Dhanbad News:पूर्णिमा सिंह ने व्यवसाइयों के साथ बैठक की,पेमिया ऋषिकेश स्कूल में आर्ट, क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी, डिगवाडीह में हर्बल सेंटर की ओपनिंग, किसान सहायता केन्द्र, 7 वें आर्थिक गणना में प्रगणकों को सहयोग की अपील

पूर्णिमा सिंह झरिया पहुंच व्यवसाइयों की समस्याओं से अवगत हुई, बैठक  की धनबाद: एक्स डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की वाइफ पूर्णिमा सिंह झरिया विधान सभा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रही पूर्णिमा सिंह ने लगातार सभी वर्ग के लोगों से मिल रही है. पूर्णिमा सिंह सोमवार को झरिया टाउन में व्यवसाइयों से मिलीं और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. पूर्णिमा सिंह झरिया के सिंदुरिया पट्टी और जोगी पट्टी का दौरा कर व्यवसाइयों के साथ बैठक भी की. सिंदुरिया पट्टी में मद्देशिया समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सविता केसरी, जयंती केसरी सहित अन्य लोगों ने पूर्णिमा सिंह का स्वागत किया. वहां एक बैठक का आयोजन किया गया. यहां से पूर्णिमा सिंह का काफिला जोगी पट्टी पहुंचा और कपड़ा व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बिनोद अग्रवाल, कुणाल केसरी, अजीज, गोरेलाल मण्डल आदि शामिल हुए. पूर्णिमा सिंह व्यवसाइयों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि समय आने पर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आर्ट, क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी धनबाद: ऋषिकेश महतो की जन्म दिन के अवसर पर 26 अगस्त को आर्ट, क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.बच्चो ने एक से एक मॉड्यूल का निर्माण किया. जिसमे विशेष रूप से वायु प्रदूषण, कोयला खदान, सौरमंडल, बबल मेकिंग मशीन, ज्वालामुखी विस्फोट, वाटर फ़िल्टर, हाथ से बनाया गया पेंटिंग जिसमे बाल श्रम, बेटी बचाओ, आदि मुद्दों का संग्रह रहा. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सह स्वर्गीय ऋषिकेश महतो के सुपुत्र मथुरा प्रसाद महतो, टाटा स्टील का HRM पीयूष कुमार, TSRDS के अरुण कालिंदी एवं धीरेन्द्र चन्द्र मंडल, दिनेश महतो व स्कूल के टीचर व स्टाफ मौजूद थे. डिगवाडीह 10 नंबर में मां तारा हर्बल सेंटर की ओपनिंग धनबाद: डिगवाडीह 10 नंबर में सोमवार को मां तारा हर्बल सेंटर का उद्घाटन अजय कुमार सिंह और उनकी पत्नी और वाराणसी से आये अशोक पांडेय ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया .अजय सिंह ने बताया की हर्बल सेंटर में आयुर्वेद उत्पाद मिलेगा.,लोगो को सुविधा होगी. उन्होंने नारा दिया आयुर्वेद अपनाये देश बचाये .मौक़े पर भोला साव ,अमित सिंह ,अमरेश ठाकुर ,अजय वर्मा ,कुसुम कुमारी ,प्रगति सिंह ,चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे.. कृषि कार्यालय में की गई किसान सहायता केन्द्र की स्थापना धनबाद: कृषि निदेशक, झारखण्ड, रांची के निर्देश पर मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना अन्तर्गत किसान सहायता केन्द्र की स्थापना जिला कृषि कार्यालय, संयुक्त कृषि भवन, स्टील गेट सरायढेला, धनबाद में की गई है. सहायता केंद्र में जिले के किसान इस योजनान्तर्गत किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते है एवं इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.किसी प्रकार की शिकायत के लिए किसान सहायता केन्द्र के रेणुबाला, सहायक कृषि पदाधिकारी मो. 7209373848, सुरजमल किड़ो, सहायक कृषि पदाधिकारी मो. 9471394284, निर्मल किशोर पाण्डेय, प्रभारी उप परियोजना निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, मो. 7004126657 से संपर्क कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जिले में “मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना” चलायी जा रही है. जिले के वैसे किसान जो 0 से 05 एकड़ तक कृषि भूमि धारक हैं एवं इस योजना की शर्तो को पुरा करते हो उन्हें प्रति एकड़ 5,000 रुपये, अधिकतम 25,000 रुपये का लाभ डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माघ्यम से प्रदान किया जाना है. 7वें आर्थिक गणना में प्रगणकों को सहयोग करने का अनुरोध धनबाद: 7वें आर्थिक गणना 2019 का कार्य 23 अगस्त 2019 से पूरे झारखंड में प्रारंभ किया गया है.जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखंड, रांची के निदेशक ने इस कार्य में प्रगणकों को सहयोग करने का अनुरोध किया है.उन्होंने बताया कि 7वें आर्थिक गणना में कॉमन सर्विस सेंटर के प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर सामान्य सूचनाएं एवं आर्थिक क्रियाकलाप की सूचनाएं प्राप्त करेंगे. प्राप्त आंकड़े एवं सूचना को गोपनीय रखा जायेगा.इसका उपयोग राष्ट्र के विकास हेतु मात्र सांख्यिकी प्रायोजन के लिए किया जायेगा.