Dhanbad News: सीएम 16 को कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे,करोड़ों की ठगी के आरोपी कुंज बिहार का डायरेक्टर राजीव पोद्दार अरेस्ट, रवींद्र पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप,कुणाल वेब सीरिज में नजर आयेंगे, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता,वासेपुर में आइ कैंप

सीएम 16 को पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे,डीएमएफटी योजनाओं का होगा शिलान्यास [caption id="attachment_40007" align="alignnone" width="246"] सीएम रघुवर दास (फाइल फोटो).[/caption] धनबाद: सीएम रघुवर दास 16 अक्तूबर को गोविंदपुर के भितिया स्टेडियम से कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन करेंगे. सीएम बिजली विभाग की कई अन्य योजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे.डीसी अमित कुमार ने यह जानकारी दी. डीसी ने बताया कि सीएम 16 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे के भितिया स्टेडियम पहुंचेंगे. स्टेडियम से ही कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे. सीएम शाम चार बजे गोल्फ ग्राउंड में डीएमएफटी से धनबाद जिला के लिए स्वीकृत कई पेयजल व विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. सीएम के दौरे के लिए तैयारियों के को लेकर डीसी ने की बैठक डीसी अमित कुमार ने सीएम के 16 व 17 अक्तूबर को प्रस्तावित दो दिवसीय धनबाद दौरे को लेकर समाहरणालाय सभाकक्ष में बैठक की. प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. समाहरणालय सभाकक्ष में आज उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सीएम के दौरे के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने वदौरा से संबंधित संभावित रुट पर वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन हेतु निर्देश दिया गया.किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित रूप से निपटने हेतु सिविल सर्जन को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर चर्चा करते हुए संबंधित पुलिस अफसरों को स्थिति सामान्य रखने एवम सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.डीसी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि 15 अक्टूबर के अपराह्न में इस सम्बंध मे विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया जायेगा.बैठक में डीएमसी के सीईओ, जिला प्रशासन के सभी अफसर, रूरल एसपी, सिटी एसपी, सभी डीएसपी, बीडीओ, सीओ व डीटीओ ओम प्रकाश यादव भी उपस्थित थे. बोकारो पुलिस ने करोड़ों की ठगी के आरोपी कुंज बिहार के डायरेक्टर राजीव पोद्दार को मुनीडीह से अरेस्ट किया धनबाद: बोकारो पुलिस ने कुंज बिहार एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव पोद्दार रविवार को धनबाद जिले के जिला के मुनीडीह शास्त्रीनगर से अरेस्ट कर लिया है. राजीव पर करोड़ों रूपये की ठगी का आरोप है.चास एसडीपीओ बहमन टूटी ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि बोकारो एसपी ने राजीव पोद्दार की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. राजीव लम्बे समय से फरार चल रहा था. राजीव पर बोकारो जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशनोंमें 31 केस दर्ज हैं. इनमें अधिकतर ठगी के मामले हैं. प्राय: केस में राजीव के खिलाफ वारंट जारी है. राजीव के खिलाफ कई लोगों ने जमीन व फ्लैट देने के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. कई पीडि़त ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत दर्ज करायी थी. कई लोगों ने कोर्ट में पीसी केस किया है. चास सर्किल विद्युत विभाग की ओर से भी उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उपभोक्ता फोरम में भी अलग से तीन मामलो की सुनवाई चल रही है. राजीव पहले बोकारो के सेक्टर-4 सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या एचडी-6 में अपने परिवार के साथ रहता था. वह डेढ़ साल से फरार था. उसे वर्ष 2017 में भी एक मामले में जेल भेजा गया था. तोपचांची 20 सूत्री अध्यक्ष ने एक्स एमपी रवींद्र पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया धनबाद: तोपचांची प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष गिरिजाशंकर उपाध्याय ने गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र कुमार पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. श्री उपाध्याय ने तोपचांची पुलिस स्टेशन में कंपलेन कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. तोपचांची इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुरेश मुंडा ने कहा कि गिरजाशंकर चार-पांच लोगों के साथ आकर लिखित कंपलेन किया है. उन्होंने आवेदन दिया और कहा कि अभी रखिए. आवेदन पर अभी कुछ नहीं करना है. गिरजाशंकर ने भी कहा कि थाना में कंपलेन देते समय मैंने कार्रवाई नहीं करने की बात कही है. इघर रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. श्री उपाध्याय का कहना है कि वह शनिवार शाम वे तोपचांची सीओ ऑफिस में सीओ के पास बैठे थे. बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी. गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेय सीओ ऑफिस पहुंचे. श्री पांडेय ने अपनी बॉडीगार्ड पंकज तिवारी से कहा कि जाकर गिरजाशंकर की गाड़ी सीज कर लो. श्री पांडेय का बॉडीगार्ड उनकी गाड़ी के पास पहुंच ड्राइवर से चाबी मांगी. ड्राइवर ने चाबी देने से इनकार कर दिया. ड्रावर उन्हें आकर यह जानकारी दी. वह सीओ ऑफिस से बाहर निकले तो एक्स एमपी के बॉडीगार्ड ने कहा कि जब तक आप एक लाख रुपया नहीं देंगे तब तक गाड़ी वापस नहीं मिलेगी. गिरिजा शंकर का कहनाहै कि थोड़ी देर बाद रवींद्र पांडेय ने भी उन्हें अपने पास बुलाया और कहा कि मेरा एक लाख रुपया वापस करो, नहीं तो ठीक नहीं होगा. तुम मुझे नहीं पहचानते हो. मैं तुम्हारी हस्ती मिटा दूंगा, तुम्हे बर्बाद कर दूंगा.तुमने चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट की मदद नहीं कर एनडीए कैंडिडेट की मदद की थी. एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी से रुपये मांगकर वापस करो.गिरजाशंकर ने कहा हैकि पिछले लोकसभा चुनाव के पहले रवींद्र पांडेय ने एक लाख रुपया दिया था, मैंने उनके कार्यक्रम में डेढ़ लाख रुपया खर्च किया था. मेरे 50 हजार रुपये लगे थे, मैंने उनसे पैसा नहीं मांगा. इसका हिसाब रवींद्र पांडेय के निजी सचिव को दे दिया था. धनबाद के कुणाल वेब सीरिज 'नंदू की टोली' में दिखेंगे [caption id="attachment_40009" align="alignnone" width="300"] कुणाल मित्तल (फाइल फोटो).[/caption] धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद के फेमस बिजनसमैन केदारनाथ मित्तल के बेटे कुणाल मित्तल बॉलीवुड में इंट्री कर चुके हैं. कुणाल वेब सीरिज नंदू की टोली और नंबर गेम पर आधारित फिल्म में नजर आयेंगे.कुणाल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. कुणाल को कम उम्र में ही महानायक अमिताभ बच्चन का सहयोग मिला था. वह दिल्ली में रहकर थिएटर करने लगे. नाटकों के साथ ही कुणाल ने मॉडलिंग में रूचि ली और यहां भी अपना जलवा बिखेरा. वह बिहार और झारखंड में व्याप्त कुप्रथा बाल विवाह पर आधारित वेब सीरिज नंदू की टोली में दिखेंगे. बाल विवाह पर कटाक्ष करती कॉमेडी है वेब सीरिज कुणाल का कहना है कि वेब सीरिज में नंदू के सभी दोस्तों की शादी बचपन में ही हो जाती है. इस शादी से उत्पन्न समस्याओं से नंदू समेत उसके सभी दोस्तों को जूझना पड़ता है.नंदू इस कुप्रथा के खिलाफ उठ खड़ा होता है.नंदू की टोली कॉमेडी वेब सीरिज हैं,लेकिन इसका विषय बहुत ही गंभीर है.बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आया जब कुणाल को मॉडलिंग और फिल्मों की दुनिया छोड़कर कुछ समय के लिए अपने पैतृक व्यवसाय की ओर वापस लौटना पड़ा. मन में अभिनय की ख्वाहिस और कुछ कर गुजरने की जिद्द पर वह फिर से फिल्मों की तरफ लौटे. कुणाल का कहना है कि कैसिनो गेम पर आधारित एक फिल्म पर भी काम चल रहा है. एक गणितज्ञ अपने सवालों को हल करने के लिए एक नंबर गेम बनाता है. उसका एक जरुरतमंद शिष्य उस नंबर गेम को चुरा लेता है और उसे कई मुल्कों के लोगों को बेचने की कोशिश करता है. वह इसमें शिष्य का किरदार निभा रहे हैं. कुणाल को रामलीला से अभिनय में आने को लेकर प्रेरणा मिली. भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद: भारत विकास परिषद मुख्य शाखा धनबाद के द्वारा रविवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोपाल शर्मा, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुमंत मिश्रा,शाखा अध्यक्ष संजय मोर, वरीय शाखा सदस्य योगेंद्र तुलस्यान, राष्ट्रीय वित्त सचिव दीपक रुइया एवं शाखा सचिव आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की आरती के साथ किया. चीफ गेस्ट गोपाल शर्मा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है . भारत विकास परिषद हमेशा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहता है.कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल से आये बच्चों ने भाग लिया जिसमें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के लड़कों के ग्रुप को प्रथम लड़कियों के ग्रुप को द्वितीय एवं संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.निर्णायक मंडली में रमेन मुखर्जी,गणेश ,संजय गोस्वामी उपस्थित थे.शाखाध्यक्ष संजय मोर ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को प्रांत स्तर पर भेजा जायेगा. उन्होंने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन रंजना कनोडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव आनंद शर्मा ने किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम , लक्ष्मण कनोडिया, राजेश रिटोलिया, सोमनाथ पूर्ति, राजेश अग्रवाल, अरुणा भगानिया, निर्मला , शिव प्रकाश लाटा, आकाश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.यह जानकारी भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अग्रवाल ने दी. वासेपुर में नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन, 288 लोगों को मिला लाभ धनबाद:वासेपुर बाईपास स्थित धनबाद सिटी स्कूल में रविवार को समाजसेवी मुख्तार खान के सौजन्य से नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पुरुलिया पश्चिम बंगाल की नेताजी आई हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों द्वारा 288 लोगों का मुफ्त में ईलाज किया गया.शिविर में जांच में पाये गये मोतियाबिंद के 57 मरीज़ों का मुफ्त में ऑपरेशन हुआ. इन मरीजों को दवा और चश्मा भी निशुल्क दी गयी. चीफ गेस्ट धनबाद एमएलए राज सिन्हा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह, राशीद रज़ा अंसारी, धनबाद सिटी स्कूल के हाजी अब्दुल रशीद अंसारी, प्रिंसिपल टी. के. सिन्हा, समाजसेवी मुख्तार खान व हाजी ज़मीर आरिफ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुख्तार खान व संचालन हाजी ज़मीर आरिफ ने किया. मौके पर पंजाब एंड सिंध बैंक के ब्रांच मैनेजर शारदा दास, धनबाद रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, बेनज़ीर परवीन, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के गोपाल भट्टाचार्य, रोटी बैंक के सदस्य शाहिद अंसारी, व्यवसायी रजनीश कुमार, नौशाद गद्दी सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्तार खान, हाजी ज़मीर आरिफ, मंजूर आलम, सद्दाम हुसैन, शाहिद अंसारी, सैफ अली खान, अली आज़म, शाबीर शेख, जाज़ीब खान, अश्फाक कुरैशी आदि की सराहनीय भूमिका रही.