Dhanbad news: दो लाख की लूट, केंदुआ में रोड जाम,बिजली संकट,BJP, पीएफ घोटाला चार्जशीट,टाटा स्टील

धनबाद। बाइकर्स क्रिमिनलों ने शुक्रवार की दोपहर मैथन डीवीसी के गोगना कॉलोनी में ओल्ड सेंट्रल स्कूल के समीप भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दो लाख 18 हजार रुपया लूट लिये। पिछले 14 दिनों से जल संकट से परेशान केंदुआ व गोधर के लोगों ने धनबाद-बोकारो मेन रोड को जाम किया। झारखंड गवर्नमेंट ने डीवीसी को बकाया 400 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है। बिजली व जल संकट के खिलाफ झरिया में बीजेपी 16 मार्च को पदयात्रा कर धरना देगी। सीवीसी के निर्देश पर पीएफ में घोटाले में संलिप्त जीएम (पर्सनल) एसी सिन्हा समेत सात अफसरों पर चार्जशीट जारी की गई है। माइनिंग एरिया में कुशल श्रमशक्ति की आपूर्ति और मांग के अंतर को दूर करने के उद्देश्य से जे एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (जेएनटीवीटीआई) में ‘माइनिंग सुपरवाइजर’ पर एक समर्पित कार्यक्रम शुरू किया गया। मैथन में भारत माईक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दो लाख 18 हजार की लूट बाइकर्स क्रिमिनलों ने शुक्रवार की दोपहर मैथन डीवीसी के गोगना कॉलोनी में ओल्ड सेंट्रल स्कूल के समीप भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दो लाख 18 हजार रुपया लूट लिये। कंपनी के एजेंट ने मैथन ओपी में कंपलेन की है। पुलिस रोड के किनारे लगे सीसीटीवी का फुटेज से क्रिमिनलों की पहचान में जुटी है।भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी चिरकुंडा ब्रांच का एजेंट मो हसन रजा सेंटर मीटिंग से दो लाख 18 हजार रुपया कलेक्शन कर ब्रांच ऑफिस लौट रहा था। बाइक सवार दो युवक उसे रुकने का इशारा किया।हसन जैसे ही अपनी बाइक रोक बाइक सवार दोनों युवकों ने उससे रुपया रखा बैग छीन कर गोगना गांव की ओर भाग गये। हसन ने मैथन पुलिस को सूचना दी। पुलि स मौकेपरपहुंच गोगना व आसपास एरिया में दबिश लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बिजली व जल संकट से परेशान केंदुआ लोगों ने घंटो धनबाद-बोकारो रोड जाम किया पिछले 14 दिनों से जल संकट से परेशान केंदुआ व गोधर के लोगों ने धनबाद-बोकारो मेन रोड को जाम किया। रोड पर ट्रक, टेंपो व बांस बल्ली लगा दिया। जाम में बड़ी संखअया में महिलाएं भी शामिल थी। जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। आवागमन बाधित हो गया। इंस्पेक्टर सह केंदुआडीह पुलिस स्टेशन इंचार्ज वीर कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाकर रोड जाम समाप्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने कहा कि जब तक वाटर सप्लाई व बिजली सप्लाई चालू नहीं होगी, रोड जाम जारी रहेगा।पुटकी सीओ सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच लोगों से रोड जाम हटाने का आग्रह किया। उग्र लोगों ने जाम हटाने से इनकार कर दिया। सीओ ने समुचित पहल कर वाटर व बिजली सप्लाइ कराने का आश्वासन दिया। लगभग साढ़े पांच घंटे के बाद रोड जाम समाप्त हुआ।लोगों का कहना था पिछले 14 दिनों से केंदुआ,गोधर,कुर्मीडीह, कुस्तौर सहित आसपास वाटर सप्लाई बंद है।बिजली सप्लाई कई दिनों से चरमरा गयी है। झारखंड गवर्नमेंट ने डीवीसी को 400 करोड़ रुपये पेमेंट किया, बिजल संकट खत्म होने के आसार झारखंड गवर्नमेंट ने डीवीसी को बकाया 400 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है। डीवीसी से लोड सेंडिग बंद करने का आग्हर किया गया है। डीवीसी का स्टेट गवर्नमेंट पर लगभग पांच हजार करोड़ बकाया है। डीवीसी तीन दिनों से कमांड एरिया में पर डे 18 -18 घंटा लोड सेडिंग कर रही है। गवर्नमेंट की ओर से तत्काल 400 करोड़ रुपये पेमेंट कर डीवीसी से आग्रह किया गया है कि अब लोडशेडिंग बंद हो। ऐसे में संभावना है कि शनिवार से लोड सेडिंग रुक जायेगी। डीवीसी को 200 करोड़ रुपये शुक्रावर की सुबह दिये गये।विधानसभा सत्र खत्म होते ही 200 करोड़ रुपये का एक और पेमेंट किया गया। झरिया में बिजली-पानी संकट के खिलाफ 16 को बीजेपी की पदयात्रा और धरना बीजेपी लीडर रागिनी सिंह कहा कि झूठे वायदे, आश्वासन के बल पर वोट लेकर बनी सरकार अभी भी झूठ का सहारा ले रही है। सरकार खजाना खाली होने का रोना रोती है। एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करने वाली सरकार डीवीसी का बकाया पैसा पेमेंट नही कर पा रही है। उन्होंने कहा कि झरिया में व्याप्त बिजली, पानी संकट शीघ्र दूर नही हुआ तो 16 मार्च को भाजपा सड़क पर उतरेगी। रागिनी कतरास मोड़ स्थिति बीजेपी ऑफिस झरिया में प्रेस कांफ्रेस में बोल रही थी। रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया वासी बिजली पानी संकट से जूझ रहे हैं। लोगों की पीड़ा सुनने वाला कोई नही। इससे पहले बीजेपी का एक डेलीगेशन बिजली विभाग और झमाडा के अफसरों से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर बिजली एवम पानी की समस्या दूर नही की गयी तो बीजेपी आंदोलन करेगी। रागिनी सिंह ने बताया कि 16 मार्च को कतरास मोड़ से पदयात्रा की शुरुआत की जायेगी। पदयात्रा बाटा मोड़ होते देशबंधु सिनेमा तक जाकर धरना में तब्दील हो जायेगा। बिजली संकट के खिलाफ बैंक मोड़ जे.पी. चौक पर विरोध प्रदर्शन डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद में लगातार चार दिनों से जारी 18 घंटे के पावर कट से जनता परेशान है।डीवीसी के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन और पुतला दहन किया जा रहा है। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम बैंक मोड़ जेपी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने डीवीसी के रवैए की कड़ी आलोचना की कार्यक्रम में नितिन भट्ट,प्रितपाल सिंह अजमानी, प्रमोद गोयल,चेतन दोशी,विकास पटवारी,नरेश केजरीवाल,शिवेंद्र सिंह,संजय गोस्वामी,सन्नी कुमार, सरोज प्रसाद,प्रेम गंगेसरिया,प्रदीप विश्वकर्मा,देवेश बोल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। पीएफ घोटाला में जीएम एसी सिन्हा समेत सात अफसरों को चार्जशीट सीवीसी के निर्देश पर पीएफ में घोटाले में संलिप्त जीएम (पर्सनल) एसी सिन्हा समेत सात अफसरों पर चार्जशीट जारी की गई है। रिटायर्ड की उम्र एक साल शेष बताकर पीएफ घोटाला किया गया था। रिकार्ड में हेरफेर कर 303 लोगों ने 90 परसेंट पीएफ की राशि समय से पहले ही निकाल ली थी। आरोपी जीएम एसी सिन्हा वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड नागपुर में जीएमपी पोस्ट पर पोस्टेड है। पीएफ अकांउट से निकाले 21 करोड़ रुपये मैनेजमेंट की ओर से जांच के क्रम में इस तरह के 303 मामले प्रकाश में आए। जिसमें छ: कर्मियों की मौत होने के कारण उनकी फाइल फिलहाल बंद कर दी गई थी। गलत दस्तावेज के सहारे करीब 21 करोड़ रुपये कोल माइंस भविष्य निधि संगठन को कोलियरी लेवल पर पेमेंट ली गई। लोदना एरिया के सबसे अधिक मामले पकड़ में आये हैं, जहां से 209 लोगों ने गलत दस्तावेज देकर राशि निकासी की है। इसके बाद बस्तोकोला एरिया, केओसीपी घनुडीह, दोबारी, बेड़ा, बरारी आदि कोलियरी के कर्मी शामिल हैं। जारी किया गया चार्जशीट  एसी सिन्हा, लोदना के तत्कालीन एपीएम। शैलेश कुमार, सीनीयर मैनेजर, लोदना। योगेंद्र कुमार, मैनेजर, लोदना कोलियरी। बीएम शिंदे, जयरामपुर कोलियरी। चंद्रप्रकाश, एसीएफ, जयराम कोलियरी। एस कुमार, पर्सनल मैनेजर किस कोलियरी में कितने मामले: कोलियरी मामले लोदना 209 बस्ताकोला 75 ईजे एरिया 02 टाटा स्टील झरिया डिवीजन में माइनिंग सुपरवाइजर’ पर एक समर्पित कार्यक्रम माइनिंग एरिया में कुशल श्रमशक्ति की आपूर्ति और मांग के अंतर को दूर करने के उद्देश्य से जे एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (जेएनटीवीटीआई) में ‘माइनिंग सुपरवाइजर’ पर एक समर्पित कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से डी बी सुंदर रामम, वीपी (रॉ मटीरियल्स), टाटा स्टील चीफ गेस्ट के रूप में संजय रजोरिया, जीएम, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।डी बी सुंदरा रामम ने अपने संबोधन में कहा कि जेएनटीवीटीआई विभिन्न कोर्स के माध्यम से 100 परसेंट प्लेसमेंट का भरोसा देता है। यह अपनी स्थापना के बाद से माइनिंग में कैरियर की आकांक्षा रखने वाले लोगों के लिए एक प्रकाशस्तंभ रहा है। माइनिंग सुपरवाइज़र कोर्स की शुरुआत जेएनटीवीटीआई में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रम में एक और आयाम जोड़ेगी।माइनिंग सुपरवाइजर प्रोग्राम विशेष रूप से अंडरग्राउंड माइनिंग कार्यों में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। समुदाय से विविध पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित प्रशिक्षुओं को 14 महीने के कोर्स को पूरा करना होगा। जिसमें वे विभिन्न स्थितियों से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रक्रिया के साथ-साथ सुरक्षित खनन संचालन भी सीखेंगे। झरिया में जेएनटीवीटीआई सेंटर का उद्घाटन 23 अगस्त, 2019 को हुआ था। माइनिंग सुपरवाइजर 4वां प्रोग्राम है, जिसे इस वर्ष पिछले वर्ष शुरु किये गये साइट सेफ्टी सुपरवाइजर प्रोग्राम, मैकेनिकल फिटर-सह-रिगर प्रोग्राम और इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है। इन नियमित तकनीकी पाठ्यक्रमों में अब तक 190 से अधिक प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया है। समुदाय को वापस देने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए जेएनटीवीटीआई का उद्देश्य ओडिशा और झारखंड के युवाओं को प्रासंगिक और मांग वाले ट्रेडों में निपुण करना है। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले एसटी/एससी उम्मीदवार को प्रशिक्षण के सफल समापन के अंत में पाठ्यक्रम शुल्क के आंशिक या पूर्ण प्रतिपूर्ति (उनके प्रदर्शन के आधार पर) का लाभ दिया जायेगा। टाटा स्टील द्वारा कोई रोजगार नहीं दिया जाएगा। हालांकि, जेएनटीवीटीआई ट्रस्ट उपयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने में सफल प्रशिक्षुओं की मदद करने की कोशिश जरूर करेगा। वर्तमान में 5 जेएनटीवीटीआई सेंटर्स हैं। इनमें से दो जमशेदपुर और एक-एक जोडा, कलिंगानगर और झरिया में संचालित किया जा रहा है।सुपरवाइजर कोर्स के लिए न्यूनतम सीटीसी आश्वासन 2.45 लाख रुपये प्रति वर्ष है और अन्य कोर्स के लिए यह 2.16 लाख रुपये प्रति वर्ष है। यह डिप्लोमा धारकों के लिए औसत पॉलिटेक्निक वेतन से 1.5 गुना अधिक है। नये कोर्स में दाखिला चल रहा है और निकट भविष्य में जेएनटीवीटीआई महत्वपूर्ण विकास के लिए तैयार है। इच्छुक विद्यार्थी/उम्मीदवार www.jntvti.com पर कोर्स (पाठ्यक्रमों) के लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन करा सकते हैं।