Dhanbad News: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ आज, जनता दरबार, जेडीयू डेलीगेशन डीसी से मिला, स्कूली बच्चों को ढ़ोनेवाली खटारा बस व जर्जर छोटे वैकिल हटाने का निर्देश, युवक कांग्रेस का स्थापना दिवस, झरिया में कांग्रेस की तिरंगा पदयात्रा, हर्ष ने इलाज में सहयोग का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ आज, न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम [caption id="attachment_36771" align="alignnone" width="300"] डीसी अमित कुमार.[/caption] धनबाद:झारखंड गर्वमेंट की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का कल रांची से महामहिम उपराष्ट्रपति द्वारा शुभारंभ किया जायेगा. मौके पर शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. यह योजना कृषिकों की कृषि लागत को ध्यान में रखकर लागू की जा रही है. योजना के लाभुक खरीफ के मौसम में धान लगा सकेंगे तथा ऋण के कुचक्र से मुक्ति पायेंगे. केंद्र एवं राज्य सरकार प्रतिबद्ध है कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी करनी है. यह योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.डीसी अमित कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में यह बाते कहीं. डीसी ने कहा कि धनबाद में अब तक 53000 किसानों का निबंधन किया गया है. जिसमें 48000 किसानों का पी एफ एम एस पर डाटा अपलोड कर लिया गया है. इस योजना से अधिकांश किसान लाभान्वित होंगे.उन्होंने कहा कि कल का दिन किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण दिन है. किसानों का इंतजार कल खत्म हो जाेयगा. इसके शुभारंभ से योजना को नई गति मिलेगी.मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ प्रतिवर्ष ₹ 5000 की सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी.जिन किसानों के पास शून्य से एक एकड़ कृषि भूमि होंगी उन्हें ₹ 5000 आर्थिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे. जिनके पास एक से 5 एकड़ कृषि भूमि होगी उन्हें जमीन के समानुपातीक क्षेत्र के अनुसार ₹ 5000 प्रति डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष ₹ 6000 की सहायता की जायेगी. दोनों योजनाओं से किसानों को 11000 से ₹ 31000 तक का लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि शनिवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एमएलए, जिला परिषद के अध्यक्ष, सुदूर क्षेत्रों के किसान उपस्थित होंगे. न्यू टाउन हॉल में ही सभी राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे.डीसी ने बताया कि शनिवार 10 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री के द्वारा किसान सारथी रथ का शुभारंभ किया जायेगा. धनबाद जिले में प्रखंडवार सारथी रथ का परिभ्रमण किया जायेगा. इससे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की जानकारी के साथ जल शक्ति अभियान के संबंध में भी किसानों को जागरूक किया जायेगा. डीसी ने किया न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण धनबाद:डीसी अमित कुमार ने न्यू टाउन हॉल का निरीक्षण किया तथा शनिवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए आयोजित होने वाले सीधा प्रसारण कार्यक्रम के बारे में दिशा निर्देश जारी किये.उन्होंने न्यू टाउन हॉल में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, पूरे परिसर की सफाई करने, आगंतुकों एवं कृषकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्टैंड एवं मिष्ट फैन लगाने, स्टेज के पास एवं कॉरिडोर में एलईडी स्क्रीन लगाने, कॉरिडोर में कार्पेट तथा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से संबंधित स्टैंडी लगाने का निर्देश दिया.डीसी के साथ डीडीसी शशि रंजन, एसी श्याम नारायण राम, एडीएम (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू,डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत, एनईपी डायरेक्टर इंदु रानी, जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. जनता दरबार में डीसी से मिले फरियादी धनबाद:जनता दरबार में शुक्रवार को कई नागरिकों ने मिलकर डीसी अमित कुमार को अपनी-अपनी समस्याएं बतायी.डीसी से कोयलानगर के अनीश कुमार, गोमो की प्रमिला देवी, धनबाद के शिव दत्त तिवारी, रूद्र नारायण यादव, झरिया राजबाड़ी के जय प्रसाद सिंह, टुंडी मनियाडीह के रास बिहारी राना सहित अन्य नागरिकों ने मुलाकात की. प्रमिला देवी ने नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे के नामांकन को लेकर आ रही बाधा से डीसी को अवगत कराया. डीसी ने कहा कि वे नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से बात करेंगे एवं उनकी समस्या का समाधान करेंगे.शिव दत्त तिवारी एवं रुद्र नारायण यादव ने माध्यमिक शिक्षकों का प्रवणन वेतन नहीं मिलने से संबंधित समस्या बताई. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक सेवानिवृत्त है.डीसी ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए वे आयुक्त से बात करेंगे.रास बिहारी राणा ने टुंडी नवाटांड में रैयती जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने की फरियाद की.अनिश कुमार ने स्टेट लाइब्रेरी से संबंधित शिकायत की।एगारकुंड की दुर्गा देवी सहित अन्य नागरिक भी डीसी से मिले और अपनी समस्या उन्हें बतायी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का हुआ पूर्वाभ्यास धनबाद:स्वतंत्रता दिवस 2019 को लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई है.इसी संदर्भ में आज सार्जेंट मेजर अरुण कुमार किशन के नेतृत्व में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, जैप-3, डीएपी, एनसीसी बॉयज एवं गर्ल्स, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य प्लाटून ने पूर्वाभ्यास किया. पूर्वाभ्यास का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.उल्लेखनीय है कि परेड का पूर्वाभ्यास नौ अगस्त से 13 अगस्त तक किया जायेगा. मुख्य समारोह के लिए परेड के पूर्वाभास का निरीक्षण एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) व रूरल एसपी द्वारा संयुक्त रूप से 13 अगस्त को पूर्वाहन 9:00 बजे किया जायेगा.  जेडीयू का डेलीगेशन डीसी से मिला,राष्ट्रपति के नाम सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र धनबाद:जेडीयू का एक डेलीगेशन शुक्रवार को डीसी अमित कुमार से प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में मिला. डेलीगेशन ने डीसी को राष्ट्रपति के नाम 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भ्रष्टाचारियों, लूटेरों, दुष्कर्मियों, मॉब लिंचर्स को झारखंड से हटाने, बिहार की तर्ज पर झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, सोन भद्र आदिवासी नरसंहार के दोषियों को फांसी की सजा देने, धनबाद में बिजली की दयनीय स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की गयी है. सभी आदिवासियों को संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार देने, यातायात की समस्या दूर करने, धनबाद में शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण करने, सभी राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कार्य जल्द पूरा करने तथा शिक्षा की स्थिति में सुधार करने की मांग की गई है. डेलीगेशन में जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, पार्वती देवी, गुलाब महतो, महानगर अध्यक्ष राजू कुमार सिंह, प्रदेश सचिव अरविंद राय, मुन्ना सिंहा सहित अन्य लोग शामिल थे. स्कूली बच्चों को ढ़ोनेवाली खटारा बस व छोट वैकिलों को एक सप्ताह के अंदर हटाने का निर्देश डीटीओ नेप्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट, वैकिल ऑनर के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक धनबाद:डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने जिले में स्कूली बच्चों को ढ़ोनेवाली खटारा बस व छोट वैकिलों को एक सप्ताह के अंदर हटाने का निर्देश दिया है.डीटीओ ने शुक्रवार को मामले पर प्राइवेट स्कूल के प्रतिनधि, वैकिल ऑनर, ड्राइवर समेत अन्य के साथ बैठक मेंयह निर्देश दिये. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी दिनेश गुप्ता भी मौजूद थे. डीटीओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों और वाहन संचालकों को चेतावनी दी और कहा कि स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूल वाहनों में खिड़की के निकट जाली,फ़ास्ट एड बॉक्स, सभी जरुरी कागजात,कम से कम पांच वर्ष अनुभव प्राप्त ड्राईवर,सिटिंग कैपेसिटी के अनुसार बच्चों की पिक ड्राप फैसिलिटी सुनिश्चित करायें. डीटीओ ने सुप्रीम कोर्ट केआदेशों के अनुरुप वाहनों के परिचालन के लिए आठ दिन का समय देते हुए हिदायत दी कि अगर आदेश का पालन नही लिया गया तो गाड़ियां सीज कर ली जायेगी. वैकिल ऑनर व स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई जायेगी. स्कूलों का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल की जा सकती है. हर हाल मेंस्कूलों में चलन वाली वैकिलों पर सुप्रीम कोर्ट की जारी 24 प्वाइंट की गाइडलाइंस का अनुपालन करें. डीटीओ ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी हालत में स्कूली बच्चों को बाइक से स्कूल आने की अनुमति नहीं दें. बच्चे अगर बाइक लेकर आते हैं तो पैरेंट्स को कंपलेन करें. बाइक से स्कूल आने पर बैन लगायें. Supreme court 24 points guideline on road safety for school bus स्कूल बस और वैन पीले रंग से रंगा होना चाहिये. बस और वैन फिट रहना चाहिये. बस वैन में फायर सेफ्टी व्यवस्था होना चाहिए. स्कूल बस और वैन ड्राइवर के पास वैध चालक अनुज्ञप्ति होना चाहिए. बस के अंदर एक कुशल अटेंडेंट होना चाहिए. बस और वैन की खिड़कियों में लोहे की जाली लगा होना चाहिए. बस में 'स्कूल बस' और प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट पर लिए गए बस और वैन में 'ऑन स्कूल ड्यूटी' लिखा होना चाहिए. कैपिसिटी से ज्यादा बच्चों को स्कूल बस में ले जाने पर कड़ी कार्यवाई होगी. स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल जाने के लिए दो पहिया या चार पहिया वाहन का उपयोग करते पकडे जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी. युवक कांग्रेस का स्थापना दिवस मना धनबाद:धनबाद जिला युवा कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस ऑफिस में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने सर्वप्रथम युवा कांग्रेस का झंडा फहराया. राष्ट्रीय गीत के पश्चात आज युवा कांग्रेस के साथियों ने प्रण लिया आज के दिन हम गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर संगठन के लिए समाज के लिए अपने देश के लिए तन मन से जनहित में कार्य करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, मदन महतो, संतोष सिंह, एहसान खान मनोज यादव, जावेद खान, मनोहर, महतो, विकी कुमार, मुकेश राणा, शब्बीर अली, कमल शर्मा, सूरज वर्मा, परवेज खान, राजा खान, काश खान, शाहरुख समेत अन्य मौजूद थे. धनबाद ज़िला कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्रांति,आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम में।मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रबिन्द्र वर्मा,जिला वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, मदन महतो,सीता राणा समेत अन्य उपस्थित थे. झरिया में कांग्रेसियों ने निकाली 100 मीटर की तिरंगा पदयात्रा झरिया:कांग्रेस ने हर्ष सिंह के लीडरशीप में शुक्रवार को झरिया के बनियाहीर अस्पताल, राजा तालाब की बदहाली को लेकर 100 मीटर के तिरंगे के साथ पदयात्रा निकाली. पदयात्रा बनियाहीर से राजा तालाब तक चली. पदयात्रा में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि झारखंड सरकार झरिया को उजाड़ने की साजिश रच रही है. झरिया कोयलांचल को बचाने को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. झरिया की जनता बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर त्राहिमाम कर रही है. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, संतोष कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी, सुनील दुबे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कमल शर्मा, बबलू अकेला, अशोक रवानी, महेश शर्मा, पंकज तिवारी, आजम खान, विशाल वर्मा, सागीर नाज, रिजवान खान, मुन्ना खान, सोनू पासवान, सुमित ठाकुर, राकेश मिश्रा, राकेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. हर्ष नेआभूषण कारीगर की बीमार पुत्री की इलाज में सहयोग का आश्वासन दिया झरिया:कांग्रेस लीडर हर्ष सिंह ने झरिया के पोद्दारपाड़ा निवासी आभूषण कारीगर निर्मल दत्ता की बीमार पुत्री देवस्मिता दत्ता (4) के इलाज में मदद का आशवासन दिया है. हर्ष सिंह बीमार बच्ची के माता-पिता से मिलने शुक्रवार की शाम उसके घर पहुंचे. हर्ष सिंह ने तत्काल दवा खरीदने व बच्ची के पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक मदद दी. हर्ष ने बच्ची के सीएमसी जाने के समय हॉस्पीटल में इलााज का खर्च परिजन को उपलब्ध कराने की बात कही. हर्ष ने कहा कि देवस्मिता उनकी बहन के समान है. उसके इलाज के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे.