DHANBAD NEWS:छह लाख की नकली शराब जब्त,बीजेपी लीडर को ढुल्लू ने फटकारा, इंजीनियर से 2.87 लाख ठगे,बलियापुर में एक्साइज टीम पर हमला,कोल ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा बढ़ा,रागिनी की डीसी से वार्ता, आईसीएसई बोर्ड में 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के,डीजीपी से निरसा में कोयला चोरी की कंपलेन

बिहार भेजी जा रही छह लाख की नकली शराब गोविंदपुर में पकड़ायी, दो युवक अरेस्ट धनबाद:गोविंदपुर पुलिस ने बिहार भेजी जा रही है 407 वाहन में लदी 100 पेटी नकली शराब जब्त की है.पुलिस मामले में मुजफ्फरपुर बिहार निवासी धीरज कुमार एवं हरि राय को पकड़ी है. जब्त शराब की कीमत लगभग छह लाख रुपये बतायी गयी है.गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में डीएसपी सरिता मुर्मू व पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शराब जब्ती मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की टाटा 407 वाहन से शराब बिहार भेजी जा रही है.इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर पुलिस ने साहिबगंज रोड मोड़ फकीरडीह में वाहन चेकिंग शुरु की. पुलिस जब वाहन रुकवाया तो उस पर सवार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी धीरज कुमार एवं हरि राय भागने लगे.पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. लगायी.गाड़ी में शराब के ऊपर बोरा रखा हुआ था.दोनों ने पुलिस को बताया कि इस वाहन से पहले भी शराब भेजी जा चुकी है.जब्त की गयी शराब लोकल मेड है.बोतल पर चंडीगढ़ का स्टीकर लगा दिया गया है.एक सौ पेटी में 12 सौ बोतल शराब है.इसका बाजार मूल्य छह लाख रुपया है. पुलिस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. आशंका है कि शराब का निर्माण राजगंज, टुंडी इलाके में कहीं किया गया है. शराब तस्करी का मास्टर माइंड झरिया निवासी शिवजी यादव एवं उनका पुत्र दीपक कुमार यादव है.कारोबार में कुल आठ लोग शामिल हैं. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एक्साइज एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. जब्त शराब को एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है. के हवाले कर दिया है. बीजेपी के जिला मंत्री ने बीच रोड़ पर खड़ी कर दी कार,लगा जाम,ढुल्लू ने लगायी फटकार धनबाद:बीजेपी के जिला मंत्री मोहन कुंभकार ने कतरास थाना चौक के समीप शुक्रवार को बीच रोड में अपनी कार खड़ी कर दी.कार पर बीजेपी का बोर्ड लगा हुआ था.सड़क पर कार लगी रहने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.सड़क जाम हो गयी.वहां गुजर रहे बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कुंभकार को फटकार लगायी.कुंभकार ने एमएलए ढुल्लू महतो पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष व महामंत्री से शिकायत की है. मोहन कुंभकार का कहना है कि उनकी पुत्री की शुक्रवार को डीएवी महिला कॉलेज में एग्जाम थी. बरवाअड्डा से कतरास पहुंचे.थाना चौक के पास अपनी कार खड़ी कर दी और बगल में दुकान से पुत्री के लिए मिठाई लेने चले गये. वहां पर अन्य वाहन भी लगी हुई थी.इससे सड़क जाम हो गया. इसी दौरान एमएलए ढुल्लू महतो का काफिला पहुंच गया.वह मिठाई लेकर अपने वाहन के पास जा ही रहे थे कि एमएलए श्री महतो ने कहा कि बहुत बड़े जिला मंत्री बन गये हो.बीच सड़क पर वाहन लगाकर जाम कर दोगे.कुंभकार ने तुरंत इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष व महामंत्री को दी. एमएलए श्री महतो ने कुंभकार द्वारा अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है. ढुल्लू ने कहा कि किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.पार्टी नेता अपना चार पहिया वाहन में पार्टी का बोर्ड लगाकर सड़क जाम कर दिये थे.इससे पार्टी की बदनामी हो रही थी.जाम के कारण मछली पट्टी से लेकर मस्जिद पट्टी तक वाहनों की तराल लग गयी थी.पार्टी नेता को समझाने लगे तो वे खुद भड़क गये. बीसीसीएल के इंजीनियर को प्राइज में कार देने के नाम पर 2.87 लाख ठगे स्नेपडील साइट पर मैसेज आया, प्रोसेसिंग फी के नाम ठग ली रकधनबाद:साइबर क्रिमिनल ठगी के लिए शोपिंग साइट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं बीसीसीएल के इंजिनियर सीएमपीएफ कॉलोनी निवासी पीयूष कुमार से प्राइंज में कार देने के नाम दो लाख 87 हजार रुपये की ठगी कर ली है.इंजीनियर ने सइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. पीयूष कुमार को कुछ दिन पहले स्नेपडील के साइट पर एक मैसेज आया कि उन्होंने प्राइज में कार जीता है.मैसेज में एक फोन नंबर भी अंकित था.वह संबंधित नंबर पर फोन किये तो बताया गया कि उन्हें स्नेपडील की तरफ से प्राइंज में एक कार दिया जायेगा.कार लेने के लिए उन्हें प्रोसेसिंग फी के नाम जमा कराने होंगे.साइबर क्रिमिनलों ने झांसा देकर इंजीनयर से ऑन लाइन दो लाख 87 हजार रुपये की ठगी कर ली.पैसे देने के बाद इंजीनियर ने कार तो फोन नंबर बंद कर लिया गया. बलियापुर में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों ने एक्साइज टीम पर हमला किया एक जवान घायल, दो वैकिल डैमेज रांगामाटी बांधटांड़ मांझी बस्ती लाठी-डंडे से हमला कर मिर्ची पाउडर फेंका धनबाद:बलियापुर रांगामाटी बांधटांड़ मांझी बस्ती में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों ने शुक्रवार की शाम ग्रामीणों के साथ मिलकर एक्साइज टीम पर हमला बोल दिया.लाठी-डंडे आदि से लैस शराब के धंधेबाज व ग्रामीणों एक्साइज की दो वाहनको डैमेज कर दिया.दौरान ग्रामीणों ने एक्साइज टीम पर मिर्ची पाउडर फेंका.हमले में कांस्टेबल जय गोविंद पाठक घायल हो गये. लोगों को भारी पड़ता देख एक्साइज टीम को पीछे हटना पड़ा.घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.आरोप है कियल जवान का मोबाइल लूट लिया.मामले में एक्साइज इंस्पेक्टर भुनेश्वर नायक नेबलियापुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. रघुनाथपुर पावर प्लांट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा पर टन 20 रुपये बढ़ा धनबाद:रघुनाथपुर पावर प्लांट में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर चले आ रहे विवाद का शुक्रवार को निपटारा हो गया. एसडीएम राज महेश्वरम के ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता में 20 रुपये पर पर टन भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बनी. भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर विगत दिनों ट्रक-हाइवा ओनर्स स्ट्राइक पर चले गए थे. एसडीएएम ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और ट्रक मालिकों के बीच विवाद में मध्यस्थता करवाया.ट्रक मालिकों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष और तर्क रखा.ट्रक मालिकों ने कहा कि कोलियरी में कार्यायत ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों बिना किसी पूर्व सूचना के एकाएक भाड़ा घटा देती है.किसी ने किसी नाम पर भाड़ा काट लिया जाता है.ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का कहना था कि कॉन्ट्रैक्ट रेट और डीजल की कीमतों के गिरावट के कारण भाड़ा घट रहा है. सडीएम ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी को कहा कि जिस हिसाब से आपका कॉन्ट्रैक्ट रेट घटा उसी दर से भाड़ा बढ़ाया या घटाया जाए. एसडीएम ने मध्यस्थता करते हुए 20 रुपये पर टन के हिसाब से सभी कोलियरी में भाड़ा बढ़ाने पर ट्रक-हाइवा मालिकों और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में सहमति करवायी. वार्ता मेंएसोसिएशन के ओर से मिथिलेश उपाध्याय,अभिषेक सिंह,प्रवीण झा,एनामुल हक़,ब्रम्हमदेव यादव,ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की ओर चंचल सिन्हा, धर्मराज सिंह,राकेश सिन्हा मौजूद थे. आईसीएसई बोर्ड में अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के [caption id="attachment_38956" align="alignnone" width="300"] आईसीएसई सचिव संगीता भाटिया..[/caption] धनबाद:एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट बिहार-झारखंड के 32वें रीजनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आईसीएसई सचिव संगीता भाटिया ने 2019-20 में होने वाले 10वीं व 12वीं की एग्जाम के बारे में सभी प्रिंसिपलों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस बार ईस्टर्न रीजन के 10वीं का रिजल्ट 98.06 % रहा है, जबकि 12वीं का 96.33 % है, जो काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंटों के लिए अब आईसीएसई बोर्ड में पास करना आसान हो जायेगा.अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के लिए रखा गया है. स्टूडेंट 80 में 13 मार्क्स लायेंगे तो कुल 33 मार्क्स हो जायेंगे और वह पास कर जायेगा.उन्होंने कहा कि फेल स्टूडेंटों के कॉपी का दोबारा मूल्यांकन किया जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो.कॉपी को चीफ एग्जामिनर,सहायक चीफ एग्जामिनर तथा एग्जामिनर कोऑर्डिनेटर के पास भेजा जाए ताकि अच्छे ढंग से जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि अब 9वीं तथा 11वीं की एग्जाम का क्वेश्चन पेपर काउंसिल देगा.अंग्रेजी टू के पेपर को नये सिलेबस के तहत छोटा किया गया है.इसका क्वेश्चन पेपर अब स्कूल तैयार करेंगे.कार्यक्रम के अंत में दिलावरी सीएमआरआई के प्रिंसिपल जोसेफ के ए को बिहार-झारखंड रीजनल कमिटी का उपाध्यक्ष चुना गया.कार्यक्रम को बिहार-झारखंड जॉन के सचिव सीए फर्नांडिस ने भी संबोधित किया. झरिया की समस्याओं को लेकर एमएलए संजीव की वाइफ रागिनी ने की डीसी से वार्ता धनबाद:झरिया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एमएलए संजीवसिंह की वाइफ रागिनी सिंह ने डीसी अमित कुमार से वार्ता की.आर एस पी कॉलेज, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य केन्द्र, राज +२ स्कूल आदि सभी मुद्दों पर डीसी से वार्ता की गयी. वार्ता में बीजेपी ज़िलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह,जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, जिला मंत्री स्वरूप,अखिलेश सिंह, बाबू जैना एवं अवधेश राय शामिल थे. जिप चेयरमैन व मुखिया ने डीजीपी से निरसा में हो रही कोयला चोरी की कंपलेन, पुलिस चीफ से मिलकर लेंटर सौंपा धनबाद:धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराईं अपनी पत्नी मुखिया अनिता गोरई के साथ शुक्रवार को रांची में डीजीपी कमल नयन चौबे से मुलाकात की. पति-पत्नी ने डीजीपी से निरसा पुलिस स्टेशन एरिया व कालूबथान आउट पोस्ट एरिया में चल रहे कोयला के इलिगल कारोबार पर रोक लगाने की मांग की. रोबिन गोराई व अनिता गोराई ने डीजीपी को दिये गये लेटर में कहा है कि निरसा और कालू बथान क्षेत्र के दर्जनों भट्ठा में शाम होते ही चोरी का कोयला गिरने लगता है, अहले सुबह तक ऐसा जारी रहता है. इन भट्ठों में कोयला का पोड़ा बनाकर दूसरे राज्यो में भेज दिया जाता है. श्री गोराईं ने आरोप लगाया है कि है कि इस काले कारोबार को कुछ सफेदपोशों का सरंक्षण प्राप्त है.निरसा और कालू बथान पुलिस को अनेकों बार लिखित व मौखिक कंपलेनकी गयी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. उल्लेखनीय है कि धनबाद एसएसपी की एसओजी टीम लगातार निरसा व कालूबथानही नहीं जिले के अन्य इलाकों में अवैध कोल कारोबार के खिलाफ रेड करती है. एसएसपी इलिगलकोल कारोबार को लेकर काफी सख्त है. पुलिस अफसरों को इलिगल कारोबार पर रोक लगाने का पहले से ही सख्त आदेश दिया गया है. निरसा के मां शारदा भठ्ठे में रेड कर 28 टन कोयला जप्त किया निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के गोपालगंज स्थित मां शारदा भठ्ठे में रेड कर पुलिस ने 28 टन कोयला जब्त किया है.पुलिस को भट्ठा में अवैध कोयला लिये जाने की सूचना मिली थी.पुलिस स्टेशन इंचार्ज उमेश प्रसाद सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को सुबह मां शारदा भठ्ठे में रेड कर 28 टन स्टीम कोयला जप्त किया.मामले में भठ्ठा मालिक रंजीत सिंह, संचालक छोटन सिंह, एवमं जितेंद्र साव पर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.