धनबाद: बीसीसीएल में रेंट पर चल रही प्राइवेट वैकिल ऑनरों ने किया चक्का जाम,कोयला भवन पर प्रदर्शन

धनबाद: कोयलांचल वाहन ऑनर एशोसिएशन के बैनर तले बीसीसीएल में रेंट पर अपनी वैकिल चला रहे ऑनर व ड्राइवरों ने चक्का जाम कर सोमवार को कोयला भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया. वाहन मालिक एसओआर को 5 वर्ष के लिये नवीकरण करने,पुराने वाहनों का एक्सटेंशन करने की मांग कर रहे है. चक्का जाम के कारण सुबह से ही बीसीसीएल में एरिया 1 से लेकर 12 तक ओर वाशरी डिवीजन की गाड़ियों के पहिये थम गये. चक्का काम के कारण बीसीसीएल को नुकसान उठाना पड़ा है. वाहन बंद रहने से कोल अफसर परेशान रहे. प्रदर्शन के दौरान बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के सामने प्राइवेट वैकिलों की भीड़ लगी थी. लगभग 450 वाहन के साथ ड्राइवर व 250 वाहन मालिक कोयला भवन में प्रदर्शन में शामिल थे. एशोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का विजन सबका साथ सबका विकास का बीसीसीएल अधिकारी धज्जियां उड़ा रही है. बीसीसीएल अगर किराये में चल रही प्राइवेट वैकिलों को हटा देती है तो प्रत्यक्ष रुप से पांच हजार व अप्रत्यक्ष रुप से 25 हज़ार लोग बेरोजगार हो जायेंगे. सभी लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. अगर कंपनी मांगो को पूरा नही करती है,तो पूरे बीसीसीएल का कोयला परिवहन कार्य को ठप कर दिया जायेगा.