धनबादः आतंकियों से इलू-इलू करती है राहुल बाबा एंड कंपनी: अमित शाह

  • हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला जायेगा
  • पीएम 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं, पांच साल में छुट्टी नहीं ली
  • राहुल छुट्टी मनाने विदेश चले जाते,किसी को मामूल नहीं होता, उनकी मां ढूंढती रहती है
  • मोदी को पीएम बनाइए, हम कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे
धनबाद: बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह ने कहा है कि एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया था, एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी गठबंधन में. राहुल बाबा और कंपनी आतंकियों से ईलू-ईलू करती है. हम नहीं कर सकते. हमारी नीति स्पष्ट है, वहां से गोली आयेगी तो यहां से गोला जायेगा. अमित साह बुधवार को करकेंद नेहरू पार्क में बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह,मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी,अमर कुमार बाउरी, सुदेश महतो, राज सिन्हा, झरिया एमएलए संजीव की वाइफ रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अमलेश सिंह, संजय झा, मुकेश पांडेय समेत अन्य मौजूद थे. अमित शाह ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और गठबंधन की सरकार थी. इस दौरान पाकिस्तान हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. हमें अपमानित करने का काम करते थे. मौनी बाबा चुप रहते थे. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. कुछ महीनों पहले पुलवामा में 40 जवान शहीद हो गये. पूरे देश में निराशा, गुस्सा था. पाकिस्तान ने उधर से सीमा पर सैनिक और तोपें बिछा दी.वायुसेना के जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एयर स्टाइक कर आतंकवादियों पर बम गिराया.पहले दुनिया में दो ही देश एक अमेरिका और दूसरा इजराइल थे जो अपने अपमान के बदला का खून से लेते थे. मोदी ने तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप पशुपतिनाथ सिंह को एक बार फिर सांसद बनाकर देश में एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये. हम कश्मीर में से धारा 370 हटा देंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पांच साल से प्रधानमंत्री के रूप में 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है. जैसे ही पारा चढ़ता है राहुल गांधी छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं.राहुल कहां जाते हैं किसी को मालूम नहीं होता कहां है और क्या कर रहे है. राहुल की मां भी खोजती रहती है कि बेटा कहा चला गया. बीजेपी प्रसिडेंट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सिंदरी में खाद कारखाना का निर्माण हो रहा है,आइएसएम को आइआइटी का दर्जा मिला. हमारी सरकार ने विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण किया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहले गरीब परिवार के लोग गंभीर बीमारी की स्थित में इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे. अब आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त में इलाज करा रहे हैं. मोदी जी ने पांच साल के अंदर मोदी ने 7 करोड़ गरीब माताओं के घर में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. आठ करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं और बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए पूरी मदद की है. दस साल के यूपीए कार्यकाल में झारखंड को 55, 253 करोड़ रुपये विकास के लिए मिले थे. मोदी के पांच साल के कार्यकाल में 3 लाख 7 हजार 523 करोड़ मिले हैं. मोदी सरकार ने झारखंड के लिए काफी काम किये हैं. 22 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि, देवघर में एम्स की स्थापना, जमशेदपुर, देवघर, दुमका, बोकारो में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. रांची में कैंसर अस्पताल की शुरुआत हुई है. पतरातू में 4000 मेगावाट का बिजली प्लांट की शुरुआत की गयी है. हजारीबाग, दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की है. किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा देने का काम किया है.