DHANBAD NEWS: रजिस्टर्ड लेटर से भेजा तीन तलाक, झरिया में रेप के बाद महिला की मर्डर,पहला कदम मे "वर्ल्ड साइन लेंग्वेज डे" बीएमएस के पांच दिनी स्ट्राइक का पहले दिन कोलियरियों में मिलाजुला असर, ट्रैफिक जागरूकता रैली, अमरेश सिंह क्रेडाई के प्रसिडेंट

शादी के छह माह बाद पति से पोस्टल लेटर से भेजा तीन तलाक, न्याय की गुहार [caption id="attachment_39102" align="alignnone" width="300"] तलाक लेटर के साथ ताजमुन.[/caption] धनबाद:पति शादी के छह माह बाद ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. मायके में रह रही पत्नी को पोस्ट से लेटर भेजकर तीन तलाक दिया गया है. पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह स्थित लालपुर गरबुडीह निवासी ताजमुन निशा का.एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सेशन 2017-2018 बीएससी मैथ ऑनर्स में टॉप करने वाली ताजमुन अपने हाथों में डिग्री के बजाए तलाकनामा लेकर घूम रही है.ताजमुन के पति ने शाहनवाज अंसारी शादी के छह महीने बाद ही इंडियन पोस्टल से रिजस्टर्ड लेटर से तीन तलाक मायके भेज दिया.ताजमुन न्याय के लिए ठोकरें खा रही है. पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के मुनीडीह स्थित लालपुर गरबुडीह निवासी ताजमुन निशा का निकाह वर्ष 2018 की 15 दिसंबर को तोपचांची के कबीरडीह सिमरियाटांड के शाहनवाज अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था.ताजमुन के पिता ने अपने दामाद को दहेज में लाख रुपया, एक ग्लैमर बाइक,एक लाख 24 हजार रूपये का ज्वेलरी समेत अन्य सामान गिया था. निकाह के एक महीने बाद ही ताजमुन के ससुराल वालों मैके से और दहेज लाने के लिए दबाव देने लगे. प्रताडि़त करने लगे. ससुराल में एक बार ताजमुन को जहर देकर भी मारने की कोशिश की गयी. ससुराल से ताजमुन को बेदखल कर दिया गया। ताजमुन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसके ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी. ताजमुन निशा अपने शौहर व ससुराल के बजाय अपने मायके में दिन गुजार रही थी.ताजमुन के नाम 17 जून उसके मायके में पोस्टल से एक चिट्ठी आया चिट्ठी एक तलाकनामा था, जो ताजमुन के शौहर शाहनवाज ने उसे भेजा था. चिट्ठी में लिखा है- ‘मैं शाहनवाज अंसारी उम्र करीब 28 वर्ष पिता – नौसाद मियां, साकिम – कबीरडीह, सिमरियाटांड़, पो. – ब्राहमणडीह, थाना – तोपचांची, जिला – धनबाद का रहने वाला हूँ. आज दिनांक 17/06/2019 को नीचे हस्ताक्षरित गवाहों के उपस्थित मैं पुरे होशो-हवास के साथ अपनी पत्नी ताजमुन निशा, पिता – यासिन मियां, साकिम – गरबुडीह, पो. – लालपुर, थाना- मुनीडीह, जिला – धनबाद को तलाक…….., तलाक………, तलाक…….. तीन तलाक लिखित रूप से दिया. चिट्ठी में नीचे दो गवाह और ताजमुन के पति शहनवाज का हस्तक्षर है. पुलिस से न्याय की गुहार दहेज़ प्रताड़ना में न्याय पाने में असफल रही ताजमुन निशा अपने पिता के साथ एक बार फिर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है. ताजमुन निशा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘देश के पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून तो लागु कर दिया लेकिन उस कानून को तमिल कराने की जिम्मेवारी जिनके कंधों पर है वह अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं. मैं आज तीन तलाक के इस कागज के टुकड़े को लेकर मैं दर-दर की ठोकरे खा रही हूं. जिसने मेरा सबकुछ मुझसे छीन लिया वो चैन की नींद सो रहा है. इस संबंध में रुरल एसपी अमन कुमार ने मीडिया से कहा है कि मामले में पहले दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था. बाद में तीन तलाक का मामला आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी शीघ्र ही कानून के शिकंजे में होंगे. झरिया में रेप के बाद महिला की मर्डर कर झाड़ी में फेंका, पत्थर से चेहरा कुचला झरिया: झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बनियाहीर सुराटांड़ के समीप लोदना जाने वाले मार्ग पर सोमवार की सुबह एक अननोन महिला (23) की बॉडी मिली है. बॉडी का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ है.प्रारंभिक छानबीन से आशंका जतायी जा रही है कि रेप कर मर्डर की गयी है. पहचान छुपाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचलकर झाड़ी में फेंक दिया गया. महिला के गले पर रस्सी का निशान पाया गया है. बॉडी को झाड़ी में पत्थर से दबा दिया गया था. पुलिस मौके से रस्सी व खून लगा एक बड़ा पत्थर बरामद किया है. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे व छानबीन की. बॉडी की पहचान नहीं हो पायी है. महिला के गले में मंगल सूत्र, पैर में पायल व नाक में नथिया है. वह ब्लू रंग की लेगिस, गुलाबी ब्लू रंग की समीज व ब्लू रंग की ओढ़नी पहन रखी थी. पुलिस बॉडी पोस्टमार्टम करायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव पीएमसीएच में सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम में वेजिना व बिसरा प्रिजर्व कर लिया है. डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल रखा गया है. मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है. चेहरे पर चोट के निशान हैं. महिला शादीशुदा थी. पुलिस अननोन के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज की है. दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम मे "वर्ल्ड साइन लेंग्वेज डे" धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में सोमवार को "वर्ल्ड साइन लेंग्वेज डे" का आयोजन किया गया. एक दिन उन बच्चों के नाम जो सुन या बोल नही सकते के लिए सेलिब्रेट किया गया. मौके चीफ गोस्ट गोविंद दुदानी मौजूद थे. नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट के मेंबर रेणु दुदानी, प्रकाश बंसल,सूरज पांडे, मनोज सिंघल आदि मौजूद थे. अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मूक बधिर छात्रों ने आज साइन लेंग्वेज मे राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति कर अतिथियों को चकित कर दिया.पहला कदम स्कूल मे बच्चो की सांकेतिक भाषा मे सभी विषय की पढ़ाई कराई जाती है ये बच्चे बोल सुन नही सकते पर सांकेतिक भाषा का प्रयोग कर अपनी भावनायें प्रकट कर सकते है. आज मूक बधिर बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. सांकेतिक भाषा मूक बधिर जन को सामान्य जन के बीच वार्तालाप करने के लिए सहयोग प्रदान करती है. पहला कदम स्कूल मे शारीरिक तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है. सबों से आग्रह है की एक बार पहला कदम स्कूल विज़िट कर इन बच्चों का हौसला आफजायी करें. www.pahelakadam.in अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के पांच दिवसीय स्ट्राइक का बीसीसीएल में पहले दिन मिलाजुला असर धनबाद: बीएमएस से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का केंद्र सरकार की एफडीआइ नीति के खिलाफ कोल इंडिया में आयोजित पांच दिवसीय हड़ताल का पहले दिन सोमवार को बीसीसीएल में मिलाजुला असर रहा. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ से संबद्ध धनबद कोलियरी कर्मचारी संघ की ओर से बीसीसीएल की कोलियरियों में फस्ट शिफ्ट में बंद कराने को लेकर जगह जगह जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया गया. हड़ताल के बीसीसीएल व ईसीएल की कोलियरियों में मिलाजुला असर रहा. बीसीसीएल मैनेजमेंट का कहना है कि स्थिति सामन्य रही. दो परियोजना बंद कराया गया था जिस में बाद में चालू करवा दिया गया. बीसीसीएल सोर्सेज का कहना है कि बीएमएस की स्ट्राइक के पहले दिन कंपनी की अधिकांश एरिया व कोलियरियों में उपस्थिति लगभग सामान्य रही. फस्ट शिफ्ट में 80.1 परसेंट व सेकेंड शिफ्ट में लगभग 83 परसेंट वर्कर मजदूर उपस्थित हुए. फस्ट सिफ्ट में प्रोडक्शन बाधित रहा. कतरास एरिया में प्रोडक्शन ज्यादा प्रभावित हुआ है. बीएमएस ने 23 से 27 सितंबर तक पांच दिन की हड़ताल शुरू की है. बीसीसीएल की गोविंदपुर, बरोरा, ब्लॉक 4, पीबी सहित कई एरिया में हड़ताल समर्थकों ने काम बंद कराया. कुछ घंटे भर बाद काम शुरु हो गया. स्थिति सामान्य हो गई. गोविंदपुर एरिया के ब्लॉक फोर व ब्लॉक टू में काफी देर तक प्रोडक्शन बंद रहा. कोलियरी व प्रोजेक्ट में संवेदनशील स्थानों पर सीआइएसएफ की तैनात थी. बीसीसीएल की एक से एरिया 12 तक की कोलियरी में अन्य दिनों की अपेक्षा फस्ट व सेकेंड शिफ्ट में उपस्थिति काम रही. उपस्थिति कम रहन का प्रोडक्शन पर विपरित असर पड़ा. बीसीसीएल का मेन वार 44,900 व इसीएल का मेन पावर लगभग 56 हजार है.बीएमएस समर्थक नेता व मजदूरों ने ईसीएल की मुगमा एरिया के चापापुर, सेंट्रल पुल साइडिंग को भी बंद करया. पीबी एरिया, साउथ बलिहारी, भागाबांध में हड़ताल का असर नहीं दिखा. मुनीडीह समेत अन्य जगहों पर आम दिनों की तरह मजदूरों की उपस्थिति रही. कोलियरी में काम बंद कराने के आरोप में डीसीकेएस के आठ नेताओं के खिलाफ झरिया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. ज्वाइंट फ्रंट की स्ट्राइक आज कोयला उद्योग में शत-प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश के खिलाफ मंगलवार को सेंट्रल ट्रेड यूनियन ज्वाइंट फ्रंट की स्ट्राइक है. यूनियनों ने सरकार से कोयला खनन में एफडीआइ की अनुमति के फैसले को वापस लेने की मांग की है. स्ट्राइक को लेकर कोल माइंस व्यपक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के अलावा सभी जीएम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोलियरियों में सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ के जवानों को लगाया गया है. 150 मजदूर नेताओं पर फ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट 25 सिंतबर को ट्रैफिक जागरूकता रैली आयोजित करेगी धनबाद:जिला पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा सड़क सुरक्षा समिति व झारखंड गर्वमेंट के निर्देशानुसार वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में 25 सितंबर को 11:00 बजे से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. मेमको मोड़ से इस जागरूकता रैली की शुरुआत होगी और रणधीर वर्मा चौक तक आयेगी.जिला प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारी जागरुकता रैली में मौजूद रहेंगे और आम वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का स्वानुशासित होकर पालन करने के लिये जागरूक करेंगे. डीटीओ व डीएसपी (ट्रैफिक)के मार्गदर्शन में और सड़क सुरक्षा सेल (पी.आई.यू) टीम के निगरानी में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. अमरेश क्रेडाई के प्रसिडेंट चुने गये, कहा- बिल्डरों की समस्याओं के समाधान की पहल होगी धनबाद:बीजेपी लीडर अमरेश सिंह कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की धनबाद जिला कमेटी के प्रसिडेंट चुने गये हैं. क्रेडाई की नई कमेटी का गठन कर अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया है. कमेटी में संतोष सिंह को उपाध्यक्ष, मनोज मोदी को सचिव ,अमित सुल्तानिया व राजेश सिंह को संयुक्त सचिव , रवि बुंदेला को कोषाध्यक्ष व अमिश कुमार को पीआरओ बनाया गया है. अमरेश सिंह ने कहा कि धनबाद में बिल्डर अभी कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. सरकारी दर से भी कम कीमत पर कारोबार करने को मजबूर हैं. नियमित लगान भुगतान के बाद भी जमीन और भवनों का निबंधन नहीं हो रहा है. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर जिस जमीन पर म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने नक्शा पास किया है, उसकी भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.इससे बिल्डर व कस्टमर दोनों परेशान हैं. समय पर पेमेंट नहीं मिल पा रहा है. इससे गर्वमेंट को भी रेवन्यू की हानी हो रही है. अमरेश ने कहा कि ऐसी भूमि जिसका स्वामित्व 1945 से पहले जमींदारों से विधि पूर्वक हस्तांतरित हुई थी और समय-समय पर कई बार हस्तांतरण हुआ है, इसके लगान की भी वसूली की जाती रही है. ऐसी भूमि का भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रहा है. डीसी को इस मामले जानकारी दी गई है. दुर्गा पूजा से पूर्व स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है.