धनबाद: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली शपथ

  • "हम में है दम, तंबाकू को ना कहें हम"
धनबाद: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली.इस अवसर पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार दुबे ने सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि लोगों को धुम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करना चाहिए. यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लोगों को धूम्रपान अथवा किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन करने वालों को उसे छुड़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर सभी ने मिलकर धूम्रपान वह अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली.साथ ही परिजनों एवं अपने परिचितों को भी धूम्रपान तथा तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने, अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने तथा सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली.कार्यक्रम के समापन पर सभी ने हस्ताक्षर करके भी शपथ को दोहराया. परिवहन कार्यालय में DTO ने तंबाकू निषेध शपथ दिलाया तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आज धनबाद परिवहन कार्यालय में डीटीओ ओमप्रकाश यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को तंबाकू निषेध शपथ दिलाया. सभी ने शपथ लिया कि मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं आज से कभी धूम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादन का सहयोग नहीं करूंगा.साथ ही मैं यह कोशिश करूंगा कि मैं पैसिव स्मोकिंग अथवा परोक्ष धूम्रपान से भी दूर रहूंगा क्योंकि यह मेरे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.पूरी कोशिश करूंगा कि वैसे लोगों जो धूम्रपान अथवा किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादन के आदी हैं उन्हें इस लत को छुड़ाने के लिए प्रेरित करूंगा एवं उनके इस कोशिश में उन्हें अपना पूर्ण सहयोग दूंगा. मौके पर डीटीओ ओमप्रकाश यादव,विवेक कश्यप, नरेश प्रसाद, कमलेश कुमार, शिवाजी बागची, संजीव साहू ,अखिलेश कुमार, दीपक पांडे, आलोक कुमार, रोशन कुमार, आनंद कुमार, श्याम भट्टाचार्य, नरेश राय आदि मौजूद थे.