धनबाद: Dhanbad Railway Station को पर्यावरण प्रबंधन में ISO CERTIFICATE मिला

  • झारखंड में ISO CERTIFICATE पाने वाला पहला रेलवे स्टेशन
धनबाद: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए इसीआर के धनबाद रेलवे स्टेशन द्वारा एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए ISO-14001-2015 का CERTIFICATE प्राप्त किया गया है. धनबाद रेलवे स्टेशन को एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO CERTIFICATE दिया गया है. स्टेशन कैंपस, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, रिफ्रेशमेंट एरिया समेत अन्य मामलों में स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद माहौल के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन को ISO CERTIFICATE मिला है. धनबाद रेलवे स्टेशन ISO CERTIFICATE प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला स्टेशन बन गया है.स्टेशन पर सॉलिड वेस्ट को अलग-अलग जमा करने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और ऊर्जा दक्षता में एलईडी की व्यवस्था को भी पर्यावरण प्रबंधन में जोड़ा गया है.इसके कारण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. धनबाद जंक्शन स्टेशन ए-वन कटेगरी मेंहैं. इस स्टेशन से दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है. धनबाद स्टेशन से पर डे 20 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेवल करते हैं.