Dhanbad News: पटाखा खरीद बिक्री के लिए जगह फिक्स, रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम, कांग्रेस वोट की लालच में,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं वर्तमान चुनौतियां विषय पर गोष्ठी, महुदा में फायरिंग, आधार से लिंक होंगे झरिया पुनर्वास के लाभुक, सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण, कलाकार संघ ने ब्लाइंड स्कूल में दी प्रस्तुति

दीपावली पर पटखा बिक्रि के लिए जगह फिक्स, सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक होगी बिक्रि 24 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019 तक प्रभावी रहेगा आदेश धनबाद: एसडीएम राज महेश्वरम ने जिले में दीपावली में पटाखा की खरीद बिक्री के लिए बुधवार स्थल का निर्धारण कर दिया है. एसडीएम कीओर से जारी आदेश में कहा गयाहै कि सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक ही होगी पटाखों की खरीद बिक्री.आदेश 24 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019 तक प्रभावी रहेगा. एसडीएम ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर घनी आबादी एवं सकरी गलियों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री की जाती है.इस स्थिति में अप्रिय घटना होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पटाखा की खरीद बिक्री करने लिए फिक्स जगह धनबाद:गोल्फ ग्राउंड एवं डीएवी स्कूल मैदान पुराना बाजार. बलियापुर: बलियापुर हाई स्कूल मैदान एवं नेहरू मैदान सिंदरी. तोपचांची:हटिया बाजार मैदान एवं आजाद हिंद हाई स्कूल के पीछे अवस्थित मैदान. गोविंदपुर:गोविंदपुर मौजा अंतर्गत खाता संख्या 256, प्लॉट संख्या 1404, रकबा 16 एकड़ भूमि (पलटन टांड मैदान). झरिया: बनियाहीर मैदान एवं टीओपी मैदान. निरसा:यज्ञ मैदान, भमाल एवं श्रम कल्याण केंद्र चिरकुंडा. बाघमारा:अमर एवं लक्ष्मी सिनेमा हॉल के बगल में अवस्थित हॉल मैदान एवं सालनपुर मौजा अंतर्गत रानी बाजार मैदान. बैंकमोड़ ओजोन प्लाजा में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम धनबाद:आई.सी.आई.सी.आई प्रुडेंशियल धनबाद ब्रांच की ओर से बुधवार को बैंक मोड़ ओजोन प्लाजा में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस व जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिस (सड़क सुरक्षा सेल, पी.आइ.यू टीम) शामिल हुई.आई.सी.आई.सी.आई प्रुडेंशियल के ब्रांच मैनेजर प्रशांत चौधरी व मैनेजर दिनेश पूरी ने उपस्थित कर्मचारियों को ट्रैफिक सार्जेंट और रोड सेफ्टी टीम से परिचय कराते हुए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. ट्रैफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद ने उपस्थित कर्मचारियों को ट्रैफिक रूल्स का पालन कर पुलिस को सहयोग करने का अपील किया. रोड सेफ्टी सेल टीम ने एक्सीडेंट के कुछ चौकानें वाले आंकड़े सबके सामने रखकर उपस्थित लोगों को इसके प्रति सावधान रहने की बात कही.रोड सेफ्टी सेल की ओर से पुष्कर कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को जिले के पिछले दो वर्षों के एक्सीडेंट के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों से कुछ विशेष जानकारी दी. कहा कि हम नियमों और अपने आदतों में सुधार कर बहोत हद तक दुर्घटनाओं में बढ़ते मौत के आंकड़े में कमी ला सकते है. पुष्कर कुमार ने सभी से मिशन रोड सेफ्टी से जुड़कर अपने जिले को सड़क दुर्घटना मुक्त जिला बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में ब्रांच मैनेजर प्रशांत चौधरी, संजीव वर्मा और रोड सेफ्टी टीम ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन का शपथ दिलाया. वोट की लालच में कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है:ढुल्लू पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक होता है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है धनबाद:बीजेपी की ओर से बुधवार को सिनीडीह दुर्गा मंदिर ग्राउंड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया.बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो वउनकी वाइफ सावित्री देवी सम्मेलन में उपस्थित थी. ढुल्लु महतो ने कहा कि वोट की लालच में कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक होता है तो यहां के कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगता है. प्रधानमंत्री ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक शासन की स्थापना की. पूर्व की सरकारों ने ऐसी हिम्मत नहीं की थी. ढुल्लू ने कहा कि जिस तरह आप अभी दीपावली और छठ पूजा को लेकर घरों की सफाई कर रहे हैं उसी तरह गंदगी फैलाने वालों को देश और राज्य से साफ कर दें.पीएम नरेन्द्र मोदी से पहले किसी सरकार ने गरीब, महिलाओं और बीमार व्यक्ति की चिन्ता नहीं की थी. कांग्रेस और झामुमो ने सिर्फ अपने परिवार की चिन्ता की. पहले रुपया और साधन होने पर भी गैस सिलेंडर के लिए चक्कर लगाना पड़ता था. डबल इंजन की सरकार ने गैस सिलेंडर को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रदेश की सरकार किसानों को आर्थिक मदद दे रही है, ताकि किसान महाजनों के चंगुल में नहीं फंसे और समय पर खेती करें.पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में व सीएम रघुवर दास ने पिछले 5 सालों में जितना विकास किया है, उतना पिछले 70 साल में भी नहीं हुआ था. आने वाले समय में दोगुनी रफ्तार से कार्य करते हुए नया झारखंड बनाया जायेगा. केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने से प्रदेश का विकास काफी तेजी से होता है.बीजेपी ही एक ऐसी सरकार है जो बिना कोई भेदभाव किए सबका साथ और सबका विकास करती है. बीजेपी सरकार ने यहां के गरीब, किसानों, महिलाओं के दर्द को समझा: सावित्री एमएलए ढुल्लु महतो की वाइफ सावित्री देवी जी ने लाभार्थी सम्मेलन को मातृशक्ति सम्मेलन करार दिया. सावित्री ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है.उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा व सिलेंडर, एक रुपये किलो अनाज, एक रुपए में जमीन और घर की रजिस्ट्री का अधिकार सरकार ने महिलाओं को दिया है.प्रधानमंत्री ग्राम आवास, उज्जवला दीदी, सखी मंडल, स्वयं सहायता समूह, पोषण सखी अभी से जोड़कर महिलाओं को मात्र शक्ति के रूप में सम्मान देने का काम किया है. सावित्री ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की रघुवर दास की सरकार ने यहां के गरीब, किसानों, महिलाओं के दर्द को समझा.आज इसी का परिणाम है आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, उज्ज्वला योजना जैसी दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं हैं. डबल इंजन की सरकार होने के कारण आज प्रदेश में विकास तेजी से हो रहा है. डॉ हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा समिति व भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं वर्तमान चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी धनबाद:डॉ हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा समिति उत्तरी छोटानागपुर एवं भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा द्वारा राजकमल शिशु विद्या मंदिर धनबाद में " राष्ट्रीय सुरक्षा एवं बर्तमान चुनौतियॉ " विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार एवं राष्ट्रवादी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी,रक्षा विशेषज्ञ सह एक्स RAW अफसर रिटायर कर्नल आरएसएन सिंह उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं भारत माता की आरती के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबीएमकेयू से वीसीअंजनी श्रीवास्तव ने की. मंच पर आयोजन समिति के अध्यक्ष केशव हाड़ोदिया, सचिव छगनलाल संचेती,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय मोर एव कार्यक्रम संयोजक दीपक रुइया उपस्थित थे. जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन दीपक रुइया एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय मोर ने किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयरचन्द्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रीता वर्मा, विनोद तुलस्यान, शंकर दयाल बुधिया, हरिप्रकाश लाटा, राजीव शर्मा, योगेंद्र तुलस्यान, रमेश रिटोलिया, संजीव अग्रवाल,समेत अन्य उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के शिवप्रकाश लाटा, राजेश रिटोलिया, लक्ष्मण कनोडिया, आकाश सिंह, आनन्द शर्मा, सुदीप चक्रवर्ती, नारायण कथूरिया,,सुभाष रिटोलिया एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अग्रवाल का विशेष योगदान रहा. महुदा में वर्चस्व में फायरिंग धनबाद:महुदा पुलिस स्टेशनके भाटडीह ओपी एरिया में सुबह आठ बजे दो गुटों में फायरिंग हुई.भाटडीह बस्ती निवासी गुड्डू हजारी ने साधन हजारी को टरगेट कर फायरिंग की. हालांकि साधन को गोली नहीं लगी. फायरिंग में गोली साधन से पास से गुजर कर मुरली हजारी के पैर में लगी. मुरली को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. बताया जाता है कि अवैध कोयले के धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग की गयी. मामले में गुड्डू हजारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. फायरिंग के बाद गुड्डू फरार हो गया. आधार से लिंक होंगे झरिया पुनर्वास के लाभुक धनबाद:झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार सर्वे में सूचीबद्ध किए गए तमाम अग्नि प्रभावितों का आधार लिंक करायेगा.पुनर्वास कार्य में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऐसा किया जायेगा. हाई पावर कमेटी में इस संबंध में पहले से ही निर्णय लिया जा चुका है. अग्नि प्रभावितों का सर्वे जारी रहने की वजह से इसे शुरू नहीं किया जा सका था.अब लगभग यह कार्य समाप्त हो चुका है, जरेडा ने आधार लिंक करने का काम शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. आधार लिंक करने से पुनर्वास का गलत तरीके से लाभ नहीं लिया जा सकेगा. कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने बेलगढिय़ा में पुनर्वास होने के बावजूद वहां रहना शुरू नहीं किया है. आवंटित फ्लैटों के लाभुकों का नाम आधार से लिंक होने के बाद इस फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी. नव-प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण धनबाद:समाहरणालय के सभागार में 32 नव-प्रतिनियुक्त व छूटे हुए सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने सेक्टर पदाधिकारियों को समस्त बूथों का भौतिक सत्यापन करने तथा दिये गये प्रपत्रों को एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया. मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण ने वल्नरेबल मैपिंग पर विशेष ध्यान देने, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी से जुड़े 10 बिंदुओं को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने ईवीएम से संबंधित जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन भी करवाया.मौके पर घनश्याम दुबे, मनीष आदि उपस्थित थे. कलाकार संघ ने ब्लाइंड स्कूल में दी प्रस्तुति धनबाद: कलाकार संघ ने बुधवार को जगजीवन नगर ब्लाइंड स्कूल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. संघ के सदस्यों ने प्रस्तुति दी व बच्चों के संघ मनोरंजन किया. बच्चों को वस्त्र व मिठाईयां दी गयी. कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग सामाजिक संस्था दाता के दरबार से मिला.जगजीवन नगर आवासीय ब्लाइंड स्कूल में 8 नेत्रहीन बच्चे रहते ओर पढ़ते है.कलाकार संघ ओर दाता के दरबार संस्था द्वारा ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया.धनबाद के कलाकारों के द्वारा एक से एक प्रस्तुति दी गयी है और बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया गया.बच्चों के लिए अल्पहार की व्यवस्था नये कपड़े मिठाई का वितरण किया गया.