धनबाद: पुलिस ने कुसुंडा फायरिंग मामले का खुलासा किया, पांच आरोपी दो पिस्टल व गोली के साथ अरेस्ट

धनबाद:धनबाद पुलिस ने केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुंडा में शनिवार की रात आपसी रंजिश में हुई फायरिंग का खुलासा कर ली है. इस फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग में शामिल पांचों आरोपियों को दबोच ली है. पकड़े युवकों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल 6 खोखा, दो जिंदा गोली, 3 मोबाइल और एक टोपी में लगाने वाला लाइट बरामद की है. पुलिस ने आरोपी राजा खान, ढुलू मियां,मो रियाज , घुटनु पासी और मोहम्मद लाडला को पकड़ी है. सभी कुसुंडा के रहने वाले हैं. एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि रुरल एसपी अमन कुमार के लीडरशीप में बनायी गयी स्पेशल टीम में डीएसपी मुकेश कुमार, केंदुआ पुलिस इंस्पेक्टर अवनीश इंदवार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर समेत टेक्नीकल सेल से जुड़े पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को दबोच ली है.कोयले की चोरी को लेकर उन लोगों में पहले आपसी झड़प हुई थी.इसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. उल्लेखनीय है कि केन्दुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के के गोधर सब स्टेशन के पीछे सुनसान जगह पर शनिवार देर रात एक पुराना जर्जर मकान की गयी फायरिंग में खरिकाबाद के तीन किशोरों को लगी थी. फायरिंग में रवि भुइयां (17 वर्ष) को सिर में गोली लगी थी. पीएमसीएच लते समय रात को ही उसकी मौत हो गयी. रितेश रवानी को गर्दन तथा छाती में दो गोली लगी है. रीतेश का दुर्गापुर मिशन में इलाज चल रहा है. किशोर रंजीत भुइयां पीएमसीएच में इलाजरत है. रंजीत की गर्दन को गोली छेदते हुए निकल गई.