DHANBAD NEWS : डीसी लाइन पर 10 जुलाई से ,ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट 15 एक्स आर्मी,सीएमएस ने महिला डॉक्टर से मांगी माफी

रांची जयनगर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें डीसी रेल लाइन पर ही चलेगी धनबाद: डीसी लाइन पर 10 जुलाई से रांची जयनगर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें चलेंगी धनबाद: साउथ ईस्टर्न रेलवे ने रांची से जयनगर जाने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन के साथ साथ तीन अन्य ट्रेनों के परिचालन डेट की घोषणा कर दी है. इनमें हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची कामाख्या एक्सप्रेस और रांची दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है. इन ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से शुरू होगा. पूर्व मध्य रेलवे ने इन 4 जोड़ी ट्रेनों के जल्द परिचालन शुरू होने से जुड़ी अधिसूचना जारी की थी. रेलवे बोर्ड ने पिछले हफ्ते ही परिचालन की मंजूरी दे दी थी. रांची जयनगर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें डीसी रेल लाइन पर ही चलेगी. झारखंड में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 15 एक्स आर्मी को एमवीआइ बनाया धनबाद: झारखंड में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को अब एमवीआइ की कम दूर हो जायेगी. कई सालों से एमवीआई (मोटर यान निरीक्षक) की कमी का दंश झेल रहे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को 15एमवीआइ मिल गये हैं. सभी 15 एमवीीआइ एक्स आ्रर्मी हैं. सभी 15 एक्स आर्मी को एमवीआइ का ट्रेनिंग देकर जिलों में भेजा जायेगा. झारखंड में मात्रा पांच एमवीआइ ही काम कर रहे थे. एक एवीआइ के जिम्मे छह-छह जिले हैं. एमवीआइ बनाये एक्स आर्मी को धनबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. डीटीओ के निर्देश पर टीम के साथ ट्रेनी एमवीआइ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की कागजात जांच चालान भी काट रहे हैं.धनबाद जिले में ट्रेनिंग के लिए एमवीआइ अरुण कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, बहादुर प्रसाद वर्मा तथा राम कृष्ण तिवारी आये हुए हैं. धनबाद डीटीओ अम प्रकाश यादव ट्रेनी एमवीआइ को टाउन सेलेकर कोलियरी व रुरल इलाकों में भ्रमण करा चेकिंग करवा रहे हैं. एमवीआइ को टेकनीकल जानकारी दी जा रही है. डीआरएम के सामने सीएमएस ने महिला डॉक्टर से मांगी माफी, रेल मैनेजमेंट ने की सुलहनामा की कोशिश धनबाद: डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने धनबाद डिवीजन के रेल हॉस्पीटल में सीएमएस और महिला डॉक्टर के बीच चल रहे विवाद सलटाने की कोशिश की है. डीआरएम ने हॉस्पीटल के सभी डॉक्टरों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में सीएमएस डॉ एन रॉय ने अपनी गलती स्वीकारी और महिला डॉक्टर एएम टोपनो से माफी मांगी. सीएमएस के माफी मांगने के बाद भी महिला डॉक्टर ने तत्काल मामले की समाप्त करने के बजाय कहा अभी इस बारे में उन्होंने कुछ भी तय नहीं किया है. सोच कर ही अपना फैसला सुनायेगी. रेलवे हॉस्पीटल के डॉक्टर दो गुट में बंटे हुए हैं. सीएमएस के व्यवहार से कई डॉक्टर नाराज चल रहे हैं. सीएमएस व महिला विवाद मामले में भी हॉस्पीटलव के डॉक्टर दो गुटों में बंट गये थे. डॉक्टरों में सीएमएस के प्रति काफी आक्रोश है, हॉस्पीटल में विवाद व गुटबाजी समेत अन्य मामले के निपटारे को लेकर शुक्रवार को डीआरएम ने बैठक की बुलायी थी. डीआरएम ने डॉक्टरों से कहा कि हर हाल में हॉस्पीटल मेंअनुशासन बनाये रखें. महिला डॉक्टर ने सीएमएस के खिलाफ दर्ज करायी है केस सीएमएस और महिला डॉक्टर के बीच विवाद का मामला रेल डिपार्टमेंट से निकलकर पुलिस में पहुंच गया है. महिला डॉक्टर ने सीएमएस के खिलाफ धनबाद एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. सीएमएस के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआइआर दर्ज हुई है. शिकायत कर जातिसूचक शब्द कहे जाने का आरोप है. हालांकि सीएमएस ने आरोप को निराधार बता रहे हैं.