DHANBAD NEWS: पहला कदम स्कूल में सात दिवसीय दीपावली उत्सव, जेएमएम नेताओं की जमीन जांच शुरु,बीसीसीएल का प्रोडक्शन ग्रोथ,बाइकर्स गैंग ने 50 हजार झपटे, डीटीओ ऑफिस के जनरेटर रूम में लगी आग

पहला कदम स्कूल में सात दिवसीय दीपावली उत्सव के छठे दिन बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट धनबाद:जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल मे सात दिवसीय दीपावली उत्सव छठे दिन शुक्रवार को चीफ गेस्ट रोटरेक्ट क्लब ऑफ बीआईटी सिन्दरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आनंद सौरभ, उपाध्यक्ष काजल पाठक, सचिव परेश राठौर,'कोषाध्यक्ष मृणाल कुमार,सह कोषाध्यक्ष सनी केसरी तथा पूरी टीम शामिल हुए।. अतिथियो ने बच्चो की गतिविधिया देखी तथा काफी प्रभावित हुए. टीम के सदस्यो ने सभी बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट सिखाया.बच्चों में दीपावली त्योहार के बारे मे जानकारी देते हुए चॉकलेट्स एवं पटाखे वितरित किये. बच्चों के साथ मिलकर बीआईटी सिन्दरी के स्टूडेंट्स ने डांस तथा एन्जॉय किया. यह बहुत ही गौरव की बात है की आज का युवा वर्ग इन दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर इनके विकास मे. सक्रिय योगदान दे रहे हैं. आज के युवा कल के भविष्य हैं जिनके मार्गदर्शन पर हमारे दिव्यांग बच्चें समय के साथ अग्रसर हो सकेंगे.आज के सहयोग हेतु पुरा पहला कदम परिवार अतिथियो का आभार प्रकट करता है. www.pahelakadam.in JMM नेताओं की जमीन की जांच शुरू, SIT बोकारो पहुंची धनबाद: जेएमएम सुप्रीमो एक्स सीएम शिबू सोरेन, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अवैध तरीके से सीएनटी एक्ट का उल्लेघन कर खरीदी गयी जमीन की जांच शुरु हो गयी है.झारखंज गर्वमेंट ने बीजेपी एमपी समीर उरांव समेत अन्य नेताओं की ओर से दी गयी कंपलेन के आलोक में जांच के आदेश दिये हैं. जांच के लिए गठित एसआइटी में शुक्रवार को बोकारो जिले के चास अंचल के दीवानगंज में इजरी नदी के किनारे पहुंच जमीन की पड़ताल की. यहां रिसोर्ट बनाया गया है. एसआइटी चास अंचल के दीवानगंज में इजरी नदी के किनारे की जमीन पर कब्जा कर रिसोर्ट बनाने वाले जेएमएम महासचिव संतोष रजवार की जमीन की जांच की गयी. बीजेपी लीडर अखिलेश्वर महतो ने इसकी शिकायक किया था. अखिलेश्वर महतो ने अपनी शिकायत में कहा था कि व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग करते हुए झामुमो महासचिव द्वारा इजरी नदी के किनारे की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. यहां वे द नेचर के नाम से अपना रिसोर्ट चला रहे हैं. राज्यसभा मेंबर समीर उरांव समेत अन्य नेताओं की ओर की गयी कंपलेन के आलोक में चीफ सेकरेटरी ने राजस्व विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है बोकारो,धनबाद और रांची डीसी से रिपोर्ट तलब की गई है. बताया जाता है कि धनबाद जिले के गोविंदपुर और धनबाद अंचल में भी हेमंत सोरेन के नाम जमीन खरीदी गई थी. पहले भी इसकी जांच हुई थी.जांच के बाद सोरेन ने कुछ जमीन वापस भी कर दी है. BCCL-ECL का प्रोडक्शन ग्रोथ संतोषजनक नहीं धनबाद:कोल इंडिया की अनुषंगिक ईकाई ईसीएल को चालू वित्तीय वर्ष में 53.5 मिलियन टन व बीसीसीएल को 36.5 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारेगट दिया गया है. दोनों ही कंपनी की प्रोडक्शन ग्रोथ संतोषजनक नहीं है.ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट पर इयर 11 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन करती है. कोल मिनिस्टर ने इसे बढ़ाकर 20 मिलियन टन करने को कहा है. पिछले साल देश में एक लाख 44 हजार करोड़ रुपये का कोयला यानी । 251 मिलियन टन कोयला का आयात किया गया, इसमें लगभग 51 मिलियन कोकिंग कोल है.कोकिंग कोल उत्पादन करने वाली कंपनी बीसीसीएल आवश्यकतानुसार आपूर्ति नहीं कर पा रही है. बीसीसीएल को भी कोकिंग कोल उत्पादन में बढ़ोतरी का प्रेशर है. इसीएल व बीसीसीएल दोनों ही कंपनी को कोल ब्लॉक का भी आवंटन किया गया है. बाइकर्स गैंग ने रिटायर्ड रेलवे स्टाफ 50 हजार रुपये झपटे धनबाद:बाइकर्स गैंग नेशुक्रवार को रिटायर्ड रेलवे स्टाफ हीरापुर झारखंड मोड़ निवासी परमानंद प्रसाद (77 ) से को 50 हजार रुपये झपट लिये. परमानंद प्रसाद धनतेरस की खरीददारी के लिए एसबीआइ हीरापुर ब्रांच से अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये की निकासी कर पैदल घर जा रहे थे. हीरापुर होटल कुणाल के पास पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर लेकिन कोई सफलता नही मिली. सीटीवी फुटेज में बाइकर्स रेनकोट व हेलमैट पहन दिख रहे हैं. डीटीओ ऑफिस के जनरेटर रूम में लगी आग से अफरा-तफरी डीटीओ ऑफिस के जनरेटर रूम में लगी आग,अफरा-तफरी धनबाद:कंबाइंड बिल्डिंग स्थित डीटीओ ऑफिस में शुक्रवार की सुबह जनरेटर स्टार्ट करने दौरान आग लग गई. आग से चारों तरफ धुआ फैल गया. धुआ देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी. हलांकि दमकल पहुंचने के पहले ही लोकल लोगों ने आग बुझा दी थी.जनरेटर में तकनीकी खराबी आने के कारण आग बाहर फैल गई थी.कर्मियों के सक्रियता से आग पर नियंत्रण पा लिया गया.