DHANBAD NEWS: तेलीपाड़ा में एमपी, एमएलए व पार्षद की नो इंट्री, दामोदर में बहा सीटीपीएस का डीजल,बीजेपी ने पदमुक्त किया

तेलीपाड़ा में ग्रामीणों ने लगाया बैनर ,एमपी, एमएलए व पार्षद का प्रवेश बंद धनबाद: पानी, बिजली और सड़क की समस्या के खिलाफ लोग गोलबंद होने लगे हैं. डीएमसी वार्ड नंबर-25 के तेलीपाड़ा के लोगों ने सांसद, विधायक, पार्षद का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है.ग्रामीणों ने कहा है कि पानी, बिजली और सड़क नहीं तो वोट नहीं. तेलीपाड़ा के निवासियों ने सड़क के बीच बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का विरोध किया है.लोगों का कहना है कि जब तक पीने का साफ पानी, 24 घंटे बिजली और सड़क ठीक नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नेता का गांव में प्रवेश वर्जित रहेगा. चुनाव के समय नेता आते हैं और विकास का झुठा वादा कर चले जाते हैं. सांसद, विधायक बनने के पांच साल बाद वोट के समय ही दिखाई देते हैं. हमलोग ऐसे नेताओं का हम विरोध कर रहे हैं. आठ महीने से पानी की समस्या तेलीपाड़ा के लोग पिछले आठ महीने से पानी की समस्या से परेशान हैं. गांव के लोग पानी संकट को लेकर एमपी, एमएलए व लोकल पार्षद से ही नहीं बल्कि सीएम व पीएम तक से गुहार लगा चुके हैं.लोगों का आरोप है कि यहां पीने का भी पानी की सप्लाई समय पर नहीं होती है. कभी पानी आता भी है तो लोग बोतलम में पानी भर पाते हैं. दामोदर में बहा सीटीपीएस का डीजल व फर्नेस ऑयल, धनबाद में ठप्प हुई जलापूर्ति धनबाद:चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट (सीटीपीएस) के लिए रेलवे वैगन से आया डीजल दामोदर नदी में बह जाने से पानी प्रदूषित हो गया है. कोयलांचल में दामोदर नदीं से होने वाली जलापूर्ति रोक दी गयी है. दामोदर नदी में चंद्रपुरा से लेकर सिंदरी तक तेल तैर रहा है. काले रंग का मोबिल जैसा तेल बहने से नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है. जामाडोबा में दामोदर नदी का पानी मंगलवार सुबह देख झमाडा (झारखंड क्षेत्र खनिज विकास प्राधिकार) के जल संयंत्र कर्मियों में हड़कंप मच गया. पानी के उपरी सतह पर केमिकल जैसा तरल पादर्थ था. संयंत्र में प्रथम पाली के कर्मियों ने खतरा को देखते हुए 12 एमजीडी और नौ एमजीडी फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कार्य सुबह छह बजे रोक दिया.पानी में दूर-दूर तैलीय तक दिखाई दे रहा था. इस कारण झरिया शहर, कतरास व महुदा समेत कोयलांचल के आसपास लगभग 20 लाख की आबादी वाले इलाके में जलापूर्ति रोक दी गयी. जल कार्य अधीक्षक जामाडोबा जल संयंत्र पंकज झा ने कहा है कि नदी के पानी को शुद्ध करने की दिशा में कार्य चल रहा है.लोगों को बुधवार तक पानी मिल सके,इसकी पहल हो रही है. सूचना पाकर झमाडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप, टीएम इंद्रेश शुक्ला, जल कार्य अधीक्षक पंकज झा, श्रवण कुमार फिल्टर प्लांट पहुंचे. अफसरों को प्रदूषित जल का बोतल में भरा सैंपल दिखाया. टीएम ने डीसी को मामले की जानकारी दी. टीएम ने डीसी से आग्रह किया कि तेनुघाट डैम का पानी को छोड़वाने की पहल की जाए, ताकि केमिकल युक्त पानी का बहाव होने के बाद जल भंडारण किया जा सके.पानी में तरल पदार्थ कहां से छोड़ा गया इसकी छानबीन भी शुरू की गयी. प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी ने कहा किदामोदर नदी में तेल गिराने के मामले में सीटीपीएस को नोटिस भेजा गया है. साइडिंग में अनलोड करने के दौरान लीकेज होने से यह समस्या हुई. सात जगहों पर इसका सैंपल लिया गया है। सैंपल की जांच के लिए रांची भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. दामदोर में तरल पदार्थ के बहाव होने के बाद आसपास चर रहे पशु भी पानी को नहीं पी रहे थे. नदी में प्रदूषण का खतरा बढ़ने की आशंका है.दामोदर नदी में तरल पदार्थ के बहाव से पानी दूषित,मछलियां मरने लगी है. लोग नहाने से परहेज कर लिया है.मंगलवार को महुदा रेलवे एवं बीसीसीएल में जलापूर्ति पंप नहीं चलाया गया.झरिया व पुटकी आदि के क्षेत्रों में जामाडोबा से पानी की आपूíत बुधवार को नहीं हो सकेगी. दामोदर नदी में फैले प्रदूषण को तत्काल खत्म करने के लिए तेनुघाट डेम से पानी छोड़ा गया है.जामाडोबा तक पानी पहुंचने में 24 घंटे लगेंगे. इसके बाद बुधवार की रात जल भंडारण किया जायेगा.गुरुवार से जलापूर्ति बहाल की जायेगी. बताया जाता है कि रेलवे वैगन से तेल आने के बाद चंद्रपुरा पावर प्लांट में एक जगह स्टॉक होता है. लेकिन रेलवे वैगन में लिकेज की वजह से नाले से होता हुआ डीजल दामोदर नदी में चला गया. ढुल्लू महतो के खिलाफ एफआइआर कराने वाली महिला को बीजेपी ने पदमुक्त किया  धनबाद:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो पर रेप की कोशिश का आरोप लगानेवाली बीजेपी की जिला मंत्री को पद से मुक्त कर दिया गया है.विनय सिंह तथा सुदाम गिरि पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है. कतरास बीजेपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में बाघमारा मंडल अध्यक्ष बच्चू राय तथा कतरास मंडल के महासचिव महेश पासवान, महुदा मंडल के महामंत्री शेखर सिंह ने यह जानकारी दी. मौके पर बीजेपी के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई पदाधिकारी मौजूद थे. पार्टी नेताओं ने कहा कि उक्त लोग न तो पार्टी के किसी कार्यक्रम में जाते हैं और न पार्टी हित में काम करते हैं. कांग्रेसियों के इशारे पर काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता उदय सिंह को भी कोर कमेटी से हटा दिया गया है. मस्जिद पट्टी में विनय सिंह, भाजपा की जिला मंत्री कमला समेत अन्य विक्षुब्धों की शनिवार को बैठक पर सवाल उठाते हुए एमएलए ढुल्लू महतो पर लगाये गये आरोपों की निंदा की गई. कहा कि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ मंडल अध्यक्ष और महामंत्री को है.मौके पर सिनीडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, अमित भगत, प्रकाश वर्मा, सुबोध पासवान, मुकेश झा, धर्मेंद्र गुप्ता, कुलवंत सिंह, श्यामकिशोर कल्लू, बबलू बनर्जी, रघनाथ हजारी, राजा खान, रवींद्र विजन, श्रीकांत सिंह, हुलास यादव, इंद्रदेव पासवान, बबलू मिश्र समेत अन्य मौजूद थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एमएलए ढुल्लू महतो पर आरोप लगाने वाली महिला पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया गया है. विवाद के कारण यह कार्रवाई की गयी है. महिला पदाधिकारी को पदमुक्त करने का किसी प्रकार का पत्र नहीं दिया गया है. विनय सिंह, सुदाम गिरि अभी पार्टी के सदस्य हैं. इनके खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.