Dhanbad news:पांच लाख की लूट,पहला कदम स्कूल,हेलमेट जंक्शन,शादी के नाम पर ठगी,ठेका मजदूर

धनबाद। जीटी रोड कांड्रा पावर हाउस के समीप सोमवार की दोपहर बाइकर्स क्रिमिनलों ने बालाजी रोलर फ्लावर मिल के स्टाफ सज्जन कुमार से पांच लाख रुपये केश लूट लिए। पहला कदम कैंपस में सोमवार को स्पॉन्सर्ड यंग एथलीट खेल उत्सव स्पेशल ओलम्पिक का आयोजन करवाया गया। रूरल ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु ने समाधान संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम "हेलमेट जंक्शन" का उद्घाटन फीता काटकर किया। मुरली नगर सरायढेला निवासी सुबोध कुमार मंडल ने पुत्री की शादी के नाम पर सरस्वती देवी व विनय कुमार पर साढ़े चार लाख रूपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है।सेल चासनाला कोलियरी ईएमई के डीप माइंस ठेका कर्मी अनूप शर्मा व सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर नीरज तिवारी के बीच सोमवार को गाली गलौज व मारपीट हुई। बरवाअड्डा में फ्लावर मिल स्टाफ से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूटे जीटी रोड कांड्रा पावर हाउस के समीप सोमवार की दोपहर बाइकर्स क्रिमिनलों ने बालाजी रोलर फ्लावर मिल के स्टाफ सज्जन कुमार से पांच लाख रुपये केश लूट लिए।कर्मचारी सज्जन कुमार मिल की बिक्री के पांच लाख रुपये कृषि बाजार एसबीआइ में जमा करने जा रहा था। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन इंचार्ज संदीप बाघवार मौके पर पहुंच छानबीन की।सज्जन स्वीफ्ट कार से झोला में रुपये रखकर बैंक जा रहे थे।बिना नंबर की कार एवं बाइक से छह क्रिमिनल घात लगाकर बैठे थे। सज्जन कुमार की कार सर्विस रोड से जीटी रोड पर पहुंची तो रोड जाम मिला। क्रिमिनल ने अपनी कार बीच रोड पर खड़ी कर रखी थी। सज्जन की कार रुकते ही बाइक पर सवार दो क्रिमिनल सज्जन कुमार एवं कार ड्राइवर की कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दिया। रुपयों से भरा झोला, मोबाइल एवं कार की चाबी छीनकर सभी भाग निकले। पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के लिए स्पॉन्सर्ड यंग एथलीट खेल उत्सव स्पेशल ओलम्पिक जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम कैंपस में सोमवार को स्पॉन्सर्ड यंग एथलीट खेल उत्सव स्पेशल ओलम्पिक का आयोजन करवाया गया। IKEA द्वारा 10 वर्ष से नीचे के दिव्यांग बच्चों के लिए यह आयोजन किया गया। आईएसएम के डायरेक्टर राजीव शेखर तथा अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया गया। चीफ गेस्ट आइएसएम डाइरेक्टर राजीव शेखर, रूरल एसपी अमित रेणु, विजय झा, साधना देवरालिया, निर्मला तुलस्यान ,केडी पांडे, शाहिदा क़मर, आनंद कुमार जैन,इरफान आलम ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए मौजूद थे। खेल उत्सव में स्पेशल ओलम्पिक की टीम सतबीर सहोता, अरुण दत्ता ,सतनाम सिंग, आलिया खान तथा मौसमी जेना के सहयोग से स्पेशल ओलम्पिक झारखंड स्पोर्ट्स कराया गया। यह तीसरा डिस्ट्रिक्ट खेल उत्सव था। आज के स्पेशल ओलम्पिक मे 25 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, बेलेन्स रेस, स्टैंडिंग जम्प, बाधा रेस , सॉफ्ट बॉल थ्रो करवाया गया। सभी खेल boys और गर्ल्स की श्रेणी में जूनियर और सीनियर्स में करवाया गया। सभी विजेता प्रतिभागियो को क्रमशः मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया । सतबीर ने बताया कि स्पेशल ओलम्पिक कराने का मुख्य उद्देश्य सभी दिव्यांग और बौद्धिक दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। दिव्यांग बच्चों के लिए बताया कि मुझे जीतने दो अगर में नही जीत स्का तो मुझे जितने का प्रयास करने दो । पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल ने आज के सफल ओलम्पिक खेल उत्सव के लिए कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान को देख कर तथा सभी क्षेत्रों में इन बच्चों को आगे बढ़ते देख कर ही मेरा जीवन सफल हो गया। शाहिदा क़मर ने दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया जो बहुत ही सराहनीय कदम है। स्पेशल ओलम्पिक में धनबाद के करीबन सैकड़ो दिव्यांग बच्चो ने हिस्सा लिया। इस ओलम्पिक खेल उत्सव को सफल बनाने में सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सतबीर सिंह जी तथा उनकी पूरी टीम का पूरा पहला कदम परिवार आभार प्रकट करता है। www.pahelakadam.in रूरल एसपी ने किया "हेलमेट जंक्शन" का उद्घाटन बिना हेलमेट के वाहन चालक को 24 घंटे के लिये हेलमेट दिया गया रूरल ग्रामीण एसपी श्री अमित रेणु ने समाधान संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम "हेलमेट जंक्शन" का उद्घाटन फीता काटकर किया। समाधान शिक्षादान संस्था द्वारा रोड सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए "हेलमेट जंक्शन" की पहल की गई थी। "हेलमेट जंक्शन" के तहत धनबाद के सभी पेट्रोल पंप में हेलमेट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर हेलमेट अपने घर पर भूल जाता है तो यह सुविधा उनको मिलेगी।जिनके पास हेलमेट नहीं है वे इस सुविधा का लाभ हेलमेट जंक्शन से ले सकते हैं। इसके लिए अपना आधार कार्ड, दो पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इसका लाभ लेने वालों को 24 घंटे के भीतर पुनः उसी पेट्रोल पंप से लिया गया हेलमेट जमा करवा देना होगा। इच्छुक व्यक्ति या चालक सीधे पेट्रोल पंप में उपलब्ध इस हेलमेट को खरीद भी सकते हैं। हेलमेट जंक्शन सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के सौजन्य से शुरु किया गया है। आये दिन सड़क दुर्घटना में जान गवा रहे है लोगों की संख्या कम हो सके।आज लगभग दो दर्जन लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाई गई।इस अवसर पर समाधान के संस्थापक चंदन सिंह, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के शिवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल विद्या सिंह, प्रकाश पांडे, सत्यम राय, सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रदीप कुमार स्वर्णकार, पुष्कर कुमार, सुदीप तिग्गा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बेटी की शादी कराने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी मुरली नगर सरायढेला निवासी सुबोध कुमार मंडल ने पुत्री की शादी के नाम पर सरस्वती देवी व विनय कुमार पर साढ़े चार लाख रूपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है।सुबोध ने मामले में झरिया पुलिस स्टेशन स्टेशन में कंपलेन की है। सुबोध ने कहा है कि वे भगतडीह निवासी सरस्वती देवी के माध्यम से अपनी पुत्री की शादी जमुई निवासी विनय कुमार के पुत्र राजकुमार के साथ तय किया था। उपहार स्वरूप लडका पक्ष को साढ़े चार लाख रुपये दिया था। वर्ष 2019 की नौ दिसंबर को को तिलक व 12 दिसंबर को शादी की की डेट फिक्स हुई थी।वह अपनी पुत्री का तिलक लेकर लडका पक्ष के घर जमुई पहुंचे तो विनय कुमार ने अपने पुत्र राजकुमार की शादी करने से इंकार कर दिया। तिलक लेने से मना कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत जमुई पुलिस स्टेशन में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुबोध ने आरोप लगाया है कि सरस्वती देवी व विनय कुमार गलत ढंग से लड़का की शादी तय कर लड़की पक्ष से मोटी रकम वसूलने का गोरखा धंधा चलाते है। सुपरवाइजर पर मारपीट का आरोप, ठेका मजदूर चौक जाम किया सेल चासनाला कोलियरी ईएमई के डीप माइंस ठेका कर्मी अनूप शर्मा व सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर नीरज तिवारी के बीच सोमवार को गाली गलौज व मारपीट हुई। घटना का कारण कोयला चोरी है। ठेका कर्मी ने नीरज तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। ठेका कर्मियों ने कार्रवाई को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले डीप माइंस, अपर सीम, मजदूर चौक आदि जगहों को जामकर काम ठप कर दिया। पाथरडीह पुलिस व मैनेजमेंट के लोग चौक पर पहुंच मजदूरों को हटने के लिए कहा। पुलिस हस्तक्षेप के बाद ठेका कर्मी पाथरडीह थाना पर पहुंचे और कर्मियों द्वारा आरोपी नीरज तिवारी को अपनी गलती स्वीकार करने को कहा गया। सेल प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। वार्ता में उक्त सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर से वार्ता कराने पर सहमति बनी। इसके बाद मामला शांत हुआ।