धनबाद: पहला कदम में अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित

धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में गुरुवार को एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया.एसएसपी किशोर कौशल इस कैम्प के चीफ गेस्ट थे.एसएसपी किशोर कौशल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया. कैम्प का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करने के साथ साथ यह जानकारी भी देना था की तीन अगस्त शनिवार को पहला कदम स्कूल में कैम्प लगाया जायेगा जिसमे दिव्यांगजनो को कृत्रिम पैर, हाथ, हियरिंग एड मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक इत्यादि निःशुल्क प्रदान किया जायेगा. दिव्यांगजन को उक्त में से किसी भी चीज की जरूरत हो वे जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल मे आकर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले. दिव्यांग बच्चो ने आज कैंप में एसएसपी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया.एसएसपी ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने कहा की उन्होंने इस तरह की स्कूल को पहली बार देखा है. पहला कदम स्कूल से धनबाद डिस्ट्रिक्ट के सभी दिव्यांग बच्चों का उद्धार सम्भव है.उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया की वे पहला कदम संस्था से जुड़कर दिव्यांग बच्चों के विकास मे सहयोग करे. आज के जागरूकता कैंप मे बहुत से अभिभावकों ने भाग लिया. एसएसपी द्वारा सभी बच्चों कोचॉकलेट दिया गया.एसएसपी ने दिव्यांग बच्चों का हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया.