Dhanbad News: पीएम की पत्नी ने रामराज व कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा की, झमाडा कर्मियों को छठे वेतनमान देने पर सहमति, चाइल्ड लाइन में कपड़ा बैंक खुला, ढुल्लू की सीएमडी से वार्ता, युवा बेरोजगार मंच की वार्ता

पीएम की धर्मपत्नी ने यशोदा बेन ने मैथन कल्याणेश्वरी व राजमराज मंदिर में पूजा-अर्चना की धनबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदाबेन अपने दो दिवसीय धनबाद दौरे के दौरान सोमवार को बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लु महतो के गांव चिटाही में बने रामराज मंदिर देखने पहुंचीं.जशोदाबेन ने अपने भाई अशोक मोदी के साथ चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर में पूजा-अर्चना की.मौके पर एमएलए ढुल्लू महतो उनकी पत्नी सावित्र देवी समेत अन्य मौजूद थे. रामराज मंदिर में सैकड़ों महिला पुरुषों ने उनका स्वागत किया. मंदिर में श्रीराम जानकी सहित अन्य देवी देवताओं की उन्होंने पूजा-अर्चना की.मंदिर के पास मनोरम दृश्य को देखा और पीपल पेड़ की परिक्रमा की.मंदिर में लगे तुलसी के पौधे को जल अर्पित किया.यहां गुजराती समाज कतरास के लोग उनसे मिले और भव्य स्वागत किया.यशोदाबेन भी समाज के लोगों से मिलकर काफी खुश दिखीं. मौके पर शरद महतो, गौरचंद बाउरी, प्रकाश नोनिया, सूर्यदेव मिश्र, हरजिदर सिंह काके, धर्मेद्र गुप्ता, लक्ष्मण महतो, रामा महतो के अलावा गुजराती समाज के कल्पेशभाई बैजानिया, प्रवीण भाई चौथानी, किरण चावड़ा, रेखा बेन, अलका बेन, मंजू बेन सहित अन्य मौजूद थे. एमएलए ढुल्लू महतो ने ही चिटाही में रामराम मंदिर का निर्माण कराया है. यहां श्रीगणेश, राम दरबार, राधाकृष्ण, भगवान शिव पार्वती, बजरंग बली सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिर हैं. चिटाही में मंदिर दर्शन के बाद दोपहर में जशोदाबेन पश्चिम बंगाल सीमा पर मैथन स्थित कल्याणेश्वरी मंदिर पहुंची. मंदिर में मां कल्याणेश्वरी की पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद जशोदा बेन डीवीसी चेयरमैन कैंप में थोड़ी देर रुकीं. यहां डीवीसी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. इससे पूर्व मैथन पहुंचने पर डीवीसी के परियोजना प्रमुख शुभाशीष घोष ने अपने अधिकारियों के साथ काली पहाड़ी मोड़ पर जशोदा बेन का स्वागत किया. ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया. मैथन संजय चौक में अखिलेश्वर तिवारी ने उनका स्वागत किया. मौके पर उनके भाई अशोक मोदी, भाभी यशोदा मोदी, जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई, मुखिया अनीता गोराई, विजय कुमार गुप्ता मौजूद थे. यशोदाबेन ने डैम की मनोहारी प्राकृतिक छटाओं को भी निहारा. हालांकि उन्होंने चलती गाड़ी में ही बैठकर मैथन डैम को देखा. अखिल भारतीय साहू वैश्य झारखंड प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अभिनंदन समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी के साथ रविवार को धनबाद पहुंची थीं.अभिनंदन समारोह में भाग लेने के लिए शाम को शक्ति मंदिर में दर्शन-पूजन किया. डीसी के साथ वार्ता में झमाडा कर्मियों को छठे वेतनमान देने पर सहमति,लेटर जारी होने के बाद ही टूटेगी स्ट्राइक धनबाद:एमएलए राज सिन्हा की पहल पर सोमवार को समाहरणालाय में डीसी अमित कुमार के साथ जमाडा कर्मियों की वार्ता में छठे वेतनमान देने पर सहमति बन गयी है.झमाडा कर्मियों ने समझौता वार्ता से संबंधित लेटर नहीं जारी किये जाने पर स्ट्राइक समाप्त करने की घोषणा नहीं की है.डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमएलए राज सिन्हा, माडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप, टीएम इंद्रेश शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक के बाद डीसी ने कहा कि एमएलए राज सिन्हा तथा माडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप साथ मिलकर माडा कर्मियों के वेतन संबंधित बैठक बहुत ही सकारात्मक वातावरण में हुई. उन्होंने कहा माडा कर्मियों को छठे वेतनमान के अनुसार उनके वेतन का भुगतान किया जायेगा.उन्होंने माडा कर्मियों से हड़ताल को समाप्त करने का भी आह्वान किया. टूटते टूटते रह गयी झमाडा कर्मियों की स्ट्राइक आंदोलनकारियों ने देर रात झमाडा के MD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले डीसीकी अध्यक्षता में माडा नेताओं की हुई सकारात्मक वार्ता के बाद स्ट्राइक माप्त होने की बात कही गयी थी.माडा के यूनियन स्ट्राइक समाप्त करने के मूड में थे. जमाडा की की ओर से छठे वेतनमान को लेकर कोईलेटर जारी नहीं किया. इस तरह आज चौथे दिन भी सट्राइक जारी रहा.डीसी के साथ माडा के नेताओं का कहना था कि पूर्व में एक महीने का वेतन छठे वेतनमान के हिसाब से दिया गया, अब कर्मचारियों से यह सुविधा क्यों छीनी जा रही है. डीसी छठा वेतनमान के हिसाब से वेतन देने सहित कर्मचारियों की अन्य मांगों पर मुहर लगा दिया और हड़ताल समाप्त करने की बात पर सहमति बन गयी. कर्मचारियों के नेता देर रात तक झमाडा प्रबन्धन के पत्र का इंतजार करते रहे.नेताओं को आशा थी कि डीसी के साथ वार्ता से सम्बंधित जिसमे छठा वेतनमान लागू होने की बात होगी से सम्बंधित पत्र प्रबन्धन के द्वारा तत्काल दे दिया जायेगा.पत्र जारी नहीं होने पर नेताओं ने नाराजगी जतात हुए कहा कि जब तक उन्हें पत्र नही मिल जाता,स्ट्राइक जारी रहेगी. झरिया के लाखों की आबादी जल सकंट से परेशान झमाडा की स्ट्राइक के कारण झरिया कोयलांचल की करीब दस लाख की आबादी चार दिन से जल संकट से परेशान है. हलकान-परेशान लोग पेयजल के लिए उधऱ से उधर मारे-मारे फिर रहे हैं. झमाडा कर्मचारियों ने झरिया से आकर सोमवार को मुख्यालय धनबाद में प्रदर्शन किया. एरियर के भुगतान पर 18 सितंबर के बाद सचिव की अगुवाई में बैठक में सहमति बनने के बाद डेट फिक्स होगी. चाइल्ड लाइन में कपड़ा बैंक खुला धनबाद:राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या रोजी ताबा ने शहर के जयप्रकाश नगर स्थित चाइल्ड लाइन में सोमवार को अनूठे बैंक का शुभारंभ किया.इस बैंक में गरीब बच्चों के लिए कपड़े और खिलौने जमा किये जायेंगें.कपड़े की निकासी भी होगी.ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों की इन सपनों को पूरी नहीं कर पाते,उनकी मायूसी अब दूर होगी. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या रोजी ताबा कहा कि ऐसे बच्चे जो कपड़े और खिलौने से वंचित हैं,उन्हें इस बैंक से दिया जायेगा.उन्होंने शहर के लोगों से आग्रह किया कि उनके बच्चों के ऐसे बहुत से कपड़े हैं,जो बेकार पड़े हैं.चाइल्ड लाइन को बच्चों के लिए कपड़े उपलब्ध करायें.चाइल्ड लाइन की टीम अपने स्तर पर भी कपड़े और खिलौने जमा करेगी. मौक पर डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल,चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर संजय मिश्रा,झारखंड बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर,धनबाद सेंटर को ऑर्डिनेटर सोनिया राय,किरण सिंह,अरुण कुमार उपस्थित थे. बाघमारा एमएलए ने बीसीसीएल सीएमडी से की वार्ता धनबाद: बाघमारा के बीजेपी एमएलए सह एटक के सेकरेटपी ढुल्लू महतो ने सोमवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की. एमएलए ने बीसीसीएल द्वारा वित्तपोषित स्कूलों के शिक्षकों के लंबित वेतमान का मामला उठाया. एमएलए ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि बीसीसीएल के अधीन वर्षों से चल रहे स्कूलों के शिक्षकों के साथ प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रहा है. कल जो शिक्षक दूसरों का भविष्य बनाते थे आज वे अपने जीवन- यापन के लिये मजबूर हो कई दिनों से कोयला भवन में हड़ताल पर बैठे हैं और प्रबंधन उनका हाल तक नहीं पूछ रहा. सीएमडी न इस दिशा में समुचित पहल का आश्वासन दिया. युवा बेरोजगार मंच की डीसी व एसडीएम से वार्ता धनबाद: युवा बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों की एक कमेटी ने सोमवार को डीसी अमित कुमार व एसडीएम राज महेश्वरम से अलग-अलग वार्ता की. मंच का की ओर से बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लोडिंग को लेकर सकारात्मक वार्ता की गई. डीसी व एसडीएम ने वार्ता में आश्वासन दिया कि मंच के मजदूरों को स्थानीयता के आधार पर लोडिंग दिया जायेगा. मंच के अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह समेत अन्य पदाधिकारी वार्ता में शामिल थे.