धनबाद: पुलिस ने जमीन कारोबारी समीर मंडल मर्डर केस में बीएचपी लीडर समेत कई लोगों को कस्टडी में लिया, सरायढेला पुलिस स्टेशन में घंटो पूछताछ

धनबाद: सरायढेला पुलिस ने जमीन कारोबारी समीर मंडल मर्डर केस में बीएचपी लीडर पंकज तिवारी, मुखिया खेमनारायण सिंह, विकास सिंह, मुकेश कुमार, संजय जयसवाल समेत अन्य को कस्टडी में ली है. पुलिस इन लोगों से सरायढेला पुलिस स्टेशन में घंटो पूछताछ की है. पीड़ित परजिनों व व्यवसायिक पार्टनर से मिली जानकारी पुलिस को उलझा दी है. पुलिस एफआइआर की गयी आवेदन के आलोक में भी किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. एसएसपी किशोर कौशल खुद मामले की मोनेटरिंग कर रहे हैं. सरायढेला व झरिया पुलिस झरिया राजबाड़ी से बीएचपी लीडर पंकज तिवारी को उठा ली. पंकज को सरायढेला पुलिस स्टेशन में रखकर पूछताछ की जा रही है.पुलिस समीर मंडल मर्डर केस के खुलासे के लिए सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. दर्जन भर से अधिक लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. संदेह के आधार पर ए्फआइआर में एक्जुज्ड ने लोगों ने अपनी बचाव में पोलिटिकल पैरवी शुरु कर दी है. पुलिस को केस में बरगलाने की कोशिस की जा रही है. पुलिस जमीन विवाद में समीर मंडल के खिलाफ दर्ज केस से जुड़े लोगों के अलावा समीर व उसके पार्टनर द्वारा दर्ज करायी गयी केस से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले की तह तक जाए. पुलिस मामले में टेक्नीकल अनुसंधान पर जोर दे रही है. समीर से नाराज व कारोबार में विरोधी लोगों का तबका केस में उसके पार्टनर अजय पासवान को फंसाने की कोशिश में हैं. अजय पासवान को खेमनारान के साथ जोड़कर संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस सभी सबूत एकत्र करने में लगी है. समीर ने अपने खिलाफ जमीन विवाद में केस दर्ज कराने वाले खेम नारायण सिंह समेत अन्य से जान को खतरा बताया था. समीर की ओर से दर्ज केस में खेमनारायण सिंह को जेल जानी पड़ी थी. समीर विवाद होने पर कई लोगों को खिलाफ वह ऐसा कंपलेन किया था. समीर विवाद के कारण कंपलेन करने के बाद मामले में नहीं पड़ता था. पुलिस जांच में रहात मिल जाने पर वह पुरानी विवाद को भूल जाता था. समीर को कभी अंदेशा नहीं था कि उसकी मर्डर कर दी जायेगी. वह हमेशा कार में अकेला चलता था. रजिस्ट्री ऑफिस के सामने व होटल रत्न बिहार के सामने कार खड़ी कर पान दुकान पर घंटो खड़ा रहता था. मर्डर केस के खुलासे के लिए एसआइटी गठित एसएसपी किशोर कौशल ने मर्डर केस के खुलासे के लिए रुरल एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. एसआइटी में डीएसपी मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, सरायढेला पुलिस स्टेशन इंचार्ज कन्हाई राम, धनबाद इंस्पेक्टर नवीन राय व टेक्नीकल सेल के इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी को शामिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि समीर को कर्मिक नगर में मंगलवार की सरेशाम गोलियों से भून दिया गया था. समीर के भाई संतोष मंडल ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में मुकेश,काशीटांड़ के पूर्व मुखिया खेम नारायण सिंह, संजय जायसवाल, पंकज प्रसून तिवारी व विकास सिंह के खिलाफ संदेह जताते हुए कंपलेन की है. कार्मिक नगर में पांच कट्ठा खरदीने के कारण हाल में विवाद की बात कही जा रही है.