Dhanbad News: पेट्रोल पंप ऑनर डब्बू सिंह की रहस्यमय मौत, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, विहिप का अभ्यास वर्ग 21 व,22 सितम्बर को, सीएमडी ने बेलगरिया टाउनशीप का निरीक्षण किया

पेट्रोल पंप ऑनर, जमीन कारोबारी व बिल्डर डब्बू सिंह ने की सुसाइड [caption id="attachment_38429" align="alignnone" width="233"] डब्बू सिंह (फाइल फोटो).[/caption]
  • परिजनों ने कहा कि मार्निंग वाक में गिरने से हुई मौत
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत राज
  • पुलिस इन्क्वेस्ट में गले में जख्म के निशान मिले
धनबाद:सरायढेला कोलाकुसमा निवासी गोल बिल्डिंग स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के मालिक, बिल्डर,जमीन कारोबारी व सोशल वर्कर नरेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने मंगलवार की सुबह सुसाइड कर ली.आनन-फानन में परिजन डब्बू को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल ले गये डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.हलांकि परिजनों व सगे संबंधियों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान चक्कर आने से डब्बू गिर गये जिससे उनकी मौत हो गयी.पुलिस इनक्वेस्ट में डब्बू के गले पर उभरे निशान मिली है.यह फांसी लगाकर सुसाइड करने का संकेत हैं. परिजनों काहना है कि डब्बू मंगलवार की सुबह कोलाकुसमा स्थित अपने घर के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.चक्कर आने से वह अचानक गिर पड़े. इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पर पुलिस सेंच्रल हॉस्पीटल पहुंची. डब्बू की बॉडी का इनक्वेस्ट किया गया.पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है. डब्बू का देर शाम दाह संस्कार कर दिया गया.डब्बू अपने पीछे तीन बेटे व पत्नी को छोड़ गये हैं. डब्बू खुद तीन भाई थे.डब्बू के पिता महावीर सिंह का पिछले साल निधन हो गया था. एसओजी ने चार शराब तस्कर को दबोचा, भारी मात्रा में विदेश शराब के साथ पकड़ा धनबाद:एसएसपी की एसओजी टीम ने मंगलवार की शाम देशी एवं विदेशी शराब की तस्करी करने वाले चार युवकों ने पकड़ी है दो स्टेशन रोड से दो तथा दो अशर्फी हॉस्पीटल के समीप से पकड़े गये हैं.चारों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जप्त शराब के साथ पकड़े गये चारों आरोपियों को धनबाद पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. एसएसपी को उक्त ठिकानों पर शराब तस्कर के होने की गुप्त सूचना मिली थी.सूचना के आलोक में एसएसपी ने एसओजी को कार्रवाई का निर्देश दिया. एसओजी ने स्टेशन रोड से सोनू साव और वीरू भारती नामक युवक के पास से रॉयल स्टेग की 375 एमएल की 28 बोतल, इम्पेरियल ब्लू की 180 एमएल की 28 बोतल,स्टर्लिंग की 375 एमएल की एक,मैक डोवेल्स की 375 एमएल की 8 बोतल,किंग फिशर की 500 एमएल की 12 बोटल बरामद की है.दोनों के पास से 13 हजार रुपये भी बरामद हुआ है. विहिप जिला अभ्यास वर्ग 21 व,22 सितम्बर को, बैठक में हुआ फैसला धनबाद:विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल धनबाद जिला महानगर की मंगलवार को बैठक मनईटांड काली मंदिर में सम्पन्न हुआ.बैठक में पूर्व के कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई.बैठक में मे संगठन विस्तार,हित चिन्तक अभियान,धर्मरक्षा निधि आदि विषयों पर चर्चा की गयी.बैठक में निर्णय लिया गया कि विहिप धनबाद महानगर में 21 और 22 सितम्बर को जिला अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम होगा. बैठक में मुख्य रूप से दीपक कुमार मंडल -विभाग संगठन मंत्री,पंकज तिवारी-जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,रमेश पाण्डे -मंत्री धनबाद महानगर लल्लू तिवारी -जिला सह मंत्री,रंजित रवानी -जिला गौ रक्षा प्रमुख,सुमित माली-जिला सत्संग प्रमुख ,विकास बजरंगी,पप्पू यादव-जिला सह संयोजक, सोनु सिंह -जिला विद्यार्थी प्रमुख, धनंजय यादव-जिला अखाड़ा प्रमुख, पंकज कुमार सिंह -सह संयोजक धनबाद नगर,सिंटू पाशवान-सह संयोजक धनबाद नगर, नीष सिंह मनईटांड अध्यक्ष, रोहित परमार-संयोजक राँची महानगर, गोपाल वर्मा -सह मंत्री केन्दुआ, विद्यानन्द मिश्रा-अध्यक्ष केन्दुआ,अनिल कुमार -संयोजक, विक्रम प्रताप सिंह,दिनेश सरखेल,पंकज कुमार सिंह, ऋषभ, राहुल, अभिषेक, रोहित, झामु सिंह,रत्नेश नाग,अंकुर राज,रत्नेश सिंह,पवन,प्रेम शंकर, सुप्रतीभ चक्रवर्ती-अध्यक्ष डी एस कॉलोनी, मुकेश लाला उपाध्यक्ष,राकेश,रितिक श्रीकान्त, विक्रम, सिन्टू, पिंटू,जय प्रकार, सागर, जितेंद्र, देव,गनेस कुमार -संयोजक पाथरडीह, अभिषेक गुप्ता, सागर, मोहन इत्यादि मौजूद थे. बीसीसीएल ने बेलगड़िया टाउनशीप का किया औचक निरीक्षण धनबाद:BCCL CMD P. M. PRASAD ने मंगलवार को बेलगाड़िया टाउनशिप का औचक निरीक्षण किया.सीएमडी ने टाउनशीप में विस्थापितों के लिए बने कॉलोनी में औचक निरीक्षण के दौरान घरों के अंदर जाकर वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. CMD ने बेलगड़िया टाउनशीप में रहने वालों से से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा समाधान करने की बात कही. बीजेयुमो लीडर अभिषेक सिंह ने सीएमडी हॉस्पीटल की समस्या की जानकारी दी. सीएमडी ने कहा कि टाउनशीप मेंम जल्द से जल्द एक डिस्पेंसरी खोलने का प्रयास करेंगे,.पेयजल के व्यवस्था हेतु CSR से हैंड पम्प लगवाया जायेगा. सीएमडी ने लोगों से बिजली-पानी-चिकित्सालय-रोजगार-ट्रांसप्लांटेशन आदि समस्याओं को सुनास. समस्याओं की समाधान के लिए पहल करने की बात कही. सीएमडी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बेलगड़िया टाउनशिप को सबसे सुंदर बनायें जहां लोगों को सभी सुविधा उपलब्ध हो. BCCL इस दिशा में कार्य करेगी.जल्द ही JRDA और जिला प्रशासन के सभी सदस्यों के बैठक कर बैलगाड़ीया टाउनशिप के विकास की रुपरेखा तैयार करेंगे, CMD ने नये बन रहे आवासों का भी निरीक्षण किया.CMD के साथ जीएम सह JRDA प्रभारी पी. के. दुबे, अभिषेक सिंह,  जितेंद्र प्रसाद ,दीपक कुमार ,अमन सिंह, मेघु यादव, विक्रम सिंह, मनोज यादव, आकिब खान, नौशाद खान आदि लोग थे.