धनबाद:गोली चलाने वाले गुंडा से समझौता नही:ढुल्लू, सिजुआ जीएम से रैयतों को लेकर वार्ता

धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि बीसीसीएल मैनेजमेंट व पुलिस रैयत के साथ ना इंसाफी न करे,उचित कार्यवाई करे नही तो सिजुआ क्षेत्र का होगा चक्का जाम होगा.गोली चलाने वाले आरोपी खुले आम घूम रहा है और तीन दिन से बीसीसीएल का चक्का जाम करके रखा है,कानून को कोई हाथ मे लेने का हक किसी को नही बीसीसीएल का जमीन है तो काम करे,अगर जमीन रैयत का है हो हाथ जोड़कर ही काम करे.ढुल्लू ने कहा है कि 10-20 महिलाओं पर केस करके डराने से काम नहीं चलेगा. तेतुलमारी कोल डंप पर पिछले दिनों फायरिंग व विवाद को लेकर बीसीसीएल सिजुआ जीएम के साथ ढुल्लू ने वार्ता में यह बाते कही. ढुल्लू ने कहा कि किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी नही होने देंगे,गलत करने वाले पर पुलिस कार्रवाई करें. मान संम्मान के साथ समझौता नही करेंगे. मारपीट व गोलाबारी करने वालों को पुलिस 48 घंटा में अरेस्ट करे. सात दिनों में रैयत को नियोजन मुआवजा नही मिला तो चक्का जाम करेंगे. गोली बारूद का इतिहास नही चलेगा,गोली बम चलकर रैयत को चुनौती दिया जा रहा है. ढुल्लू ने कहा कि जलेश्वर महतो हमेशा माफिया को संरक्षण देने के लिये काम किया,किसी को हक़ अधिकार नही दिला सकता. सिजुआ जीएम ने रैयत को रोजगार देने पर सहमति जताई है.बंदी करने वाले को पुलिस 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजे. जीएम पी चंद्रा के साथ वार्ता में एमएलए ढुल्लू महतो, बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार,पप्पू सिंह,प्रकाश नोनिया,संतोष गोश्वामी,सुरेश चौधरी,मो इसराफिल उर्फ लाला, मो महबूब,कृष्णा निषाद,हरेन्द्र चौहान,रवि महतो,सहित अन्य लोग मौजूद थे.