धनबाद: रेलवे स्टेशन के कचरे से जैविक खाद बनेगा

कचरे के निष्पादन के लिए एडीआरएम को नामित किया गया है। उनके स्तर पर नगर निगम से समन्वय बनाकर कचरे का सही ढंग से उचित स्थान पर निष्पादन कराया जाएगा। धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन और उसके आसपास अब कचरा से गंदगी नहीं फैलेगा. धनबाद में भी राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर खाद संयंत्र मशीन लगेगी.मशीन से धनबाद रेलवे स्टेशन के जैविक कचरा को खाद के रूप में तैयार किया जा सकेगा. रेल परिसर में अवैध रूप से जमा के ढेर के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए बाउंड्रीवाल कराया जा रहा है. स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने के लिए पहल की गयी है. धनबाद समेत 52 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर संयंत्र लगाने की भी तैयारी चल रही. एडीआरएम को कचरे के डिस्पोजल कराने के लिए नॉमिनेट किया गया है. एडीआरएम के लेवल से डीएमसी से कोआर्डिनेशन बनाकर कचरे का सही ढंग से उचित स्थान पर डिस्पोजल कराया जायेगा. जाएगा। पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेलवे अपनी वेबसाइट पर भी दर्शायेगी.