DHANBAD NEWS: ट्रेन पर पथराव, जीआरपी कांस्टेबल को फूड प्वाइंजनिंग,तेतुलमारी पुलिस की पिटाई से युवक की तबीयत बिगड़ी, पहला कदम स्कूल को अवार्ड, पौधारपोण,एफडीआइ के खिलाफ स्ट्राइक, बीजेपी की बैठक

धनबाद-सिंदरी सवारी गाड़ी में टिकट चेकिंग से पैसेंजर्स नाराज, पथराव में टीटीई जख्मी धनबादःधनबाद-सिदंरी सवारी गाड़ी में टिकट चेकिंग से नाराज पैसेंजर्स ने गुरुवार को प्रधानखंटा जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया. पथराव में टीटीई एसपी गोस्वामी जख्मी हुए हैं. धनबाद-सिंदरी सवारी गाड़ी में बगैर टिकट के पैसेंजसर् द्वारा सफर किये जाने की सूचना पर गुरुवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया. चेकिंग में सिंदरी से धनबाद आ रही ट्रेन में कई बेटिकट पैसेंजर्स पकड़े गये. बेटिकट पैसेंजर्स से फाइन वसूल किया गया. ट्रेन के प्रधानखांटा में रूकते ही पैसेंजर्स उग्र हो गये. पैसेंजर्स ट्रेन से नीचे उतरने के बाद पथराव शुरू कर दिया. टीटीई को निशाना बना पथराव किया गया. पत्थरबाजी में टीटीई एसपी गोस्वामी को चोट लगी. टीटीआई ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है. रेल पुलिस और आरपीएफ के जवान तो पथराव करने वाले भाग निकले. जलशक्ति अभियान के तहत डिवाइडर बीच पौधारोपण, Mayor-DC ने किया अभियान की शुरुआत धनबादःजल शक्ति अभियान के तहत टाउन की सड़कों पर बने डिवाइडर में गुरुवार को पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया.मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,डीसी अमित कुमार,डीडीसी शशि रंजन आदि ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुपौधारोपण के साथ-साथ गमला भी लगाया गया. अभियान में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. पौधारोपण कार्यक्रम सुबह नौ बजे से मेमको मोड़ से शुरु हुई.मेमको मोड़ से सिटी सेंटर, गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक, मटकुरिया से पुटकी, बैंक मोड़ से कतरास मोड़, सिटी सेंटर चौक से बैंक मोड़ वाया पूजा टॉकिज, गोल बिल्डिंग चौक से गोविंदपुर चौक और किसान चौक से गोविंदपुर चौक तक सड़क पर बने डिवाइडर के बीच पौधे लगाये जायेंगें. पुटकी से मेमको मोड़ तक एक लाख पौधे लगये जायेंगे.कुल 35 किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण किया जायेगा. ऐसे पौधे लगाये जायेंगे जिसे जानवर डैमेज नहीं कर सके कनेल, करोबी, टी कुमारी, जोबा (उडड़़ूल), क्रोटन आदि के पौधे रोपे जा रहे हैं. फूड प्वाइजनिंग से दो जीआरपी कांस्टेबल बीमार,पीएमसीएच में एडमिट धनबादःफूड प्वाइंजनिंग से गुरूवार को दो जीआरपी कांस्टेबलों अब्दुल खान और विष्णु चंद्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई. दोनों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जीआरपी बैरक में काफी गंदगी हैं. गंदगी व संक्रमण से जीआरपी कांस्टेबल हमेशा बीमार पड़ते रहते हैं. बताया जाता है कि पूर्व में जीआरपी बैरक में दो जवानों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हो चुकी है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके मिश्रा का कहना है कि बैरक में लगभग300 जवान रहते हैं.बैरक के मेस, शौचालय और जिस स्थान पर जवान रहते हैं वहां काफी गंदगी है.जवानों के खाना बनाने की मेस और शौचालय के आमने-सामने होने के कारण फूड प्वाइजनिंग का खतरा ज्यादा रहता है. इन जगहों पर गंदगी का अंबार लगा है,जिसके कारण जीआरपी जवानों की तबीयत हमेशा खराब होते रहती हैं. दो माह पूर्व कांस्टेबल विजय राम और हवलदार वीरेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी. फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया था. बैरक को लेकर डीआरएम से कई बार लिखित शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. एफडीआइ के खिलाफ कोल इंडिया में 24 को एक दिवसीय स्ट्राइक धनबादःकोल इंडिया में एफडीआइ के खिलाफ मजदूर संगठनों ने 24 सिंतबर को स्ट्राइक का आहवान किया है. संयुक्त मोर्चा के द्वारा गुरुवार को सीएमपीडीआई में कन्वेंशन आयोजित किया गया. इसमें पांचों श्रमिक संगठन एटक, एचएमएस, सीआईटीयू, इंटक व एक्टू व अन्य श्रमिक संगठन के सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में मजदूर विरोधी सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एक दिवसीय 24 सितंबर को हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. निश्चित किया गया यूनियन नेताओं का कहना है कि सरकार कोयला खनन में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी के निवेश के निर्णय को पूरी तरह वापस ले.एफडीआइ से कोल इंडिया पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. मजदूरों के हित प्रभावित होंगे.उन्होंने कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों यथा ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल को मिलाकर कोल इंडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाने की भी मांग की. उनकी यह भी मांग है कि ठेकेदारों बाहर के स्त्रोत कोयला उत्खनन के कार्य में लगे मजदूरों को कोल इंडिया का मजदूर घोषित किया जाये. बैठक में एटक के रमेंद्र कुमार, अशोक यादव, लखन लाल महतो,एचएमएस के ललन सिंह, अविनाश सिंह, हरिशंकर सिंह, उदय सिंह, शिव कांत पांडे व सीटू के डीडी रामानंदन, इंटक के एके झा एवं अन्य मजदूर प्रतिनिधि उपस्थित थे. पहला कदम को टाटा स्टील की तरफ से सबल अवार्ड धनबादःनारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित जग जीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम को दिव्यांगता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टाटा स्टील की तरफ से *सबल अवार्ड*प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम मे पहला कदम की मूक बधिर छात्रा खुशबू कुमारी ने डांस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया. उसने द्वितिय स्थान प्राप्त किया.हला कदम परिवार के लिए यह बहुत ही गौरव का पल है .पहला कदम हर पल अपने अगले कदम की ओर अग्रसर हो रहा है तथा आगे की ओर बढ़ रहा है.इस सम्मान के लिए पूरा पहला कदम परिवार सबल ग्रुप का आभारी है. तेतुलमारी पुलिस ने बेल पर जेल से छूटे मनोज चौहान को थाने की पिटाई, PMCH में एडमिट धनबाद:तेतुलमारी पुलिस की पिटाई से बहुचर्चित आर्यन हत्या कांड के नन एफआइआर अभियुक्त मनोज चौहान की तबीयत बिगड़ गई है.पुलिस ने बीमार मनोज को आन-फानन में इलाज के लिए पुलिस ने पीएमसीएच में एडमिट कराया है.पुलिस आर्यन हत्याकांड में मनोज को जेल भेजी थी. मनोज बेल मिलने के बाद जेल से घर आया.तेतुलमारी पुलिस मनोज को घर से उठाकर ले गयी तेतुलमारी थाने में रातभर उसकी पिटाई की गई.तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने पीएमसीएच में ले जाकर भर्ती करा दिया।.परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना की शिकायत गुरुवार को धनबाद कोर्ट में मनोज के परिजनों की तरफ से अधिवक्ता ने की है. आरोप है कि मनोज के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के ऊपर मारपीट कर जुर्म कुबूल करवाना चाह रही थी.खास सिजुआ के रहने वाला मनोज कुमार नोनिया बुधवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आया था.वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद था. मनोज का आरोप है कि जेल से बाहर आने के बाद पुलिस ने उसे अपनी जीप में बैठाया और फिर तेतुलमारी थाना ले गई. उसके बाद बरवाअड्डा थाना और फिर उसे राजगंज थाना में ले जाया गया. बीजेपी की मंडल स्तरीय प्रवास कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक धनबादःबीजेपी की मंडल स्तरीय प्रवास कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरुवार को धनबाद जिला के पदाधिकारियों की बैठक सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बीजेपी पांच सितंबर से 10 सितंबर तक मंडल स्तरीय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. प्रदेश कमेटी के अनुसार मंत्री श्री अमर बावरी जी सिंदरी तथा जोरापोखर मंडल का प्रवास तथा बैठक करेंगे. एमपी पशुपतिनाथ सिंह धनबाद नगर,भूली,पूर्वी गोविंदपुर तथा पश्चिम गोविंदपुर मंडल का प्रवास तथा बैठक करेंगे.धनबाद एमएलए राज सिन्हा बैंक मोड मंडल बस्ताकोला मंडल तथा महुदा मंडल, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भागा, लोदना, बरवड्डा ,निरसा, बेनागढ़िया तथा राजगंज मंडल का प्रवास और बैठक करेंगे.प्रदेश के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा झरिया नगर,ग्यारकुंड,मैथन,बाघमारा, सिनीडीह, बलियापुर पश्चिम, चिरकुंडा तथा पंचेत मंडल, बेरमो एमएलए योगेश्वर महतो बाटुल बरटांड, मनईटांड,धनबाद प्रखंड ,केंदुआ ,तोपचांची तथा गोमो मंडल, एक्स एमएलएअमित कुमार यादव कलियासोल,पूर्वी टुंडी,बलियापुर पूर्वी,कतरास,लोयाबाद तथा टुंडी मंडल का प्रवास तथा बैठक करेंगे. मंडल स्तरीय प्रवास कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने विधानसभा स्तर पर प्रभारी तथा सह प्रभारियों की घोषणा की है.धनबाद विधानसभा के लिए प्रभारी नितिन भट्ट तथा सावित्री पासवान जी को सहप्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है.झरिया विधानसभा के लिए मानस प्रसून को,सिंदरी विधानसभा के लिए मोहन कुंभकार को व टुंडी विधानसभा के लिए राम प्रसाद महतो को प्रभारी बनाया गया है.निरसा विधानसभा के लिए संजय झा को प्रभारी तथा सह प्रभारी समिता सिंह,बाघमारा विधान सभा के लिए प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी तथा सह प्रभारी स्वरूप भट्टाचार्य को बनाया गया है. बैठक में जिला महामंत्री संजय झा ,राम प्रसाद महतो ,नितिन भट्ट मानस प्रसून ,सावित्री पासवान, मिल्टन पार्थसारथी ,मोहन कुंभकार ,स्वरूप भट्टाचार्य ,रीता प्रसाद ,समिता सिंह शामिल थे.