DHANBAD NEWS: बच्चा चोर के शक में युवक की पिटाई,कार का शीशा तोड़ डेढ लाख उड़ाया,जेल में संजीव बीमार,जेडीयू प्रसिडेंट बने पिंटू,मूक बधिर बच्चे ने बच्चा चोरों को पहचाना, डीसी का जनता दरबार,डस्टबीन बंटा, बीसीसीएल में वैकिल ऑनरों का आंदोलन स्थगित,पर्युषण पर्व प्रारंभ, बीएसएस महिला कॉलेज में कैंपस

बैंक मोड़ डायमंड क्रॉसिंग में बच्चा चोर की शक में युवक की पिटाई, पुलिस ने बचाया, कराया इलाज धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के डायमंड क्रॉसिंग के मंगलवार को पास बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पांडरपाला निवासी अजय कुमार नामक एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाकर नर्सिंग होम ले जाकर इलाज करवायी. पुलिस मौके पर पहुंच बड़ी घटना को रोकने में सफल रही. अगर पुलिस के पहुंचने में जरा सी देर होती तो पिटाई से युवक की जान भी जा सकती थी. बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के ्फसर इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का कहना है कि गलतफहमी में अजय की पिटाई हो गयी. पुलिस उसका इलाज करा घर भेज दी है. पांडरपाला निवासी अजय कुमार नामक युवक डायमंड क्रासिंग के पास खड़ा था. प्राइवेट स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने घर जा रहे थे. अजय भी बच्चों के पीछे-पीछे चलने लगा. अजय के बाल लंबे थे और वह अजीब हरकत कर रहा था. स्कूल से बच्चों को लेने आये अभिभावकों को लगा कि वह बच्चा चुराने का प्रयास कर रहा है. लोगों ने उससे पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया.अजीब हरकत करने लगा. लोगों ने बच्चा चोर समझ उसकी जमकर पिटाई कर दी.काफी भीड़ जुट गयी.सूचना पाकर बैंक मोड़ पुलिस भी पहुंची और भीड़ से युवक को छुड़ाया. लोगों का कहना था कि युवक बच्चा चोरी करने के फिराक में था. कैंसर से पत्नी की हुई मौत, हॉस्पीटल में खड़ी कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये टपाया धनबाद: कैंसर से जूझ रही पत्नी की मौत हुई व हॉस्पीटल कैंपस में खड़ी कार का शीशा तोड़कर क्रिमिनलों ने डेढ लाख रुपये टपा लिये. यह हादसा बिल्डर मुकेश लाल यादव के साथ मंगलवार को हुआ. भूली आजाद नगर निवासी जगन्नाथपुरम के मालिक मुकेश यादव कैंसर से जुझ रही अपनी पत्नी रूबी को देखने के लिए बरटांड स्थित जालान मेमोरियल हॉस्पीटल पहुंचे थे.हॉस्पीटल के अंदर पत्नी की मौत हुई व क्रिमिनल बाहर खड़ी उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये ले उड़े. मुकेश ने रविवार को कैंसर पीड़ित अपनी पत्नी को इलाज के लिए जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया था. रूबी का मंगलवार को 12 बजे हॉस्पीटल में निधन हो गया. मुकेश हॉस्पीटल कैंपस में अपनी गाड़ी खड़ी कर अंदर पत्नी के पार्थिव शरीर के पास थे. क्रिमिनलों ने बाहर खड़ी उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये. मुकेश जब हॉस्पीटल का बिल पेमेंट करने के लिए गाड़ी से पये लेने पहुंचे तो शीशा टूटा हुआ था. रुपयों से भरा बैग गायब था. मुकेश ने पुलिस को सूचना दी. घनबाद पुलिस स्टेशन इंचार्ज नवीन कुमार राय पुलिस बल के जालान हस्पीटल पहुंचे व छानबीन की.पुलिस ने हॉस्पीटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाला.सीसीटीवी फुटेज में में गाड़ी का शीशा तोड़ रुपयों से भरा बैग निकालते दो क्रिमिनल दिख रहे हैं. दो क्रिमिनल गाड़ी के पास खड़ी होकर रैकी करते दिख रहे हैं. जेल में एमएलए संजीव बीमार, नहीं हो सकी मुलाकाती धनबाद: जेल में बंद संजीव सिंह बीमार चल रहे हैं. आज दूसरे मंगलवार को भी उनकी किसी से मुलाकात नहीं हो सकी. मुलकाती का दिन होने के का्रण बड़ी संख्या में लोग व उनके समर्तत मिलने जेल गेट पहुंचे थे. बताया गया कि विधायक जी वार्ड से नहीं निकले हैं. वह बीमार चल रहे हैं.मिलने गये लोग जेल गेट से वापस लौट गये. संजीव को सीने में दर्द समेत अन्य प्रोबलम के बाद पीएमसीएच लाया गया था. पीएमसीएच के डॉक्टरों ने संजीव को फिट कर दिया है लेकिन वह बीमार चल रहे हैं. बगैर दवा के नींद नहीं आ रही है. पहले की तरह सीना में दर्द हो रही है. कमजोरी है और चलने में भी परेशानी होती है. मूक बधिर बच्चे ने किडनी चोर गिरोह के दो मेंबरों की पहचान की धनबाद:आरपीएफ द्वारा पकड़े गये बच्चा चोरी कर किडनी निकालने वाले गैंग से सरायढेला से तीन दिन पूर्व मूक-बधिर मोनू के किडनैंपिंग का लिंक जुड़ गया है. अखबारों में मंगलवार को बच्चा चोर गैंग के चार मेंबरों की फोटो छपने के बाद मोनू ने दो की पहचान की.मोनू ने इशारे ही इशारे में बताया कि दोनों ने ही उसका किडनैप किया था. एसआरपी दीप सिन्हा ने मोनू और उसके परिजनों को बुलाकर पूरे मामले की जांच की. उल्लेखनीय है कि नौ साल का मोनू 31 अगस्त को लगभग 11 बजे सेंट्रल हॉस्पीटल के पीछे अपने घर के सामने खेल रहा था. मोनू को वहीं से किडनैप कर लिया गया. बाद में मोनू किडनैपर के चंगुल से भाग निकला. आरपीएफ ने ट्रेन से सोमवार को बच्चा चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग के चार क्रिमिनलों को पकड़ा है. अखबारों में मंगलवार को यह खबर व फोटो छपी है. मोन ने अखबार में छपी फोटो से दो बच्चा चोरों की पहचान की. मोनू के पिता सुरेश भगत ने बताया, चार में दो चोरों को उसके बेटे ने पहचान की है.मोनू ने दो की फोटो पर अंगुली रख इशारे ही इशारे में किडनैप करने वाला बताया है. मेयर ने वार्ड 32 में डस्टबिन का वितरण किया धनबाद: मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के उद्देश्य से मंगलवार को वार्ड संख्या 32 के गुजराती मोहल्ला में डस्टबिन का वितरण किया.गुजराती मोहल्ला के घरों में स्वयं अपने हाथ से ब्लू एवं ग्रीन डस्टबिन का वितरण किया. लगभग 300 घरों में डस्टबिन वितरित किये गये.मेयर ने डस्टबिन देते समय घर के सदस्यों से कहा कि गीला कचरे को ग्रीन डस्टबिन में एवं सूखे कचरे को ब्लू डस्टबिन में जमा करना है. प्रत्येक दिन नगर निगम के कर्मचारी डस्टबिन से कचरे को लेकर जायेंगे.मेयर ने कहा कि घर से ही स्वच्छता की शुरुआत होती है. जब हर घर स्वच्छ रहेगा तब धनबाद शहर भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा.मेयर के साथ वार्ड 32 के पार्षद राकेश राम, सिटी मैनेजर विजय कुमार, स्वच्छता निरीक्षक रमेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल कुमार, डी.आइ.एम.एस.डब्ल्यु. के परशुराम कुमार व गुजराती मोहल्ले के नागरिक उपस्थित थे. जनता दरबार में कई लोगों ने डीसी को अपनी फरियाद सुनायी धनबाद:डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी. डीसी के समक्ष कई लोगों ने अपनी फरियाद रखी. डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष के बाहर आकर स्वागत कक्ष में ही फरियादी के आवेदन स्वीकार किये. प्रत्येक आवेदन को पढ़ने के बाद डीसी ने उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया.टेलिफोन एक्सचेंज रोड की हेमलता परमार ने अपने मकान से संबंधित शिकायत, बिराजपुर के गंगा प्रसाद रजक ने जमीन से संबंधित, जोलहाडीह के मणीराम, इब्राहिम अंसारी, अब्दुल सदिक, सादिक अंसारी ने पीएम आवास, जीतपुर के सादिक अंसारी ने पेंशन, कलियासोल के गौतम जोगी ने जमीन, कतरास के मो जावेद और कुमादाहा की रोहिनी देवी ने राशन कार्ड, तुलसी महतो, कालीचरण महतो, धनंजय महतो, संजय कुमार, इंद्रनारायण महतो ने ओबीसी सर्वेक्षण में नाम नहीं होने, बलियापुर की सरियन कडुआर ने ओबीसी से संबंधित, पाथरडीह के मिथिलेश कुमार पांडेय ने रयैत भूमि के संबंध में तथा पूनम देवी ने सीएनटी परमिशन से संबंधित आवेदन डीसी को दिया. धनबाद जिला जेडीयू के प्रसिडेंट बने पिंटू सिंह धनबाद: पिंटू कुमार सिंह को सर्वसम्मति से धनबाद जिला जेडीयू का जिलाध्यक्ष चुना गया है. धनबाद सर्किट हाउस में मंगलवार को जेडीयू के चुनाव पर्यवेक्षक सह प्रदेश महासचिव भगवान सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद राय की उपस्थिति चुनाव हुआ.पिंटू ने जिलाध्यक्ष चुने जाने पर बिहार के सीएम सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार व सलखान मुर्मू के प्रति आभार जताया है. जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्युषण पर्व प्रारंभ धनबाद: जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्युषण पर्व जिसे दशलक्षण धर्म के नाम से भी जाना जाता है इसकी शुरुआत मंगलवार को प्रातः धैया जैन मंदिर में कलशाभिषेक के साथ प्रारम्भ हो गयी. यह पर्व संयम और आत्मशुद्धि का संदेश देता है. कहा जाता है जो भी मनुष्य इन दशधर्मो का पालन अपने जीवन में करता है उसका वर्तमान जीवन सुखमय बीतता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.आज प्रातः 7 बजे महाजलाअभिषेक हुआ, इसके बाद सभी पुरुष महिला सामूहिक पूजा किये.संध्या 7.30 बजे भगवान की महाआरती की गयी और उसके बाद जयपुर सांगानेर से आये पंडित जी का प्रवचन हुआ और अंत में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.यह कार्यक्रम 12 सितंबर तक चलेगा.मुख्य धर्मावलंबी जो इन धार्मिक कार्यक्रमो में भाग ले रहे है उनमे विजय गोधा ,मनीष शाह ,प्रमोद जैन,मनीष झांझरी, अमित जैन ,मुकेश गंगवाल ,सुशील बाकलीवाल, संजय गोधा,भारती जैन ,रिद्धि गोधा,सत्यभामा जैन, कुसुम जैन. बीसीसीएल मैनेजमेंट के साथ सफल वार्ता, प्राइवेंट वैकिल ऑनरों का आंदोलन स्थगित धनबाद:कोयलांचल वाहन ऑनर एसोशिएसन के बैनर तले बीसीसीएल के प्राइवेट वैकिल मालिकों का चल रहा चक्का जाम आंदोलन मंगलवार को कोयला भवन में मैनेजमेंट के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया.वाहन मालिक पुराने वाहनों का दो वर्ष का एक्सटेंशन ओर एसओआर को 5 वर्ष का रिनुअल कराने की मांग पर अड़े थे.चक्का जाम रहने से एरिया एक से लेकर 12 तथा वाशरी डिवीजन की सभी वाहनों का परिचलन ठप्प हो गया था. वाहनों की स्ट्राइक के कारण कोल अफसर से लेकर पुलिस प्रशासन-इमरजेंसी सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था. एसोसिएशन की सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह हुई वार्ता सफल रहा.वार्ता के बाद वाहन ऑनरों ने सभी जगहों पर परिचालन शुरु कर दिया है. वार्ता में डीपी आरएस महापात्रा,डीटी(पीपी), महाप्रबंधक(प्रशासन) एसएन सिन्हा, सुरेंद्र भूषण के अलावा एसोशिएसन के पदाधिकारी मौजूद थे. एसोसिशन के अध्यक्ष अजय शंकर दुबे का कहना है कि मैनजमेंट ने मांगो पर पहल करने का आश्वासन दिया है.पुरानी गाड़िया को दो वर्ष का एक्सटेंशन के साथ ही फिलहाल निकाले गये एसओआर को रोक दिया गया है. बीएसएस महिला कॉलेज में छह व सात को कैंपस प्लेसमेंट धनबाद:बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद में छह व सात सितम्बर को कर्तव्या- द करियर अस्सिटर ने रिक्रूटमेंट पार्टनर रेशियन कन्सलटिंग ओ०पी०सि० प्रा० लि० के साथ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है. कॉलेज से ग्रेजुएशन में पास सभी स्टूडेंट प्लेसमेंट में भाग ले सकती है. तीन पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. सेल्स ऐग्जीक्यूटीभ, टेलीकॉलिंग ऐग्जीक्यूटिव व मार्केटिंग ऐग्जीक्यूटिव धनबाद, बोकारो, रांची, गया, आसनसोल और दुर्गापूर के लिए बच्चों का इंटरव्यू लिया जायेगा. सलेक्ट स्टूडेंटों की आय 1.20LPA से 1.80LPA के बीच होगी. इंटरव्यू में स्टूडेंटों को तीन रिज्युम व एजुकेशनल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा. एडमिशन के लिए कॉलेज से संपर्क करें, लास्ट डेट पांच सितम्बर है जो कि निःशुल्क होगा. दो दिवसीय राइफल शूटिंग चैंपियनशीप का समापन धनबाद: सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में कीड़ा भारती के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय राइफल शूटिंग चैंपियनशीप का मंगलवार को समापन हो गया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत अधिकारी श्री ललन कुमार, कौशल उपस्थित थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद जिला कीड़ा भारती के सचिव श्री सुभाष कुमार दास मौजूद थे। दो दिवसीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक सह निर्णायक सत्यम कुमार राय जी थे चैंपियनशीप के रिजल्ट जूनियर मेन पेप साइट- विजेता अंकित कुमार उपविजेता कुणाल बरनवाल, यूथ मेन पेपसाइट विजेता प्रियांशु कुमार उपविजेता आशुतोष कुमार, मिनी मैन पेपसाइट विजेता मयंक कुमार, सीनियर मैन पेप साइट दुर्गेश कुमार उपविजेता अंकित कुमार, जूनियर मेन ओपन साइट विजेता कुणाल बरनवाल, सीनियर मेन ओपन साइट विजेता प्रेम कुमार बाउरी उपविजेता रवीश बरनवाल तृतीय स्थान दुर्गेश कुमार प्रसाद, सीनियर वूमेन पेपसाइट प्रिया कुमारी उपविजेता तोहफा रानी तृतीय स्थान मोनिका, मिनी बॉयज राइफल विजेता अभय शंकर उपविजेता शिवम कुमार तृतीय स्थान कैफ अंसारी, मिनी गर्ल्स राइफल सलोनी मिश्रा, सब जूनियर बॉयज राइफल विजेता विकास कुमार वर्मा उपविजेता अभिषेक आनंद झा तृतीय स्थान अक्षित सिंह, सब जूनियर गर्ल्स राइफल विजेता पूजा कुमारी उपविजेता महक, जूनियर बॉयज राइफल विजेता सारी टेकरिवाल उपविजेता अभिजीत कुमार, वेटरन ओपन साइट मेन राइफल विजेता उमेश पांडे उपविजेता बी पी सिंह तृतीय स्थान मानस घोषाल, वेटरन ओपन साइट वूमेन राइफल विजेता झुंपा सिंह उपविजेता विद्या सिंह, वेटरन पेपसाइट वूमेन विजेता प्रियंका सिंह उपविजेता आरती श्रीवास्तव दिव्या , ओपन साइट मैन विजेता समीर उपविजेता शिवांगी, ओवरऑल चैंपियन शूटर प्रियांशु कुमार,