Dhanbad News: कालूबथान में मुर्गा व्यवसायी की मर्डर,आइआइटी आइएसएम में बल्ड डोनेशन कैंप, डीएमसी कमिश्नर का विरोध, पारा टीचरों की न्याय यात्रा,समाधान शिक्षादान का पौधारोपण, इंडियन एयरफोर्स में बहाली के लिए परीक्षा, हाजरा क्लिनिक में हंगामा,भारत स्काउट गाइड चित्राकंन प्रतियोगिता

25 दिनों से लाापता मुर्गा व्यवसायी की बॉडी का कुएं में मिली धनबाद: कालूबथान आउट पोस्ट एरिया के छगलिया गांव से एक अगस्त से लपता मुर्गा व्यवसायी दिनेश साधु की बॉडी गांव स्थित एक कुएं से मिली. बॉडी सड़-गल गयी है. दिनेश की बाइक एक अगस्त को छगलिया जंगल के समीप से मिली थी. दिनेश का पता नहीं चल रहा था. निरसा जोरडीह निवासी दिनेश साधु की बॉडी मिलने के बाद परिजनों ने मर्डर की आशंका जतायी है. दिनेश जोराडीह में मछली व मुर्गा बेचने का का करता था. दिनेश साधु पिछले 31 जुलाई को घर से अपनी बेटी से मिलने के लिए पंचेत बांदा गांव जाने के लिए कह कर निकला था.दिनेश की बाइक दूसरे दिन एक अगस्त को कालूबथान छगलिया गांव के जंगल में मिली थी. दिनेश का कोई अता-पता नहीं चल रहा था. IIT-ISM के स्टूडेंटों ने ब्लड डोनेट किया, कहा- जिंदगी बचाना ही जिंदगी है धनबाद: फास्ट फॉरवर्ड इंडिया की ओर से रविवार को IIT-ISM में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. ब्लड डोनेशन कैंप में इंस्टीच्युट के लगभग 300 स्टूडेंटों ने ब्लड डोनेट किया. हेल्थ सेंटर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया.इस कैंप के दौरान जलान हॉस्पीटल और पीएमसीएच को ब्लड लेने के लिए सुरक्षित रखने के लिए निमंत्रण दिया गया. स्टूडेंटों ने बताया कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से आपके शरीर में खून की कमी नहीं बल्कि एक नया रक्त का निर्माण होता है.स्टूडेंटों ने धनबाद के आम जनता से अपील की कि रक्तदान जरूर करें. रक्तदान करने से किसी की जान बचाई जा सकती है. आपकी एक बूंद खून किसी की जिंदगी बचा सकती.स्टूडेंटों ने ने रक्तदान को प्रेरित बैनर भी प्रदर्शित किये. डीएमसी के कंट्रेक्टरों ने कमिश्नर के खिलाफ खोला मोर्चा धनबाद: एसीबी द्वारा डीएमसी के अस्टेंट इंजीनियर मनोज कुमार को घूस लेते दबोच जेल भेजे जाने से कंट्रेक्टरों की परेशानी बढ़ गयी है.कंट्रेक्टर मोहित सिंह की कंपलेन पर ही एसीबी ने असिस्टेंट इंजीनियर को 17 हजाार घूस लेते दबोची थी.इंजीनियर की जेब सर्च करने पर 61 हजार रुपये कैश मिले थे.इंजीनीयर की घर की सर्च में चार लाख 30 हजाार कैश कब्ज की गयी थी. डीएमसी इंजीनियर को घूसखोरी में जेल जाने के बाद से अब कंट्रेक्टर प्रभावित हो रहे हैं.डीएमसी ने अगले आदेश तक डेवपलपमेंट वर्क के कंट्रेक्टरों के साथ की गयी सभी एग्रीमेंट पर रोक लगा दिया है.ग्रुप नंबर 85 की योजनाएं रोक दी गई है.ऐसे में कंट्रेक्टर फंस गये हैं.न काम हो रहा है और बिल मिलेगी. डीएमसी में एग्रीमेंट पर रोक के आदेश के खिलाफ कंट्रेक्टरों ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.डीएमसी के कंट्रेक्टरों ने रविवार को गांधी सेवा सदन में बैठक कर विरोध की रणनीति तैयार की.कंट्रेक्टरों का कहना है कि कॉरपोरेशन ग्रुप-85 योजनाओं पर काम शुरु कराये. एसीबी की कार्रवाई में बेवजह कंट्रेक्टरों को घसीटा जा रहा है.अगर एग्रीमेंट शीघ्र बहाल नहीं किया तो कंट्रेक्टर आंदोलन को मजबूर होंगे. पारा टीचरों ने न्याय यात्रा निकाल सभा की धनबाद: स्थायीकरण के मुद्दे पर सरकार द्वारा नियमानली गठन करने में हो रही देरी के खिलाफ राज्य के 65हजार पारा टीचर आंदोलन की शुरुआत कर दी है. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धनबाद के पारा शिक्षकों ने रविवार को न्याय यात्रा व आक्रोशपूर्ण रैली निकाली. न्याय यात्रा गोल्फ ग्राउंड से निकल कर कंबाइंड बिल्डिंग, सीटी सेन्टर, डीसी आवास, पूजा टाकीज, कोर्ट मोड़, समाहरणालय होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. रणधीर वर्मा चौक न्याय यात्रा आक्रोशपूर्ण सभा में तब्दील हो गयी. संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी राम महतो एवं जिला सचिव मो शेख सिद्दीक ने संयुक्त रूप से कहा कि रघुवर सरकार ने जनवरी 2019 मे सरकार ओर संगठन के बीच समझौते को लागू नही कर हमारे साथ धोखा किया है.स्थायीकरण के सवाल पर नियमावली बनाने को लेकर 17 जनवरी 2019 को सरकार के साथ समझौता वार्ता हुई. सरकार की तरफ से नियमावली बनाने में 90 दिन का समय मांगा गया. आज 90 दिन के बजाय 180 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार नियमावली पर कोई पहल नही की.रघुवर सरकार पारा शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. हम पारा शिक्षकों को सरकार आश्वासन और वादा देकर छोड़ देती है और अपने वादे से मुकर जाती है.जिले में पारा शिक्षको की संख्या 2869 है. पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की देखभाल भी जरुरी: पूर्णिमा सिंह धनबाद:समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला रविवार साप्ताहिक जांच परीक्षा झरिया चिल्ड्रन पार्क में आज बच्चों के बीच मौखिक रुप से परीक्षा ली गई.बच्चों से मौखिक रुप से प्रश्न पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पूर्णिमा सिंह ने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों के साथ पौधरोपण किया. बच्चों को बताया कि पेड़ हमारे लिए कितने आवश्यक है पेड़ के वजह से ही हम जीवित है इससे हमें भरपूर मात्रा मैं ऑक्सीजन मिलता है. बच्चों को यह भी बताया गया कि जितना जरूरी पेड़ लगाना है उससे कहीं ज्यादा जरूरी पेड़ की रक्षा करना है .सलिए पेड़ लगायें और उसकी रक्षा भी करें. मौके पर समाधान के संस्थापक चंदन सिंह समेत 30 स्वयंसेवक रविंद्र, बिट्टू, शहनवाज, अविनाश, संतोष, राकेश साहिल, आयुष, अक्षय, आबदा, सोनी, स्नेहा, प्रिया, नेहा, पूनम, प्रियंका, आदि मौजूद थे. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स महाराणा प्रताप ओपन ग्रुप का चित्रकला प्रतियोगिता धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स महाराणा प्रताप ओपन ग्रुप धनबाद के द्वारा रविवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया. प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बाटा गया था. ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार स्वाति कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सुमंत कुमार, तृतीय पुरस्कार अमन कुमार को दिया गया. ग्रुप बी मे प्रथम रितिक दास, द्वितीय योसोदा कुमारी, तृतीय उत्तम बिदिया, और ग्रुप सी में प्रथम प्रिया कुमारी गुप्ता, द्वितीय सृस्टि एवम तृतीय दिविय रानी ने प्राप्त किया. सर्वधर्म प्राथना सभा से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराणा प्रताप ओपन ग्रुप के सभी लीडरो, रोवरों, एवम स्काउट का भरपूर सहयोग रहा.कार्यक्रम को सफल बनाने में तारक नाथ दास तथा अन्य प्रतिष्टित संस्थानों ने सहयोग किया. इंडियन एयरफोर्स में बहाली के लिए 742 ने दी लिखित परीक्षा,60 का चयन धनबाद:इंडियन एयरफोर्स में बहाली के लिए आयोजित समायोजन परीक्षा-I, समायोजन परीक्षा- II और डायनेमिक फैक्टर टेस्ट में 742 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी. इसमें से 60 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. परीक्षा में रांची, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, चतरा, दुमका, गिरिडीह, सरायकेला, व रामगढ़ के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. नजारत उप समाहर्ता सह कार्यपालक दंडाधिकारी अज़फर हसनैन ने बताया कि डीसी अमित कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन के इस आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं. उन्होंने परीक्षा केंद्र का जायजा भी लिया. एयर फोर्श के कमांडिंग ऑफिसर रवि अहलावत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का तीन माह के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा.27 व 28 अगस्त 2019 को धनबाद, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा, खुंटी, पाकुर, साहेबगंज के अभ्यर्थियों के लिए बहाली रैली व टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. हाजरा हॉस्पीटल में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान नवजात मरा, परिजनों का हंगामा धनबाद:बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा मेमोरियल हॉस्पीटल में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान नवजात के हुए दो टुकड़े हो गये. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान कटने से बच्चे की मां के पेट में ही मौत हो गयी.परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से ऐसा हुआ है. बच्चे के दो टुकड़े होने से जान चली गयी. हाजरा क्लिनिक में रविवार देर शाम प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण नवजात के दो टुकड़े होने से उसकी जान चली गयी.अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की कंपलेन बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में की गयी है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बताया जाता है कि तीन दिन पहले बलियापुर के आमटाल की महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उसके गर्भ में लगभग साढ़े छह माह का बच्चा था. डॉक्टरों ने कहा,बच्चे की गर्भ मे हो चुकी थी मौत डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गयी थी.इसलिए उसे निकालने के लिए ऑपरेशन जरूरी था.परिजनों ने इसकी स्वीकृति दे दी थी.महिला के परिजनों का कहना है कि मां को बचाना जरूरी था और अगर बच्चे की मौत हो गयी थी तो चिकित्सक को उसे सही सलामत निकालना था. चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नवजात दो भागों में बंट गया.