DHANBAD NEWS: निरसा सीट पर जेएमएम कैंडिडेट देगा, अग्रसेन जयंती पखवारा, युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप,EVM/VVPAT का प्रदर्शन सह वोटर जागरूकता

स्टीफन मरांडी ने कहा कि निरसा सीट पर गठबंधन नहीं, जेएमएम अपना कैंडिडेट देगा धनबाद:झारखंड के एक्स डिप्टी सीएम व जेएमएम एमएलए स्टीफन मरांडी ने कहा है कि निरसा विधानसभा से पार्टी अपना कैंडिडेट देगी. निरसा में गंठबंधन का कैडिडेट नहीं जेएमएम का कैडिडेट चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन चुनाव के पूर्व साकार रूप लेगा. इसपर राजनीतिक दलों से चर्चा हो रही है. मरांडी गुरुवार को निरसा ब्लॉक के भालपहाड़ी, कलियासोल में पार्टी की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. स्टीफन ने कहा कि जेएमएम ही झारखंड राज्य का भला कर सकता है.पिछले पांच सालों में राज्य के बाहर सीएम ने झारखंड में लूट मचा रखी है. जल, जंगल और जमीन पर हमारा अधिकार छीनने का षड्यंत्र चल रहा है. इससे निजात पाने का सबसे अच्छा मौका विधानसभा चुनाव है. चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंडिडेट को जीत दिलायें ताकि यहां के मूलवासी व आदिवासियों के मान सम्मान की रक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि विकास का मापदंड सिर्फ भवन बनाना नहीं होता है. पांच बड़े-बड़े हॉस्टीटल का बिल्डिंग निरसा ब्लॉक में बनकर तैयार हैं, डॉक्टर नहीं रहने से यहां के गरीबों का इलाज नहीं हो पा रहा. स्कूल बिल्डिंग बन गये लेकिन शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. गर्वमेंट ने शिक्षा का बेड़ा गर्ग करने के लिए लगभग 20 हजार से अधिक स्कूलों का विलय कर दिया. स्टीफन कहा कि जेएमएम गर्वमेंट ने ही मांझी परगना, मांझी हड़ाम, नाइकी हड़ाम इत्यादि को प्रतिमाह मानदेय हमारी सरकार ने लागू किया था. यह संथाल परगना में लागू है. इसे पूरे राज्य में लागू किया जाना है.वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. निरसा एमएलए आदिवासियों को ठगने के लिए इसका श्रेय लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के 65 प्लस की हवा निकल जायेगी. पांच वर्षो में सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की है. धरातल पर एक भी योजना नहीं उतर सकी है. सभा को अशोक मंडल, उपेंद्रनाथ पाठक, लखी सोरेन, राम सोरेन, प्रशांत हेंब्रम, ठाकुर मांझी, दुलाल चक्रवर्ती, देवेन टुडू, रामकुमार मरांडी, धनंजय सोरेन ने समेत अन्य ने भी संबोधित किया. झरिया में अग्रसेन जयंती पखवारा पर निकली भव्य शोभा यात्रा धनबाद: झरिया टाउन में अग्रसेन महाराज जयंती पखवाड़ा पर गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा व झांकी निकली. देशप्रेम का संदेश देती झांकी ने सबका मन मोह लिया. मारवाड़ी समाज के हजारों लोग श्री श्याम मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर महाराजा अग्रसेन का जयकारा लगाते रहे. मारवाड़ी सम्मेलन की शोभायात्रा में बालिका विद्या मंदिर, मारवाड़ी उच्च विद्यालय व महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलवामा अटैक, आज का भारत, दुर्गा आराधना के साथ रंगीलो और राजस्थान की संस्कृति से जुड़ी झांकी निकाली.कलाकार रास्ते में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर रहे थे. शोभायात्रा में सत्यनारायण मंदिर, राणी सती मंदिर, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा संगठन, श्री श्याम मंदिर, मारवाड़ी महिला समिति, अग्रवाल धर्मशाला, श्री हनुमान भक्त मंडल, मातृ सदन आदि संस्थाओं के लोग शामिल हुए. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शरबत, पेयजल व फल की व्यवस्था की गई थी. शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रवाल धर्मशाला भवन पहुंची. सभी ने महाराजा अग्रसेन और देशप्रेम की झांकी शोभायात्रा की सराहना की. शोभायात्रा के आगे दो घोड़ा झांकी की शोभा बढ़ा रहे थे. महिलाएं और युवतियां राजस्थानी परिधान में नृत्य कर रही थीं. अग्रसेन भवन में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की. अग्रसेन जंयती पखवारा की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल व समाज के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित और अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. समापन समारोह आकर्षक सांस्कृतिक कार्यकम से हुआ. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाई मारवाड़ी विद्यालय, बालिका विद्या मंदिर, महिला महाविद्यालय व समाज के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हआ. राधा कृष्ण रासलीला, आदिवासी गीत, कृष्ण अवतार, महाकाली, मराठी गीतों प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को खूब झुमाया. युवती ने पड़ोसी युवक पर लगाया छेड़खानी व मारपीट का आरोप, सिटी एसपी से कार्रवाई की मांग धनबाद:धनबाद टाउन की एक फेसम ज्वेलरी शो रूम में काम करने वाली युवती ने अपने पड़ोसी मनईटांड़ निवासी रोहित सिंह पर छेड़खानी एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि विरोध करने पर भाई को झूठे केस में फंसा दिया गया है. युवती ने गुरुवार को सिटी एसपी आर रामकुमार से मामले की कंपलेन की है. युवती ने सिटी एसपी को बताया कि पड़ोसी युवक ने एक माह पूर्व उसके साथ छेड़खानी एवं मारपीट किया था. कंपलेन करने पर पुलिस उसे थाने से बांड भरवाकर छोड़ दी थीयुवती का कहना है कि पिछले दिनों उसका भाई आरोपी के पिता को समझाने गया था कि उसकी बहन के साथ छेड़खानी व मारपीट की जा रही है. उनलोगों ने भाई के साथ मारपीट की व उल्टे उसे झूठे केस में फंसा दिया. युवती ने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. धनबाद ब्लॉक में EVM/VVPAT मशीन का प्रदर्शन सह वोटर जागरूकता कार्यक्रम धनबाद: डीसी अमित कुमार के आदेशानुसार विघानसभा निर्वाचन हेतु वोटरों को जागरुक करने एवं ईवीएम मशीन से वोट किस प्रकार दिया जाता है के संबंध में वोटरों को ट्रेनिंग देने लिए घनबाद बीडीपीओ के आदेश के आलोक में गुरुवार को बीडीओ ऑफिस से विभिन्न टीमों को घनबाद विघानसभा के विभिन्न पोलिंग बूथों पर EVM/VVPAT मशीनों के साथ प्रदर्शन-सह- जागरूकता, प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने हेतु रवाना किया गया. इन टीमों ने विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर वोटरों /आम जनता के बीच ईबीएम/बीबीपैट मशीन के द्वारा किस प्रकार वोटिंग किया जाता है को विस्तार से बताया. साथ ही वोटरों /आम जनता से मशीन द्वारा मॉकपोल भी कराया गया. इससे वोटरों में विशेष कर नये वोटरों एवं महिलाओं मे गजब का उत्साह देखा गया.बीडीओ ऑफिस में भी एक कैंप लगाया गया जहां ट्रेनिंग देने वाले एवं आम जनता को ट्रेनिंग दिया गया.अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय, डीनोबली स्कूल ,जयप्रकाश नगर, सीएमआरआई गेस्ट हाउस एवं सीएमआरआईहाल, उत्क्रिमत मघ्य विघालय ठाकुर कुल्ही, लिंडसे क्लब, घनबाद पोलिंग बूथों पर यह कार्यक्रम चलाया गया. वोटरों को ईवीएम वीवीपैट मशीन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथिवार घनबाद विघानसभा के सभी मतदान केन्द्रों/सभी प्रमुख औधोगिक घराने/कार्यालयों/हाट/बाजार/प्रमुख स्थानों पर चलाया जायेगा.कार्यक्रम मे मृत्युंजय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, राजकुमार तिवारी, प्रखंड कृषि सह सांख्यिकी पदाधिकारी, केदारनाथ साव, अनिता कुमारी, राजीव रंजन कुमार, गणेश लाल गुप्ता, पार्वती मुर्मू, विघालयो के शिक्षक गण, वोटर्स मौजूद थे.