Dhanbad News: झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में मारपीट,बंद हो मर्डर की पॉलिटिक्स: पूर्णिमा सिंह, एडवोकेट व पुलिस कांस्टेबल में भिड़ंत, डॉक्टर व पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाया

झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में मारपीट,चले लात-घूंसे, डॉ ओपी अग्रवाल फिर बने अध्यक्ष धनबाद: झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में गुरुवार को जमकर जमकर मारपीट व हंगामा हुआ. लात-घुस्से भी चले. बोगस वोटिंग को लेकर जमकर गाली-गलौज व मारपीट होने लगा.सुनील सांवरिया समर्थक सुदर्शन पिलानिया ने ओपी अग्रवाल के समर्थक दिनेश शर्मा पर हमला कर दिया.मारपीट शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया. चुनाव में डॉ ओपी अग्रवाल पुन: अध्यक्ष चुन लिये गये. डॉ ओपी अग्रवाल ने सुनील सांवड़िया को 285 मतों से पराजित किया. डा अग्रवाल को 686 वोट तथा सुनील सांवड़िया को 401 वोट मिले. रतनलाल अग्रवाल 385 वोट लााकर तीसरे स्थान पर रहे. दो हजार वोटर में 1440 ने वोटिंग की. सुबह नौ बजे वोटिंग शुरू हुआ. तीन कैंडिडेट डॉ ओपी अग्रवाल, सुनील सांवड़िया व रतनलाल अग्रवाल थे. डॉ अग्रवाल व सुनील सांवड़िया समर्थकों के बीच कई राउंड नोकझोंक, हंगामा हुआ. बोगस मतदान को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी. इसकी सूचना पर झरिया पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. हंगामे के बाद भी चारों बूथ में आराम से वोटिंग चलती रही. धनबाद में बंद हो मर्डर की पॉलिटिक्स:पूर्णिमा सिंह धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेसी नेता स्व नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह ने कहा कि कोयलांचल में उभरती प्रतिभाओं से घबराकर हत्या की राजनीति की परम्परा का वह खुलकर विरोध करेंगी.उन्होंने कहा कि धनबाद में मर्डर की पॉलिटिक्स बंद होनी चाहिए. उभरती प्रतिभाओं से घबराकर जिस प्रकार उनकी हत्या कर दी जा रही है. इसकी जितनी भी निदा की जाए कम है. धनबाद में हत्या की राजनीति बंद होनी चाहिए. लोकशाही मोर्चा की ओर से गुरुवार को बनियाहीर में झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही. सभा की अध्यक्षता समाजसेवी प्रेमबच्चन दास ने की. रंजीत सिंह की 21 अगस्त 2018 को कुसुंडा रेलवे फाटक के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्णिमा सिंह ने बनियाहीर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजू पांडे, कवि तैयब खान और रंजीत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रेम बच्चन दास ने कहा कि हत्या की राजनीति का विरोध सभी को करना चाहिए. इसके लिए संविधान का ज्ञान होना जरूरी है. इस दौरान दिवंगत पत्रकार तैयब खान व समाजसेवी राजू पांडेय को भी श्रद्धांजलि दी गई.इस अवसर पर मनोज सिंह, रतन गोप, भोला सिंह, संजय सिंह, मुकेश राणा, मुन्ना खान, मोहन चौहान, रानू पांडेय, सुल्तान खान, हकीम अंसारी, गणेश रवानी, अंशुमान सिंह, प्रीतम रवानी, राज आनंद, अभिनव सिंह, सकलदेव विश्वकर्मा, रामजी, राजेश, जय हिद, राजेंद्र, शैलेंद्र समेत अन्य उपस्थित थे. पूर्णिमा सिंह ने झरिया के कपड़ा पट्टी जाकर वस्त्र व्यापारियों के साथ बैठक की. पूर्णिमा सिंह ने व्यापारियों की परेशानी को सुना.वह अग्नि प्रभावित घनुडीह भी गयीं.भू-धसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और वहां एक जनसभा को भी सम्बोधित किया.राजनीतिक पंडितों का कहना है कि झरिया से पूर्णिमा सिंह व रागिनी सिंह का आमना-सामना होगा. स्व नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह पहले कह चुकी है कि कांग्रेस अगर टिकट देती है वह इस बार झरिया से अवश्य चुनाव लड़ेंगी.सिंह मेंशन ने रणनीति के तहत एमएलए संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय कर रखा है. कोर्ट कैंपस में बाइक लगाने को लेकर एडवोकेट व पुलिस कांस्टेबल में भिड़ंत धनबाद:कोर्ट कैंपस में गुरुवार को बाइक लगाने को लेकर एक एडवोकेट व पुलिस कांस्टेबल में भिड़ंत हो गयी. दोनों में धक्का-मुक्की होने लगी. दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे. हंगामा होने लगा. भीड़ जुट गयी. पुलिस अफसर मौके पर आकर मामला शांत कराया. दोनों पक्ष ने मामले में कहीं कंपलेन नहीं की है. डॉक्टर व पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध धनबाद: तेतुलमारी में जर्नलिस्ट की बेटी पर एसिड अटैक व संजीवनी नर्सिंग होम पर फायरिंग के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. डॉकटरों ने सरकार व प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की..सरकारी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर दिन भर काम किया. आईएमए के सचिव डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि पीड़िता को जिस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.पत्रकार समुदाय हमेशा समाज के लिए काम करता है, ऐसे में अगर समाज की ओर से इस तरह से प्रताड़ित किया जायेगा तो तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्रकार एकता मंच के बैनर तले कतरास, तेतुलमारी व लोयाबाद पत्रकारों ने अपने साथी की बेटी पर एसिड अटैक के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. एसिड अटैक करने वालेआरोपी की गिरफ्तारी व लापरवाह पुलिस अफसर के खिलाफ काार्रवााई की मांग की गयी. पत्रकार अपने आंदोलन के दूसरे चरण में तेतुलमारी थाना के समक्ष धरना देंगे. पत्रकारों को आइएमए सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, राजनितिक दल ने भी अपना समर्थन दिया है.