Dhanbad News: 31 अक्टूबर को 'Run for Unity' पहला कदम स्कूल के दो बच्चे का एनसीसी में सेलेक्शन, 100 परसेंट वोटिंग को एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश,कांग्रेस ने इलेक्शन लड़ने वालों से मांगा आवेदन

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को 'Run for Unity' धनबाद:जिला प्रशासन की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सदभावना दौड़ (Run for unity) का आयोजन किया जायेगा. डीसी अमित कुमार ने सदभावना दौड़ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएमसी के अफसरों समेत अन्य विभागीय अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती  को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है. डीसी ने कहा कि लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया जायेगा. रणधीर वर्मा चौक पर लोह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. इसके बाद लोगों को "राष्ट्रीय एकता दिवस" की शपथ दिलाई जायेगी. शपथ के बाद "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.रन फॉर यूनिटी में कक्षा 8 से ऊपर के विद्यार्थी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, सिविल सोसाइटी, रेड क्रॉस, एनएसएस, सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मी, रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. दौड़ के मार्ग पर सुविधाओं के ख्याल का निर्देश डीसी ने एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, विद्युत एवं नजारत विभाग की एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया। साथ ही दौड़ के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा, मेडिकल कैंप, पार्किंग की व्यवस्था तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. सदभावना दौड़ रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर सिटी सेंटर होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक पर यह दौड़ समाप्त होगी. कार्यक्रम का आयोजन सुबह आठ से नौ बजे तक होगा. कार्यक्रम में म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के सभी विभाग, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं समेत कुल छह हजार लोग शामिल होंगे. दौड़ में एमपी, एमएलए, मेयर और प्रशासनिक अफसर शामिल होंगे. सदभावना दौड़ में सिर्फ स्कूल-कॉलेज से ही 3000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीएमसी की ओर से 1000 वॉलिंटियर इस कार्य के लिए लगाये गये हैं. पेयजल के लिए पांच काउंटर और हर 400 मीटर पर एक डस्टबिन की सुविधा होगी. सदभावना दौड़ के साथ एंबुलेंस सेवा भी साथ में चलती रहेगी.सदभावना दौड़ से पहले सुबह 8 बजे रणधीर वर्मा चौक पर सभी राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे. बैठक में डीडीसी  बाल किशुन मुंडा, एसी श्याम नारायण राम, एसी (सप्लाई)संदीप कुमार दोराईबुरू, डीएसी मुकेश कुमार, डायरेक्टर एनईइपी इंदु रानी, डायरेक्टर डीआरडीए संजय भगत, एसडीएम राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी  चंद्रभूषण तिवारी, डीटीओ, डीपीआरओ समेत अन्य अफसर उपस्थित थे. पहला कदम स्कूल के दो बच्चे का एनसीसी में सेलेक्शन [caption id="attachment_40844" align="alignnone" width="169"] राहुल व अनिकेत .[/caption] धनबाद:जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम के दो होनहार दिव्यांग बच्चे अनिकेत गुप्ता और राहुल दास का चयन Ncc के तहत जालावर राजस्थान मे एक नवम्बर से छह नवम्बर तक होने वाले स्पेशल ओलम्पिक भारत ट्रेनिंग कैंम्प मे हुआ है. यह कैंम्प विजय राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल स्टेडियम जालावर( राजस्थान) मे आयोजित है. स्कूल के राहुल दास और अनिकेत कुमार का क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए मंगलवार को जालावर के लिए रवाना हुए है.यह बहुत ही गौरव की बात है की धनबाद से पहला कदम के दो बच्चो का चयन इस क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए किया गया है. पहला कदम स्कूल मे बच्चों को खेल की भी बेहतर कोच के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है जिससे ये बच्चे भी खेल मे अपना भविष्य उज्ज्वल कर सके.पूरे पहला कदम परिवार के द्वारा दोनो बच्चों को बहुत बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है. स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा की उन्हें पहला कदम के सभी बच्चो पर बहुत गर्व होता है की वे सभी क्षेत्रो मे आगे बढ़ कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है. www. pahelakadam.in 100 परसेंट वोटिंग को एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश, CSR के सहयोग से बनेंगे आदर्श पोलिंग बूथ धनबाद:डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव-2019 में मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में विभिन्न कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के सहयोग से आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जायेंगे. डीसी ने सभी 2378 मतदान केंद्रों पर शौचालय, शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर, मतदान केंद्र में आने और जाने का अलग रास्ता की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. व्हील चेयर से आने वाले पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, स्वयं सेवक, साइन बोर्ड की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने वोटरों के बीच जागरूकता लाने के लिए स्वीप एक्टिविटी को बढ़ाने, सी विजील एप, हेल्पलाइन नंबर वन 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया. कहा कि सर्वश्रेष्ठ चित्र को स्वीप एक्टिविटी पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक का कवर पेज बनाया जायेगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोयलांचल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले यूथ फेस्टिवल में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर खोलकर जिन छात्रों का प्रपत्र 6 नहीं भरा गया है, उसे भरवाने का निर्देश दिया. कांग्रेस ने जिले के सभी छह विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वालों लीडरों से आवेदन मांगा संभावित कैंडिडेट 30 व 31 अक्टूबर तक पार्टी ऑफिस में अप्लीकेशन जमा करेंगे धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी ने Jharkhand Assembly Election 2019 में सभी छह विधानसभा सीटों के लिए इलेक्शन लड़ने के इच्छुक लीडरों से कैंडिडेट बनने के लिए बायोडटा के साथ आवेदन मांगा है. विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों से को 30 और 31 अक्टूबर के शाम पांच बजे तक कांग्रेस के हाउसिंग कालोनी ऑफिस में आवेदन जमा करने को कहा गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कि आवेदन मिलने के बाद इसकी स्क्रूटनी की जायेगी.आवेदन स्टेट कमेटी को भेजी जायेगी. पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कैंडिटे तय होंगे. जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में चुनावी चर्चा एवं संभावित प्रत्याशियों पर रायशुमारी हुई. बैठक में धनबाद विधानसभा प्रभारी महेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे.बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि आलाकमान जो भी प्रत्याशी चुनेगा, उसे जीताने का काम करेंगे. महेंद्र मिश्रा ने प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की.विधानसभा के सभी बूथ कमेटी, क्लस्टर एवं पंचायत कमेटी की समीक्षात्मक बैठक करने का निर्देश दिया. बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा समेत अन्य ने भी संबोधित किया.