Dhanbad News: डीसी ने लाइट एंड साउंड वैन को झंडी दिखाया, पेमिया श्रषिकेष मेमोरियल स्कुल में प्रतियोगिता, आनंद मेला में दिखेगी गुजराती झलक, बीजेयुमो लीडर अभिषेक डा. हर्षवर्द्धन से मिले

डीसी ने आधुनिक साजों सामान से सुसज्जित लाइट एंड साउंड वैन को झंडी दिखा रवाना किया धनबाद:डीसी अमित कुमार ने शनिवार की शाम समाहरणालय परिसर से आधुनिक साजो सामान से सुसज्जित लाइट एंड साउंड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मौके पर डीपीआरओ समेत अन्य अफसर मौजूद थे. लाइट एंड साउंड वेन को रवाना करने के बाद डीसी ने बताया कि इस वेन में लाइटिंग, पावर बैकअप की व्यवस्था सहित सभी आधुनिक साजो सामान है. जिले के सुदूर क्षेत्रों में जाकर लाइट एंड साउंड वेन के द्वारा लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में संदेश पहुंचाने का लक्ष्य है. इसमें कलाकारों की टीम भी है। जो सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का नाट्य रूपांतरण कर लोगों को उसके लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगी. डीसी ने कहा कि नाट्य रूपांतरण से लोग आसानी से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कलाकारों की टीम का नेतृत्व कर रहे नरेश रजक ने बताया कि उनकी टीम में 11 कलाकार एवं तीन मैकेनिकल असिस्टेंट है. इनके द्वारा लोगों को हिंदी, नागपुरी तथा अन्य स्थानीय भाषाओं में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल शक्ति अभियान सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की नाटक के माध्यम से जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अब तक उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित झारखंड के हजारीबाग, गुमला सहित कई जिलों में प्रदर्शन किया है. कलाकारों की टीम में नरेश रजक, भागीरथी, पिट्टू राम, श्याम लाल साहु, त्र्यंबक ठाकुर, मोहन साव, स्वाति, सरस्वती, पूनम व अन्य लोग शामिल है. पेमिया श्रषिकेष मेमोरियल पब्लिक स्कुल मे राखी बनाओ प्रतियोगिता [caption id="attachment_36846" align="alignnone" width="300"] विजयी प्रतिभागियों के सााथ डायरेक्टर व टीचर.[/caption] धनबाद: पेमिया श्रषिकेष मेमोरियल पब्लिक स्कुल कपुरिया मे शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगित को तीन वर्गो मे बांटा गया था. पहला ग्रुप मे तीसरी और चौथी क्लास, दुसरा ग्रुप में पांचवीं और छठा क्लास, तीसरे ग्रुप में सात से दशवीं क्लास को रखा गया था. प्रतियोगिता में फस्ट: सोनम कुमारी, साक्क्षी कुमारी, शमा प्रवीन,अशफिया हैदर, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, सुमन कुमारी, सेकेंड- क्रित्री सिंह, लक्खी कुमारी, जिया कुमारी, थर्ड: संजना ठाकुर, बर्खा कुमारी, वर्षा रानी कुमारी, सबिना खातुन तथा अलिशा प्रवीन रही. स्कूल के डायरेक्टर दिनेश महतो ने विजयी प्रतिभागियों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर दिनेश महतो ने कहा कि खुद की हाथ से बनाया गया राखी प्यार को दर्शता है.. बाजार मे फैन्सी राखियों की भरमार है किन्तु स्वंय की हाथो से बनाया गया राखी के समक्ष उन राखियो का मोल कम हो जाता है .उन्होंने कहा कि एैसी प्रतियोगिता से बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा मे निखार आता है. मौके पर प्रिसिंपल रूपेश कुमार, पुनम कुमारी, असीमा बकसला, बैभवी गुप्ता, स्नेहा राय, काकुली सरकार , शकीना बानो,चित्रा चन्द्रा, पिंकी झा, पुष्पा गुप्ता, कोमल केशर,सोनिया अमन, उर्मिला प्रसाद, पायल कुमारी, सोनिया अमन, निर्मल मोदक, सुखन्दु माझी, बिभाष मुख्रजी,उतम कुमार,,गौरी शंकर महतो आदि उपस्थित थे. आनंद मेला में दिखेगी गुजरात की झलक धनबाद: कोल फील्ड गुजराती समाज द्वारा रविवार को आयोजित आनंद मेला में गुजरात की झलक देखने को मिलेगी. इस संबंध में समाज की ओर से प्रेस कांफ्रेस में समाज की रिटा चावड़ा ने बताया कि आनंद मेला का आयोजन शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में किया जायेगा.मेला का उद्घाटन रविवार की सुबह 11:00 बजे किया जायेगा. मेले में राखी, ज्वेलरी, डिज़ाइनर साड़ी, गिफ्ट आइटम, सलवार कुर्ती, कच्छ की पारंपरिक घाघरा चोली, गृह साज-सज्जा के सामान के सहित खाने पीने के साथ मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के गेम्स रहेंगे. मौके पर रीटा चावड़ा, कुमुदिनी ठक्कर, प्रीति त्रिवेदी, समिता परमार, सीमा चौहान, संयोजक पियूष वेगड़, लक्ष्मीकांत चावड़ा, अध्यक्ष भावेश ठक्कर, परेश ठक्कर, भरत दोशी, यमेश त्रिवेदी, दिनेश ठाकर, किरिट चौहान उपस्थित थे. बीजेयुमो लीडर अभिषेक सिंह ने नई दिल्ली में हेल्थ मिनिस्टर  से मुलाकात की धनबाद: बीजेयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा युवा के प्रदेश संयोजक अभिषेक ने आज देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन से नई दिल्ली में मुलाकात कर कोयलांचल के स्वास्थ्य संबंधित मांगों का स्मार पत्र सौंपा.हेल्थ मिनिस्टर को मांग पत्र के माध्यम से कहा गया कि आपके नेतृत्व में पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहा है,पीएम नरेंद्र मोदी जी के अति कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ गरीब असहाय लोगों को मिल रहा है,"आयुष्मान भारत" से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज का अवसर मिल रहा है .धनबाद में बहुत कम अस्पताल ऐसे है जो "आयुष्मान भारत" योजना के तहत गरीबों को उनका हक दिलवा पा रहे हैं, धनबाद के अधिक से अधिक अस्पतालों को "आयुष्मान भारत" के तहत इलाज का करने का निर्देश देने की मांग की गयी. अभिषेक ने जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल पाटिलपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्टिपल की बदहाली से मंत्री को अवगत कराया. पीएमसीएच की हालत में सुधार की मांग की गयी. धनबाद में एनएच पर एक ट्रामा सेंटर बनाये जाने की मांग की. हेल्थ मिनिस्टर ने अभिषेक को अश्वस्त किया कि इस विषय पर सकारात्मक पहल की जायेगी. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को इन सभी विषयों पर जरूरी कदम उठाने के लिए पत्राचार की जायेगी.