Dhanbad news:अभिषेक सिंह की स्कर्पियों से दो लाख जब्त, 3.64 लाख जब्त, रागिनी का जनसंपर्क, पूर्णिमा ने मांगे वोट

कांग्रेस कैंडिडेट पूर्णिमा सिंह के देवर अभिषेक सिंह की स्कार्पियो से दो लाख  जब्त
  • वाहन जांच में एफएसटी टू टीम ने लोदना मोड़ पर पकड़ी राशि
धनबाद: झरिया विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्कार्पियो से रविवार को दो लाख रुपये जब्त किये गये. वाहन जांच के दौरान एफएसटी टू टीम ने कांग्रेस नेता के वाहन से पैसे बरामद किये. झरिया पुलिस ने बताया कि शाम करीब चार बजे दंडाधिकारी श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रखा था. इसी दौरान अभिषेक सिंह के वाहनों का काफिला पहुंचा. स्कार्पियो (जेएच 10 बीइ 0045) की डिक्की से पांच-पांच सौ रुपये के दो लाख रुपये मूल्य के नोट मिले. यहां से श्री सिंह को स्कॉर्पियो समेत झरिया थाना ले आया गया. जानकारी जिला निर्वाचन कोषांग को दी गयी. वहां से निर्देश मिलने पर पैसा धनबाद भेज दिया गया. जब्ती सूची पर अभिषेक सिंह से हस्ताक्षर करा उसकी एक प्रतिलिपि पुलिस ने दे दी. पुअनि प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि जब्त पैसा स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया है. जानकारी मिलने पर झरिया थाना में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक पहुंच गये. कार्रवाई करने वाली टीम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आर पी वर्मा व झरिया थाना के पुअनि प्रभात रंजन पांडेय शामिल थे. झरिया सीओ राजेश कुमार का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लगने के चलते अभिषेक सिंह के वाहन से दो लाख रुपये जब्त किया गया है. श्री सिंह ने पर्याप्त प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है. जब्त पैसा जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया गया है.अभिषेक सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप का बकाया पैसा झरिया स्थित कार्यालय में मिला था. रविवार होने के कारण बैंक बंद था, इसलिए पैसा जमा नहीं किया जा सका. जांच टीम ने पैसे के बारे में मुझसे कोई जानकारी नहीं मांगी. झरिया में वाहन चेकिंग में तीन लाख 62 हजार कैश जब्त धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर रविरात की रात डेढ़ बजे चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख 62 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये गये हैं. तीन मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर एवं एसआइ अरविंद कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद कैश को जब्त कर लिया है. वाहन व कैश को झरिया पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि दीपक शंकर शराब ठेकेदार और पेट्रोल पंप का संचालक है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. झरिया के आम आदमी का प्यार व आशीर्वाद ही मेरी जीत: रागिनी सिंह धनबाद: झरिया की बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह बस्ताकोला, जीतपुर, जेलगोरा, बनियाहीर समेत अन्य जगहों में जनसंपर्क अभियान कर व नुक्कड़ सभा कर लोगों से वोट देने की अपील की. रागिनी सिंह ने कहा कि आम जनता का प्यार व आशीर्वाद ही मेरी जीत है. जब तक जीवित रहूंगी, आम जनता के बीच रहूंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अन्य कैंडिडेड भले ही जनता का दुख दर्द नहीं समझे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी. चुनाव के बाद भी आप लोगों के बीच ही रहूंगी. मुझे एक बार सेवा का मौका दें. जीत के बाद समस्याओं का निदान करंगी. मौके पर अनिल सिंह, कुंदन यादव, राकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, तरुण राय, केतन बेलदार, संजय रवानी, रिंकू शर्मा, अजय निषाद, शोभा देवी, रामदेव शर्मा, पवन सिंह, अक्षय लाल यादव, अनिल नोनिया, शकील राणा, बिरजू भुइयां, विशाल कुमार, प्रदीप सोनकर, रूपेश गुप्ता, बंटी पासवान, विकास भुइयां, अमित पासवान, रंजीत सिंह , श्याम बिहारी सोनकर, प्रहलाद दुबे समेत अन्य उपस्थित थे. रागनी सिंह ने रविवार को झरिया विधान सभा क्षेत्र के नोनिकडीह, आरके सिंह कॉलोनी व झारखंड बाबा मंदिर जेलगोरा के निकट नुक्कड़ सभा की.रागिनी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की उपलब्धियां गिनायी. लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पार्षद जय कुमार, निरंजन सिंह उर्फ हीरो सिंह, राजकुमार सिंह, रामजीत सिंह, यशवंत सिंह, विजय मिश्रा, सुजीत सिंह, राजीव सिंह, राम स्वरूप , मनीष तिवारी, बिहारी राम, महिपाल सिंह, मनोहर सिंह, मनोज प्रसाद, अरुण बनर्जी, वीरेंद्र वर्मा, रवि कुमार उपस्थित थे. पूर्णिमा नीरज सिंह ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान धनबाद: कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह बागडिगी बस्ती,खास झरिया, गोल्डेन पहाड़ी,सहाना पहाड़ी,झरिया राज अस्पताल मुहल्ला, डिगवाडीह के डुमरियाटांड बस्ती व बगडिगी छठ तालाब बस्ती में जनसंपर्क अभियान व नुक्कड़ सभा की. पूर्णिमा घर-घर जाकर लोगों से से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. पूर्णिमा ने कहा कि यहां कि जनता पानी, बिजली, सड़क,प्रदूषण जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रही है. झरिया की जनता इन समस्याओं के निदान के लिए बदलाव करे. पूर्णिमा के साथ सरस्वती देवी, बबीता वर्मा, रेशमी देवी, प्रीति देवी, आशा देवी, नयन चक्रवर्ती, पंकज डे, मलाई चक्रवर्ती, कल्याण रजक, उज्ज्वल चक्रवर्ती, विजय महंती समेत अन्य थे. भगतडीह में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह की मौजूदगी में एक बैठक हुई. बैठक में पूर्णिमा ने कहा कि उनके पति स्व. नीरज सिंह अपकी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनकी हत्या कर दी गयी. उनकी हत्या में आपके द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता है. जो अपने भाई का नहीं हुआ.वह आपका कैसे हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप मुझे एक मौका दे. मैं आपकी आवाज बनूंगी.बैठक में केडी पांडेय, मृणांलकांत सिंह, उपेंद्र सिंह,धर्मेंद्र, परशुराम,गौतम चौहान,धर्मेंद्र भुइयां,राजेश पासवान,सोनू कुमार,विजय महतो, विक्की दे,दीपांकर रजक,डबलू सिंह आदि थे.