DHANBAD NEWS: दो सगी नाबालिग बहनों से गैंग रेप, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली,ढुल्लू ने की आद्रा डीआरएम से वार्ता, आजीविका सरस मेला- चप्पल उत्पादक समूह, आजमगढ की तैबा महिला स्वयं सहायता समूह, गुजरात के पारंपरिक ड्रेस, पेंटिंग प्रतियोगिता, कार्यशाला

कुसुंडा में दो सगी नाबालिग बहनों से गैंग रेप, मारपीट धनबाद:केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुसुंडा में मंगलवार की देर शाम एक स्कूल में ले जाकर दो सगी नाबालिग बहनों के साथ मनचलों ने गैंग रेप किया. विरध करने पर मारपीट की. पीड़िता बड़ी बहन की उम्र 14 वर्ष और छोटी बहन की उम्र 12 वर्ष है. पीएमसीएच में बुधवार को दोनों पीड़िता का मेडिकल जांच करायी गयी. प्रारंभिक रिपोर्ट से दोनों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. दोनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पीड़िता काफी गरीब परिवार की है. कोयला चुनने व घरों में चौका-बर्तन की काम करती है. आरोप है कि पीड़िता चौक-बर्तन का काम कर मंगलवार की देर शाम अपने घर लौट रही थी. परिचित अकाश वर्मा ने दोनों बहनों को राजकीय मध्य विद्यालय नयाडी कुसुंडा ले गया. वहां पर पहले से तीन-चार युवक थे. आकाश ने स्कूल के भवन में अंदर ले जाकर जोर जबरदस्ती करने लगा. वहां पहले से मौजूद तीन-चार युवक भी दोनों बच्ची के बाद जबरदस्ती करने लगे. चीखने चिल्लाने के बाद वे गाली गलौज व मारपीट की. जान मारने की धमकी भी दी. सबों ने दोनों बहनों के साथ रेप किया. दोनों बहनें रात 9:30 बजे घर पहुंची. परिजनों को जानकारी दी. परिजन दोनों को लेकर बुधवार की सुबह में केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया. पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच पहुंचायी. पुलिस आरोपी आकाश वर्मा और उसके चार पांच दोस्त की खोज में रेड कर रही है. सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का हुआ आयोजन डीसी व एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना धनबाद:डीटीओ ओम प्रकाश यादव के निर्देश और मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी सेल (पी.आई. यू) टीम ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली का आयोजन किया.एनसीसी यूनिट-36 झारखंड बटालियन, जिला पुलिस बल के जवानों के साथ साथ कई स्कूलों के छात्रों ने रैली में हिस्सा लिया. झारखण्ड सरकार और जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस वाहन चालकों को लगातार सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. इसी क्रम में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरुकता रैली को सीएमआरआई मेन गेट से डीसी अमीत कुमार व एसएसपी किशोर कौशल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूली बच्चों के साथ साथ जिला पुलिस बल के जवान और एन.सी.सी यूनिट-36 झारखण्ड बटालियन के कैडर शामिल हुए. सिटी एसी आर राम कुमार, रुरल एसपी अमन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी वर्मा के साथ साथ सड़क सुरक्षा सेल (पी.आई.यू) टीम के सदस्य भी रैली में शामिल हुए.सड़क सुरक्षा सेल (पी.आई. यू) टीम ने डीटीओ के निर्देश और मार्गदर्शन में इस रैली का सफल आयोजन किया.रैली में शामिल पुलिस बल और एनसीसी के जवानों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पैंपलेट देकर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की.श्रमिक विकास परिषद के नाट्य कलाकारों के द्वारा बरटांड़ बस स्टैंड और श्रमिक चौक के पास सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया. ढुल्लू की आद्रा डीआरएम से वार्ता, खानुडीह और मलकेरा में ओवरब्रिज बनाने पर सहमति धनबाद:बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो नेबुधावर को आद्रा DRM नवीन कुमार के साथ डीआरएम ऑफिस में वार्ता की. वार्ता में खानुडीह और मलकेरा में ओवरब्रिज बनाने पर सहमति बनी. बाघमारा इंदिरा चौक से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने एवं सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी.माडा आफिस से लेकर खानुडीह रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने का NOC दिया गया.वं खानुडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सेड बनाने पर सहमति बनी . स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर एवं सीनीयर DCM और DOM और रेलवे के अन्य अफसर भी थे. एमएलए के साथ वार्ता में बिजय शर्मा, अशोक मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, सतीश पाठक, पप्पू सिंह, बबलू अंसारी, जग्गु ठक्कर,गोपाल,इमरान अंसारी आदि उपस्थित थे. आजीविका सरस मेला 2019:ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की एक पहल जेएसएलपीएस से वित्तीय सहायता प्राप्त कर खड़ा किया चप्पल उत्पादक समूह धनबाद:आजीविका सरस मेला में स्पाईस चप्पल उत्पादक समूह के स्टॉल में विभिन्न प्रकार के मजबूत एवं टिकाऊ हवाई चप्पल उपलब्ध है.इसकी संचालिका मीना देवी ने बताया कि वे साहेबगंज से यहां आकर अपना स्टॉल लगाई है. उन्होंने बताया कि साहेबगंज में उनका स्पाईस चप्पल उत्पादक समूह है. इसे झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी.मीना देवी ने बताया पहले समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद समूह को ₹ 1,50,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की गई. इसके बाद समूह की 25 महिलाएं मिलकर हवाई चप्पल और उसका फिता मशीन से बनाते हैं.उत्पादन शुरु करने के बाद समूह को आमदनी होने लगी. धीरे-धीरे करके समूह ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से प्राप्त वित्तीय सहायता की भरपाई कर दी.एक दिन में समूह की महिलाएं 300 जोड़ी हवाई चप्पल बनाती है. जिसकी औसतन कीमत 120 से 150 रुपये हैं. समूह अपने उत्पाद को साहेबगंज जिले की विभिन्न दुकानों में होलसेल दर पर बेचती है. इससे समूह की अच्छी आमदनी हो जाती है और सभी का गुजारा चल जाता है. आजमगढ़ की हुस्नेयारा खातून की सिल्क, जॉर्जेट की साड़ियों की कई राज्यों में है डिमांड धनबाद:आजीविका सरस मेला में हुस्नेयारा खातून की साड़ियों की नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों में बहुत डिमांड है.हुस्नेयारा खातून ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्राम देवली खालसा, पोस्ट मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ में उनका तैबा महिला स्वयं सहायता समूह है. समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (प्रेरणा) से सहायता प्रदान की गई है.हुस्नेयारा खातून ने बताया कि उनके समूह में 11 महिलाएं हैं. जो सिल्क, कॉटन, जॉर्जेट, लेनिन का उपयोग कर बनारसी साड़ी, सूट, दुपट्टा इत्यादि को बनाती है. उन्होंने बताया कि सारे काम महिलाएं अपने हाथ से करती है. इसलिए उनके उत्पाद की गुणवत्ता बरकरार है.उनके उत्पाद पड़ोसी देश नेपाल, गुजरात के सूरत एवं अहमदाबाद, वाराणसी, दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में हाथों-हाथ बिक जाते हैं. सुरेन्द्रनगर की सरोजबेन के स्टॉल में है गुजरात के पारंपरिक ड्रेस धनबाद:आजीविका सरस मेला में गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला से आई सरोज बेन परमार के स्टॉल पर गुजरात के पारंपरिक ड्रेस उपलब्ध है.सरोज बेन परमार ने बताया कि उनके पास कच्छ की पारंपारिक चणिया चोली, ड्रेस, बेडशीट, दुपट्टा, बांधनी, लेडिज पर्स सहित अन्य प्रकार के ड्रेस उपलब्ध है.उन्होंने बताया कि सभी ड्रेस कॉटन से बनाये गये हैं. इसे सुरेन्द्रनगर जिला के विभिन्न गांव की महिलाएं अपने हाथों से बनाती है.स्टॉल में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ड्रेस उपलब्ध है. जल शक्ति अभियान, मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित धनबाद: रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित आजीविका सरस मेला में आज स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतिभागियों ने जल शक्ति अभियान, मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट पर अपनी परिकल्पना और कला को आकर्षक तरीके से पेपर पर उतारा. प्रतियोगिता में बीएसएस बालिका मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय धैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा, समर्थ विद्यालय हीरापुर, सेंट जेवियर स्कूल, धनबाद सहित अन्य विद्यालय के लगभग 110 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को 2 श्रेणी में बाटा गया था. प्रथम श्रेणी में कक्षा 6 से 8 तक तथा दूसरी श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शामिल थे. पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में प्रथम ज्योति कुमारी सिंह, बीएसएस बालवाड़ी मध्य विद्यालय, धनबाद, द्वितीय शुभाशीष सिंह, मध्य विद्यालय भिस्ती पाड़ा एवं तृतीय विजेता सोनी कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बलियापुर रहे.कक्षा 9 से 12 में प्रथम सोनाली कुमारी, सेंट जेवियर स्कूल, धनबाद, द्वितीय साहिना प्रवीण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गोविंदपुर एवं तृतीय स्थान पर निशांत कुमार पटेल, डीएवी अलकुशा, धनबाद रहे. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, अनिल झा, संजय कुमार, प्रदीप रवानी, अनिल महतो, रमन कुमार सिंह व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. रोशनी टुडु, शांतना सरस्वती चक्रवती व सैनी धर दास ने निर्णायक की भूमिका निभाई. सांस्कृतिक संध्या में द ब्लैक ओशन म्यूजिकल ग्रुप और स्पार्टन्स बीट वारियर ने मचाई धूम नए और पुराने बॉलीवुड गीतों की मेडली ने दर्शकों को किया रोमांचित धनबाद:रणधीर वर्मा स्टेडियम में चल रहे 9 दिवसीय आजीविका सरस मेला में आज सांस्कृतिक संध्या में द ब्लैक ओशन म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने धूम मचा दी.ग्रुप के अभिमान चक्रवर्ती ने तेरे बिना जिंदगी में ...., दिल क्या करे जब किसी से....., ऐ मेरे हमसफ़र...., धीरे धीरे दिल पे....., सनम रे सनम रे...., मुझे नींद आती नहीं....., बदन पे सितारे लपेटे हुए..., मेरे सपनों की रानी... जैसे एक से बढ़कर एक नए और पुराने लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों की मेडली ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. अभिमान के गीतों के साथ म्यूजिकल ग्रुप के शुभम बाउरी, शिवम, शुभम भगत, प्रसिद्ध सिन्हा और सौरव जयसवाल के संगीत का दर्शकों की खूब तालियां बजाकर स्वागत किया.सांस्कृतिक संध्या में स्पार्टन्स बीट वारियर ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी.कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रियरंजन कुमार, रोहित कुमार, भूपेश कुमार, अनिल झा, राजेन्द्र महतो व अन्य लोग उपस्थित थे. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला धनबाद:पुलिस लाईन में सिविल सर्जन, धनबाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग धनबाद द्वारा तकनीकी सहयोगी संस्था सीड्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रन कार्यक्रम ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा किए गए गतिविधियों की जानकारी दी. सोशियो ईकोनोमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के कार्यक्रम समन्वयक रिम्पल झा ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की आवश्यकता एवं इसके नियंत्रण हेतु बनाये गये तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 के सभी धाराओं की डिटेल जानकारी दी.इसके अंतर्गत किए जाने वाले कार्रवाई की भी विस्तृत जानकारी दी. सिविल सर्जन धनबाद डाक्टर गोपाल दास ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागिता है.अतः हमें मिलकर प्रयास करना होगा हम तभी सफल हो पायेंगे. कार्यशाला मे तम्बाकू नियंत्रण कोषांग धनबाद के जिला सलाहकार राहुल कुमार, वित्त एवं उपस्कर परामर्शी उमा शंकर मंडल, गैर संचारी रोग सहायक लालदेव रजक एवं सीड्स के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार व डीएसपी, इंस्पेक्टर व एसआइ मौजूद थे.