटे में रिकार्ड 1.41 लाख पौधे लगाये गये. अभियान के तहत जिले में 900 से अधिक तालाब. सभी ब्लॉक में लगभग में 15 हजार ट्रेंच कटिंग. 20 लाख पौधारोपण का टारगेट. नये अपार्टमेंट्स में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था. पुराने अपार्टमेंट्स, भवन (सरकारी-निजी), मकान में वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य. लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, ड्रम चेक डैम और जलाशयों का जीर्णोद्धार. जल संरक्षण को जनांदोलन का स्वरूप देने के कॉफी विद मुखिया कार्यक्रम. सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन. कहीं खो न जाये तालाब कार्यक्रम के तहत हर गांव के तीन-तीन तालाबों का जीर्णोद्धार. घर का पानी घर में कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सोख्ता बनाने तथा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया. जल संरक्षण को लेकर कई प्रतियोगितायें. डीसी अमित कुमार ने धनबाद को जल शक्ति अभियान में देशभर में पहला रैंक मिलने पर जिलावासियों को बधाई दीहै. डीसी ने कहा है कि जल संरक्षण की दिशा में चलाया गया जल शक्ति अभियान जन आंदोलन बनकर उभरा है. प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और यहां की जनता बधाई की पात्र है. धनबाद को इसी मुकाम पर रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. धनबाद को हरा भरा बनाने के लिए ग्रीन फंड के लिए एक रुपया दान दें.