धनबाद: सरायढेला में पुलिस ने वाहन चेकिंग में 84 किलो गांजा जब्त किया, दो अरेस्ट, सेंट्रो कार जब्त

धनबाद: धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया में गोल बिल्डिंग के सामने वाहन चेकिंग के दौरान 84.422 किलो गांजा जब्त की है. गांजा की बाजार कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है. पुलिस ने गांजा के साथ दो लोगों को सोनू कुमार सिंह (सरायकेला खरसांवा) और उमाशंकर कुमार दास (गिरिडीह) को अरेस्ट कर एक सेंट्रो कार भी जब्त की है. रूरल एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी.मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार व सरायढेला पुलिस स्टेशन के ओसी निरंजन तिवारी भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि धनबाद में गांजा की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने गोल बिल्डिंग, कोलाकुसमा के पास वाहन चेकिंग शुरू की. पुलिस को देख गोविंदपुर की तरफ से आ रही सिल्वर रंग की सेंट्रो कार बैक कर भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया. पुलिस ने कार के अंदर से 84. 42 किलो गांजा बरामद की. पकड़ये गये लोगों से पूछताछ में कोयलांचल में गांजा तस्करी गैंग की जानकारी मिली है. पुलिस गैंग में शामिल लोगों को भी पकड़ेगी.