Dhanbad News: JMADA स्टाफ का प्रदर्शन, स्टेशन में स्वाच्छता अभियान, डीएमसी का तालाब सफाई अभियान, Jal Shakti Abhiyan, कांग्रेस ने पीएम का पुतल फूंका, इंडियन ऑयल का लीटर डीजल भराओ और ट्रक जीतो योजना, पेट्रोल पंप के मालिक जेके को श्रद्धांजिल

JMADAकर्मचारियों का प्रदर्शन, स्ट्राइक की चेतावनी, 13 से वाटर सप्लाइ होगी ठप्प झरिया: झमाडा कर्मचारियों ने मंगलवर को झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) जल संयंत्र जामाडोबा में दामोदर हेड वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में छठा वेतन समझौता लागू करने व बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किय कर्मचारियों ने गर्वमेंट व झमाडा मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शन का नेतृत्व सुरेश प्रसाद महतो ने किया उन्होंने झमाडा कर्मियों को छठा वेतन समझौता जल्द लागू कर 40 माह के बकाया वेतन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि बकाया वेतन नहीं मिला तो 13 सितंबर से जामाडोबा से कोयलांचल में जलापूर्ति ठप कर दी जायेगी. झामाडा के रिटायर्ड स्टाफ की पावना राशि भी नहीं मिल रही है.राशि के अभाव में कई कर्मी अपने गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं.प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह, मदन महतो, इंद्रदेव महतो, गोपाल पासवान, रामजी यादव, परमानंद मंडल, दुर्गा राउत समेत अन्य शामिल जलापूर्ति ठप करने की धमकी से हरकत में मैनेजमेंट माडा कर्मचारियों द्वारा 13 सितंबर से झरिया कोयलांचल में जलापूर्ति ठप किये जाने की धमकी से झमाडा मैनेजमेंट वलोग हरकत में है.जलापूर्ति ठप होने से लगभग 10 लाख की पोपुलेशन को बड़ी परेशानी होगी.जामाडोबा से झरिया टाउन के अलावा कोलियरी एरिया के साथ केंदुआ, पुटकी, लोयाबाद आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. DRM ने लगायी झारू, स्टेशन कैंपस में चला स्वाच्छता अभियान, पैसेंजर्स से की गयी अपील धनबाद: धनबाद रेल मंडल में बुधवार को धvबाद स्टेशन कैंपस से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीआरएम अनिल कुमार मिश्र अपने हाथ में झाड़ू लेकर साफ-सफाई कर रहे थे. कचड़ा पर नजर पड़ते ही झुक कर हाथों से उठा रहे थे.स्वच्छता अभियान में डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा झाड़ू थामे और स्टेशन परिसर की सफाई की. जहां- तहां बिखरे कूड़ा-करकट की भी सफाई की.रेल अधिकारी और कर्मचारियों के साथ स्वच्छता की शपथ ली. डीआरएम ने कहा कि दो अक्टूबर से स्टेशन परिसर में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद हो जायेगा.उन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए यात्रियों से अपील की.डीआरएम ने स्टेशन पर लगी क्रश मशीन में प्लास्टिक का बोतल डालकर इसकी शुरुआत की.अब यात्री भी इस मशीन में प्लास्टिक के बोतल डाल सकेंगे.रेलवे स्काउट एंड गाइड ने नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों को स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया. डीएमसी का प्लास्टिक मुक्त तालाबों के लिए सफाई अभियान शुरू धनबाद:धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) ने प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत सफाई अभियान शुरु कर दी है. डीएमसी की ओर से बुधवार को वार्ड नंबर 25 के मांझी तलाब सिमलडीह तेलीपाड़ा से अभियान की शुभारंभ की गयी. डीएमसी द्वारा तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है ताकि सही ढंग से जल का संचय हो.प्रदूषण मुक्त तलाबा हो और पानी साफ रहे. मौके पर वार्ड काउंसलर प्रियरंजन समेत अन्य मौजूद थे. वार्ड 25 के वार्ड पार्षद प्रियरंजन ने बताया कि भारत जल सक्ति ज्ञान के तहत धनबाद के सभी तालाबों साफ सफाई कराई जाए औऱ तालाब के आस पास पानी का कमी ना हो क्योकि भू गर्भ वैज्ञानिक के अनुसार प्रत्येक साल जल स्तर नीचे जा रहा है जिस कारण पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है , इसलिए जल संरक्षण जरूरी है साफ सुथरा तालाबों के माध्यम से , प्लास्टिक औऱ पॉलीथिन सबसे बड़ा दूश्मन समाज का है चाहे वो तालाब के पानी मे हो या इधर उधर सबसे जहरिला साबित हो रहा है प्लास्टिक ।। Jal Shakti Abhiyan में नंबर वन रैंक बरकरार रखने के लिए Save water contest शुरू, कई अभियान पर जोर धनबाद:देशभर में जल शक्ति अभियान में नंबर वन रैंक हासिल करने के जिलों में होड़ लगी है. फिलवक्त धनबाद नंबर वन पर हैं. ह फाइनल नहीं है. जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से 15 सितंबर के बाद रैंकिंग जारी की जायेगी. ए धनबाद ने अपना पोजिशन बरकार रखने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. डीसी अमित कुमार ने Save water contest की घोषणा की है. Save water . Water is life . Share your success stories and win #pricemoneyof rs10000.@PMOIndia @DDCDhanbad @jharkhand181 @cmojhr #dhanbad https://t.co/X0reAnzKH8" rel="nofollow — DC Dhanbad (@dc_dhanbad) September 10, 2019 जल शक्ति अभियान 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चल रहा है. इसके तहत जल संरक्षण और वर्षा जल संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं. धनबाद में जल शक्ति अभियान के तहत लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के सबी पहल की जा रही है. कोई व्यक्ति जल संरक्षण को लेकर बेहतर काम कर रहे हैं को जिला प्रशासन और नगर निगम को जानकारी दी. जल संरक्षण का कार्य पसंद आने पर दस हजार रुपये का पुरस्कार जीतने का मौका है. धनबाद डीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सेव वाटर कांटेस्ट के बारे में डिटेल जानकारी शेयर की है. बताया गया है कि प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है, माई जीओवी और जल शक्ति जीओवी पर आवेदन कर सकते हैं. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर 27 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.डीएमसी की ओर से भी इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम होंगे. 27 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रम का थीम प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान रखा गया है. इसमें अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई है, इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाना है. बुधवार से इसकी शुरुआत हो गई है, टेलीफोन एक्सचेंज रोड और जोड़ाफाटक रोड पर सफाई अभियान की शुरुआत हुई. बजेयुमो के प्रदेश मंत्री रुपेश सिन्हा की लीडरशीप में बड़ी संख्या में वालेंटियर यहां सफाई कार्य में लगे हुए हैं. यहां सात हजार पौधे रोपे जायेंगे. 27 अक्टूबर तक श्रमदान, क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जायेगी.ये आयोजन स्लम क्षेत्रों को ध्यान में रखकर किए जाएंगे। सभी गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए निकाय स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. कार्यक्रम का वीडियो एवं प्रतिवेदन स्वच्छ मंच पोर्टल पर दिवस वार प्रतिदिन अपलोड भी करना है. कार्यक्रम आयोजन फेज-1:बुधवार से एक अक्टूबर तक तैयारी और जागरूकता कार्यक्रम. फेज-2: दो अक्टूबर श्रमदान जन आंदोलन. फेज-3: तीन अक्टूबर से 27 अक्टूबर प्लास्टिक वेस्ट का रिसाइकिल एवं डिस्पोजल. कांग्रेस ने एमवी एक्ट में संशोधन व फाइन वृद्धि के खिलाफ पीएम का पुतल फूंका धनबाद: सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा एमवी एक्ट में संशोधन कर ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन करने के फाइन में भारी वृद्धि के खिलाफ बुधावर को रणधीर वर्मा चौक पर पीम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पीएम व सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि एमवी एक्ट में संशोधन कर फाइन में की गयी बढ़ोतरी से लोगों में दहशत है. लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है.शहर में पहले सड़कों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. अजकल सड़कों पर सन्नाटा रहता है.सरकार आम जनता के जेब में डाका डालकर अपना तिजोरी भरना चाहती है.एमवी एक्ट में संशोधन का कांग्रेस का विरोध करती है.सरकार ने इस एक्ट को वापस नहीं लिया तोसड़क से सदन तक जोरदार विरोध किया जायेगा.पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा,शंकर प्रजापति,वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, रणविजय सिंह, मदन महतो,प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष कुमार अभिरव,कांग्रेस लीडर बीके सिंह,मनोज सिंह,अनिल साव,अनवर शमीम,मंटू दास,प्रो डी. के.सिंह,मनोज यादव,पप्पू तिवारी,संजय सिंह चौधरी, सरफ़्फ़ुद्दीन अंसारी, भास्कर झा,मोईन अंसारी,बबलू दास,चक्रवर्ती ओझा,रूपेश सिंह,सत्यानन्द पाण्डेय, गुड्डू चौधर,नारयण कुमार,राजेश कुमार,दिलीप ठक्कर समेत अन्य उपस्थित थे. इंडियन ऑयल का *50 लीटर डीजल भराओ और ट्रक जीतो* योजना का शुभारंभ धनबाद:इंडियन ऑयल के सी. डी. आर. एस. एम. दीपक कुमार द्वारा बुधवार से *50 लीटर डीजल भराओ और ट्रक जीतो* योजना का शुभारम्भ किया गया. इसकी शरुआत ग्रीन व्यू पेट्रोल पम्प पर औपचारिक तौर पर किया गया.उन्होंने बताया कि भारत के किसी भी इंडियन आयल के पेट्रोल पम्प में 50 लीटर डीजल एकमुस्त (एक बिल पर) नकद भरवाने पर आप जीत सकते हैं. कुल तीन टाटा अल्ट्रा या कुल 45 टाटा ace ट्रक, 10000 भाग्यशाली बिजेताओँ के लिए 1000 रुपया मूल्य के डीज़ल मुफ्त देने का भी प्रावधान है. डीजल भरवाने के उपरान्त ग्राहक को अपने मोबाइल से डीलर कोड (स्पेस ) बिल नंबर (स्पेस) डीजल की मात्रा सही-सही भरके 9911410000 पर sms करना होगा. यह योजना 8 दिसंबर 2019 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. मौक़े पर चीफ मैनेजर ज्ञानेश प्रसाद, सीनीयर मैनेजर प्रकाश भारती, असिस्टेंट सेलस मैनेजर पीयूष कुमार, सतीश कुमार एबम मृगेंद्र प्रताप सिंह, वरीय प्रवन्धक खुदरा स्वचालन नीतू प्रसाद और कई गण्य मान्य डीलर तथा उपभोक्ता उपस्थित थे. चासनाला पेट्रेोल पंप के मालिक जेके को श्रद्धांजलि धनबाद:चासनाला,पाथरडीह,सुदामडीह, कांड्रा के लोगो की ओर से बुधावर को चासनाला के के गेट स्थित निःशुल्क शिक्षा केंद्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पंप ऑनर जेके सचदेवा को श्रद्धांजलि दी गयी.उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखा.कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नेतागण,चासनाला वासी,सामाजिक संगठन,युवा,छात्र समेत अन्य कार्यक्रम में उपस्थित थे.सफल इंडिया कोर सदस्य राजकुमारी,संपा सील,कुसुम कुमारी, मर्सी रोजा,सफल इंडिया के सचिव सह संस्थापक प्रदीप महतो,ग्रामीण चिकित्सक वीरेंदर यादव, राजकुमार लोहार,सुरेश कुमार बाउरी,अमित सिंह,राम मंदिर कमिटी डिगवाडीह सदस्य अजय वर्मा, संदीप सिंह,विक्की झा,रितेश कुमार,गुड्डू यादव,विश्वनाथ रवानी,सोनू दास,सुमन सिंह,दीनानाथ दास,विशाल सिंह,बिप्लब आदि उपस्थित थे.