DHANBAD NEWS: डिगवाडीह गणेश पूजा में नहीं लगेगा मेला, झरिया में 50 पेटी शराब जब्त, पूर्णिमा सिंह जनसंपर्क अभियान चलायेगी,उज्जवला योजना की समीक्षा,डीसीए का प्लेयर व टीम का रजिस्ट्रेशन डेट घोषित

  • डिगवाडीह गणेश पूजा में मेला नहीं लगेगा
  • प्रशासन के साथ दोनों ग्रुप की बैठक बनतीजा
  • दोनों गुट के लोगों पर लगेगा 107
  • मेला स्थल पर धारा 144 लगा
[caption id="attachment_37544" align="alignnone" width="300"] गणेश पूजा कमेटी की बैठक.[/caption] धनबाद:डिगवाडीह सर्कस मैदान में वर्षो से हो रही गणेश पूजा में फिर दोनों गुट के बीच विवाद हो गया है.विवाद का मुख्य जड़ पूजा के दौरान लगने वाला मेला है. प्रशासन व पुलिस ने विवाद को देखते हुए मैदान में सिर्फ गणेश पूजा की अनुमित दी है. गणेश पूजा में इस बार इस बार मेला नहीं लगेगा.एसडीएम राज महेश्वरम ने शनिवार की शाम जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में डिगवाडीह गणेश पूजा कमेटी की दोनों गुटों की बैठक में यह आदेश दिया. गणेश पूजा की दो-दो कमेटियों के बीच विवाद व जिद के कारण दो सितंबर से होनेवाले गणेश महोत्सव में सिर्फ गणपति की सिर्फ पूजा होगी.मेला नहीं लगाया जायेगा.दोनों गुट आपस में उलझें नहीं,इसलिए सभी सदस्यों धारा 107 के तहत कार्रवाई होगी. मेला स्थल पर धारा 144 लगेगी.एसडीएम ने बैठक में यह आदेश दिया.गणेश पूजा के दौरान मेला नहीं लगने से लोगों में निराशा है.पुलिस व प्रशासन दोनेों गुट के बीच टेशन व विवाद को देखते हुए पहले से ही एहतियत बरत रही है. विवाद को सलटाने के लिए जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में पूजा कमेटी की बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई.एसडीएम ने कहा कि विवाद नहीं सलटने पर मेला नहीं लगाया जायेगाा.सिर्फ भव्य पूजा होगी.एसडीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि कमेटी के लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई व मेलास्थल पर 144 लगाने की अनुशंसा भेजें. एसडीओ ने बैठक में कहा कि सर्वे के अनुसार डिगवाडीह सर्कस मैदान की एक एकड़ 86 डिसमिल जमीन विनोद मरांडी की पुश्तैनी जमीन है.इस जमीन पर दावा करनेवाले अशोक दत्ता ने बैठक में एसडीएम के समक्ष कागजात प्रस्तुत करते हुए कहा कि जमीन जॉर्ज की है इसका एग्रीमेंट उसके पास है. एसडीएम ने कागजात को देखने के बाद उन्हें न्यायालय जाने का आदेश दिया.अशोक दत्ता को बैठक से निकाल दिया. बैठक में बैठक में सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी, जोड़ापोखर ओसी सत्यम कुमार, झरिया सीओ राजश कुमार, सीआई श्याम लाल मांझी, वार्ड संख्या 40 के पार्षद सुजीत सिंह, गणेश पूजा की दोनों कमेटी के डॉ.एमके ठाकुर,दिनेश यादव,गोगा पांडेय,उत्सव राम,बिहारी राम,दूसरी कमेटी के सुरेन्द्र साव,अनिल शर्मा,हरिकिशन पासवान,शिवशंकर मिश्रा के अलावा अन्य उपस्थित थे. 30 साल से पूजा के साथ लगता है मेला डिगवाडीह सर्कस मैदान में होने वाले 31 वां वार्षिक गणेश महोत्सव में मेला लगाने को लेकर दो समानान्तर कमेटी में मतभेद है. कमेटी में मेला को लेकर ही विवाद होता रहा है. विवाद का मुख्य कारण मेला से होनी वाली आय की रकम है. मेला से होने वाली लाखों रुपये की आय बंदरबांट होती है.एक कमेटी सर्कस मैदान की जमीन को जार्ज की होने की बात कह रही है.जबकि दूसरी कमेटी जमीन को बिनोद मारंडी की बता रही है.रिकार्ड में भी जमीन मरांडी के पुश्तैनी बतायी जा रही है.सीआइ श्याम लाल मांझी ने जोड़ापोखर पुलिस स्टेशनमें 20 अगस्त को हुई बैठक में कहा था उक्त जमीन बिनोद मरांडी के नाम है.उक्त स्थल पर मेला लगाने के लिए बिनोद मरांडी से प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा.बैठक में सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी ने दोनों समानान्तर कमेटी को आदेश दिया कि मिलकर एक संयुक्त कमिटी बनाकर पूजा और मेला सुचारू रूप से चलायें. जमीन विनोद मरांडी के होने के बावजूद दूरी कमेटी द्वारा मेला लगाये जाने के मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस पिछले दिनों मैदान में पहुंच मेला लगाना बंद करवा दी थी. झरिया की समस्याओं को लेकर पूर्णिमा सिंह जनसंपर्क अभियान चलायेगी [caption id="attachment_37545" align="alignnone" width="300"] कांग्रेस की बैठक में पूर्णिमा सिंह.[/caption] धनबाद:एक्स डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह शनिवार को कतरास मोड़ स्थित ऑफिस में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं की जानकारी ली.कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने संगठन की भी जानकारी ली.बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही पूरे झरिया विधान सभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा. बैठक में विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी,मुख्तार खान,प्रमोद सिंह चंद्रवंशी,सुनील दुबे,अजीम खान, विक्की गोप आदि उपस्थित थे.पूर्णिमा सिंह का कांग्रेस के टिकट पर झरिया विघानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है.पिछले चुनाव में पूर्णिमा सिंह के पति नीरज सिंह कांग्रेस के कैंडिडेट थे.कांग्रेस लीडरशीप भी पूर्णिमा सिंह को नीरज सिंह की जगह मैदान में उतारने का मना बनाए हुए है.पूर्णिमा सिंह भी घोषणा कर चुकी है कि कांग्रेस अगर टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेंगी. पूर्णिमा सिंह पिछले कुछ दिनों सेलगातार झरिया में एक्टिव हैं. वह शुक्रवार को घनुडीह पहुंच लोगों की जन समस्याएं सुनी थी.स्थानीय लोगों को साथ लेकर वह बीसीसएल अफसर के पास बिजली संकट को लेकर पहुंच गयी थी.बीसीसीएल ने शीघ्र ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया.जल संकट को लेकर नीरज सिंह के नाम से झरिया में जल टैंकर चल रहा है. झरिया में 50 पेटी अवैध शराब जब्त, बिहार में खपाने की थी प्लान धनबाद:झरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजार समिति राजा ग्राउंड के पास छापेमारी लगभग 50 पेटी अवैध शराब को जब्त किया. छापेमारी में एक में शराब लदी हुई थी. पुलिस छापेमारी में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.मैौके से चार अन्य लोग फरार हो गये. ये लोग अवैध तरीके से शराब को टेंपो से बिहार ले जाने की फिराक में थे. वही सफल होते है जो समय के महत्व को समझते हैं:डीसी धनबाद:डीसी अमित कुमार ने कहा वही सफल होते हैं जो समय के महत्व को समझते है. समय कम है इसलिए समन्वय स्थापित कर बेहतर काम करेंगे तो जिले के अधिक से अधिक लोग उज्जवला योजना से लाभांवित होंगे. डीसी शनिवार को समाहरणालय के सभागार में उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए यह बातें कही. डीसी ने कहा लोगों में यह संदेश जाना चाहिए कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से लोगों को स्वच्छ इंधन आपूर्ति करने के लिए कटिबद्ध है. योजना के लाभुकों का चयन करने की प्रक्रिया भी सरल है.गैस एजेंसी, पीडीएस डीलर, उज्जवला दीदी, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखंड समन्वयक की मदद से हर पंचायत में आवेदन को 31 अगस्त तक टीम बनाकर स्वीकार कर उसका केवाइसी करे.जिससे एक लाख 50 हजार लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके.उन्होंने कहा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को गैस चूल्हा, रेगुलेटर और कनेक्शन दिया जायेगा.इससे सकारात्मक संदेश जायेगा.लोगों को पता चलेगा कि कितने लोगों को इतने कम समय में लाभ मिला है और इस गैस एजेंसी ने कितना काम किया है. बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो ने कहा कि हर जरूरतमंद परिवार को उज्जवला योजना का लाभ देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.हर जरुरतमंद को योजना का लाभ मिलना चाहिए. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.सभी एक दूसरे को सहयोग प्रदान कर लक्ष्य को प्राप्त करें. उन्होंने कहा लाभुकों को गैस का वितरण कैंप लगाकर किया जायेगा.कैंप से पारदर्शिता और लोगों में जागरुकता आती है तथा गैस एजेंसी की मेहनत दिखती है. बैठक में सभी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष, एसी (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू,डीएसओ भोगेन्दर ठाकुर,झरिया,तोपचांची,बाघमारा के सीओ,शारदा इन्डेन,महावीर गैस,मां भवानी,आयुष इंडेन,साव एंड सन्स,शारदा गैस एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसीए ने सेशन 2019-20 के लिए प्लेयर व टीम के रजिस्ट्रेशन डेट का एलान किया धनबाद:धनबाद क्रिकेट संघ ने सेशन 2019 -20 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित कर दिया है. टीम और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एक सितंबर से 15 सितंबर तक किया जा सकता है.इसके बाद 16 से 21 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने पर 250 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा.धनबाद क्रिकेट संघ की मैनेजिंग कमेटी की शनिवार को को होटल रैमसन में हुई बठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा खिलाड़ियों के अंतर क्लब ट्रांसफर 14-15 सितंबर और 21-22 सितंबर तय किया गया है. डीसीए का वेलफेयर फंड खुला धनबाद क्रिकेट संघ ने वेलफेयर फंड का गठन किया है.इसके तहत खिलाड़ी,डीसीए के पदाधिकारी व सदस्य,अंपायर व स्कोरर इसके सदस्य बन सकेंगे.फंड के नियम तय करने के लिए डॉ राजशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अमरेंद्र कुमार सिन्हा,अनूप झा, मनोज कुमार सिन्हा और सुनील कुमार सिंह शामिल हैं.डीसीए इस फंड से अंपायर शशि सिंह को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी.शशि का सीएमसी वेल्लोर में इलाज चल रहा है.धनबाद क्रिकेट संघ ने मुंबई में इलाजरत आयुष की मदद के लिए मिले जनसमर्थन की प्रशंसा करते हुए लोगों के प्रति आभार जताया है. बैठक में सदस्यों ने डीसीए के जावेद इकबाल खान के भाई गयास अहमद खान के निधन पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.बैठक में अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव विनय कुमार सिंह,रविजीत सिंह डांग,ललित जगनानी,राजशेखर सिंह,राजन सिन्हा,इंद्रजीत सिंह,बीएच खान,संजीव राणा,सुनील कुमार,जावेद इक़बाल खान,महेश चंद्र गोराई आदि उपस्थित थे.