DHANBAD NEWS:डीसी ने की सरस मेला की तैयारी को लेकर बैठक,स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, एमवी एक्ट पर आंशिक रोक, क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव का समापन, सुखदेव भगत बीजेपी के संपर्क में

डीसी ने सरस मेला 2019 की तैयारियों पर की समीक्षा बैठक सारस मेला 2019:27 व 28 सितंबर को होगा उद्योग समागम धनबाद:डीसी अमित कुमार ने शनिवार को समाहरणलाय सभागार में सर मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सरस मेला में टिकट 10 रुपये रखी जायेगी, स्कूल के छात्र का टिकट निशुल्क रहेगा। 250 स्टॉल लगाई जाएंगी. हर स्टॉल के लिए बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है.स्टॉल की बुकिंग जल्द से जल्द कराना होगा. मेले में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना होगा. डीसी ने बताया सरस मेला का उद्देश्य,आजीविका समूह के प्रोडक्ट को मार्केटिंग करना.उनके आर्ट एंड क्राफ्ट को नेशनल लेवल तक ले कर जाना.लाभार्थी योजना की जानकारी भी रखी जाएगी जैसे उज्वला योजना, गोल्डन कार्ड,पीएम आवास योजना आदि.इस तरह की योजना की भी जानकारी सरस मेला में दिया जायेगा.कुछ सरकारी भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जायेगा. डीसी ने मेला को भव्य तरीका से कामयाब बनाने के लिए निम्न बिंदुओं पर बात रखी. स्थान का आवंटन: जगह का चयन, मैदान तैयार करना, समतलीकरण/निर्माणधिन कार्य का समंजन आदि. हैंगर/फूड स्टॉल/बच्चों का पार्क/ खुला जगह/ सांस्कृतिक स्टेज/ निरंजन कछ/ टिकट काउंटर/ प्रवेश द्वार/ निकाह द्वारा आदि. प्रचार प्रसार: प्रिंट मीडिया, ब्रांडकास्ट मीडिया, सोशल मीडिया, सिनेमा हॉल से प्रचार-प्रसार, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसा कर सरस मेला को मीडिया के माध्यम से जन-जन लोगों तक पहुंचाना. पेयजल एवं स्वच्छता: मैदान की तैयारी करना एवं पेयजल आदि की व्यवस्था करना. सफाई कर्मियों द्वारा मेला मैदान में दिन में तीन बार साफ सफाई करना. शौचालय एवं साफ-सफाई नगर निगम माध्यम से व्यवस्था करना. जिससे दर्शकों को पेयजल, शौचालय, एवं साफ-सफाई की परेशानी न हो. आवासन एवं वाहन:अति विशिष्ट अतिथियों,विशेष अतिथियों,अधिकारियों,बाहर से आये कलाकारों, राज्य प्रतिनिधियों का आवासन एवं अन्य व्यवस्था आदि तथा स्टेशन एवं बस स्टैंड से आवासन एवं मेला स्थान तक आवागमन आदि की व्यवस्था व्यापक होनी चाहिए जिससे मेला में आए अतिथियों, दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. स्वास्थ्य चिकित्सा:मेला में आगंतुकों के लिए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था व्यापक रूप से होनी चाहिए. एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ,मेडिसिन, प्राथमिक उपचार पेटी (फर्स्ट एड बॉक्स) आदि मौजूर रहे.प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना का गोल्डन कार्ड बनाने की व्यवस्था होनी चाहिए. पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था:मेला स्थान एवं बाहरी स्थान में पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था पूरी रहनी चाहिए. सुरक्षा व्यवस्था: मेला स्थान में चौबीसों घंटे एवं बाहरी अस्थान की सुरक्षा व्यवस्था आदि एवं अतिविशिष्ट अतिथियों, वशिष्ठ अतिथियों, बाहर से आए कलाकारों, राज्य प्रतिनिधियों के सुरक्षा आदि व्यवस्था पूरी होनी चाहिए. सांस्कृतिक कार्यक्रम:कला सांस्कृतिक विभाग, स्थानीय कलाकारों, कॉलेजों, विद्यालय आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. विद्युत व्यवस्था:मेला के दौरान एक अलग ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. सरस मेला को एक संपूर्ण रूप से पूरा करने के लिए, डीसी द्वारा विभन्न बिंदुओं पर बात रखी गई.जिससे सरस मेला को कामयाब बनाया जा सके. आयुष्मान से इलाज मनाही करने पर सख्त कार्रवाई,पीएसयू व सरकारी अस्पताल में गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कई दिशा-निर्देश दिये धनबाद:डीसी अमित कुमार ने कहा है कि जितने भी पीएसयू और सरकारी हॉस्पिटल है, उन्हें गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य है. हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना से आये मरीज, जिनका इलाज हॉस्पिटल करने से मना करता है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी जिले में आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज कराने वालों की संख्या जल्द से जल्द बढ़नी चाहिये. डीसी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षाबैठक में यह दिशा-निर्देश दिये.डीसी ने कहा कि सभी हॉस्पिटल में नोटिस बोर्ड लगाकर लिखा हुआ हो हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत से इलाज किया जाता है. गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लाभुक को पैसा नहीं देना होता है.पूरा पेमेंट राज्य सरकार करती है. डीसी ने कहा कि धनबाद में 21 लाख 40 हजार 734 लाभुक हैं, जिनका गोल्डन कार्ड बनाकर डिस्ट्रीब्यूशन करना है. इस टारगेट को 23 सितंबर तक पूरा करना है.सीएससी की संख्या 1071 है.अगर पर डे एक सीएससी 50 कार्ड भी बनाता है, तो एक दिन में 40 हजार से 50 हजार गोल्डन कार्ड निर्गत कर सकते हैं.जिले में अब तक आठ अटल क्लिनिक खोले जा चुके हैं. नौ और अटल क्लिनिक 25 सितंबर तक खुलने हैं. जिले में 31 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने हैं. इसके लिए बिल्डिंग डिपार्टमेंट को जल्द से जल्द भवन बनाकर सौंपने का आदेश दिया गया है.

स्वच्छ-सुलभ न्याय का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है लोक अदालत:पीडीजे

नेशनल लोक अदालत में 6054 मामलों का निबटारा, 5,52,87,817 रुपये की वसूली धनबाद: जिला विधतक सेवा प्रादधिकार द्वरा आयोजित नेशनल लोक अदालत में शनिवार को 6054 मामलों का निबटारा हुआ. 5,52,87,817 रुपये की रिकवरी की गयी. ट्रैफिक चालान के 5044 मामलों का निबटारा हुआ जिसमें में 40 लाख 59 हजार छह सौ रुपये फाइन वसूली की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी समेत जज व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने संयुक्त रुप से लोक अदालत का उदघाटन किया.उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत स्वच्छ, सुलभ एवं स्वस्थ न्याय का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है.यहां ना कोई हारता है और ना ही कोई जीतता है.लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना है और इसलिए इस महायज्ञ में सभी को अपनी आहुति देनी चाहिए. जितने ज्यादा विवादों का निष्पादन होगा, समाज में उतनी ज्यादा समरसता आयेगी. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में 4000 से अधिक मुकदमों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.पिछली बार 4 करोड़ 14 लाख रुपए की रिकवरी हुई थी. 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में4 हजार 229 विवादों का निपटारा किया गया था वहीं चार करोड़ 14 लाख 99 हजार 329 रुपए की हुई रिकवरी हुई थी.नौ मार्च कोआयोजित नेशनल लोक अदालत में तीन करोड़ 45 लाख रुपए की रिकवरी हुई थी, जबकि 3802 मुकदमों का निष्पादन किया गया था. धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने विवादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत में कराएं. धनबाद बार एसोसिएशन इसमें पूरा सहयोग करेगा. काार्यक्रम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश, अवर न्यायाधिश सह डालसा सचिव अरविंद कच्छप ने भी सम्बोधित किया. नेशनल लोक अदालत में विवादों के निस्तारण के लिए 14 बेंचों का गठन किया गया था. के पर सभी विभागों के पदाधिकारी, जिले के तमाम न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे. जेविएम केआंदोलन व प्रेशर पर गर्वमेंट ने नया एमवी एक्ट पर आंशिक रोक लगायी: ज्ञानरंजन धनबाद: जेविएम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा है किझाविमो के आंदोलन के भारी दबाब के कारण रघुवर सरकार को तत्काल तीन माह तक संसोधित मोटर व्हीकल अधिनियम 2019 को लागू करने में आंशिक रोक लगा दिया गया है.इस मुद्दे पर झाविमो धनबाद जिला द्वारा आयोजित आज का प्रतिरोध मार्च स्थगित कर दिया.श्री सिन्हा शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जब तक केंद्र सरकार के इस निर्णय को झारखंड में लागू नही करने का निर्णय लेगी तब तक इस मुद्दे को लेकर जनता को गोलबंद करने का काम जारी रहेगा. बीजेपी गर्वमेंट ने झारखंडियों का पहले खनिज- संपदा,फिर जमीन छीना.नोटबन्दी और जीएसटी से गरीबों और छोटे व्पारियों का पैसा लूटा और अब नए मोटर व्हीकल संसोधन अधिनियम-2019 से गरीबों के पॉकेट का पैसा भी ले लेना चाहती है.झाविमो इन मुद्दों को जनता के बीच ले जायेगी. प्रेस कांफ्रेस में जेविएम युवा मोर्चा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष फातिमा अंसारी,जिला महासचिव फिरोज दत्ता,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबली दास,बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष राजेश सहानी, नीलू दास,अवधेश यादव,अभय महाराज,गंगाधर दास,अजय दास आदि उपस्थित थे. क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव 2019समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न धनबाद:क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में शनिवार को बीसीसीएल कोयला भवन समुदायिक भवन में संपन्न हो गया. समारोह के चीफ गेस्ट धनबाद के डीसी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलन कर भारत माता तथा मेजर ध्यान चंद ज़ी को प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्पेशल गेस्ट अखिल भारतीय मंत्री संजय तिवारी क्षेत्रीय प्रमुख शकुन्तला मिश्रा, क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार अध्यक्ष सह एक्स एमएलए राजेश्वर राज, झारखंड प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर ललन कुमार, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रसिडेंट गणेश प्रशाद सिंह, बीसीसीएल अफसर एसोसिएशन के महासचिव भवानी बंधोपाध्या थे. सिंदरी सरस्वती विद्या मंदिर कें बहनो प्रधानाचार्या रंजना सिंह की नेतृत्व मे स्वागत गान एवं क्रीड़ा भारती ध्येय गीत गायी.क्रीड़ा भारती परिचय संजय तिवारी ने दी. जिले मे आयोजित हुए 14दिनो मे 33खेलो क़ा वृत क्रीड़ा भारती झा प्रा सम्पर्क प्रमुख कौशल कुमार दिए.उन्होने दुख़ जताते हुए बताऐ रिक्शा दौर लंबित रह गया जिसे आगे समय मे आयोजीत की जायेगी.जिला मंत्री सुवास कुमार दास खेल शपथ कराया, संचालन पवन कुमार पांडे शिक्षक डीएवी ने की. सभागर मे कुल 370विभिन्न खेलो कें खिलाड़ी एवं 33खेल संयोजक सम्मानित किये गये. क्रीड़ा भारती धनबाद अपने संरक्षक एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया जिनमें हरे राम गुप्ता व जगता नंद तिवारी प्रमुख रहे. डीसी ने अपने संबोधन में क्रीड़ा भारती के द्वारा किये जा रहे पौराणिक खेल के क्षेत्र मे किए जा रहे कार्यो की सराहना की. उन्होंने क्रीड़ा भारती को सदैव सहयोग क़ा आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों को मोबाइल गेम से बचने क़ा सलाह दी.कार्यकम के दूसरे सत्र मे एमप पीएन सिंह व बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पुरस्कार वितरण किये.एमपी ने क्रीड़ा भारती के कार्यो की सराहना करते हुए खिलाड़ियों क़ा मनोबल बढ़ाया.अतिथि स्वागत अमरेश सिंह ने की. क्रीड़ा भारती धनबाद जिला अध्यक्ष दयानंद तिवारी स्वागत सह धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्पेशल गेस्ट के अलावा कौशल कुमार सिंह,मिलन सिंह,सत्यम राय बहादुर सिंह, केस्टो राय,अजय कुमार सिंह,रवींद्र ओझा,मुकेश सिंह,पप्पू सिंह,सुरेश महतो,दयाशंकर चौबे,मनोज राय राधेश्याम, सुण्दर्जीत वर्णवाल व विद्दूत आचार्य समेत अन्य मौजूद थे. लोहरदगा के कांग्रेस एमएलए सुखदेव भगत बीजेपी के संपर्क में:डा इरफान जिसे पार्टी छोड़ना है छोड़ दें, विधानसभा चुनाव में हेमंत के नेतृत्व में महागठबंधन धनबाद:जामताड़ा एमएलए व झारखंड कांग्रेस के वर्किंग प्रसिडेंट डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि लोहरदगा के पार्टी एमएलए सुखदेव भगत बीजेपी के संपर्क में हैं.इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी व पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं.डा इरफान शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंन स्पष्ट ने कहा कि जिनको कांग्रेस छोड़ना है छोड़कर जा सकते हैं. कांग्रेस को ऐसे नेताओं के रहने व जाने से को कोई फर्क नहीं पड़ता.कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ विपक्षी महागठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.मौजूदा हालात में झारखंड में गठबंधन जरूरी है. लोकसभा चुनाव के समय भी ही एक्स हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात हुई थी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर उनलोगों को कोई आपत्ति नहीं है.वैसे गठबंधन व नेतृत्व पर फैसला कांग्रेस अलाकमान को करना है कांग्रेस धनबाद एवं झरिया सीट जरूर जीतेगी. जीतने वाले को ही टिकट दिया जायेगा.इरफान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 पार नहीं, बल्कि तड़ीपार होगी.राज्य के लोग बीजेपी गर्वमेंट से उब चुके हैं.झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है.मौके पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा,शंकर प्रजापति समेत अन्य मौजूद थे. जिला कांग्रेस बैठक में डॉ इरफान अंसारी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.कार्यकर्ता गठबंधन या बिना गठबंधन दोनों स्थिति के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें.बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने की.बैंठक में कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति,योगेंद्र सिंह योगी, रणविजय सिंह,अभिषेक सिंह,मदन महतो,पंकज मिश्र,मनोज सिंह,सीता राणा आदि उपस्थित थे.