Dhanbad News:सीबीआइ ने CGST इंस्पेक्टर को 50 हजार घूस लेते पकड़ा,आजीविका सरस मेला 2019 का उदघाटन,दो तलाक,अवैध बालू खनन

सीबीआइ ने सीजीएसटी सुपरिटेडेंट ऑफिस के स्टाफ को 50 हजर रुपये घूस लेते दबोचा झरिया के डॉक्टर नरेश प्रसाद के कंपलेन पर हुई कार्रवाई धनबाद:सीबीआइ (एसीबी) धनबाद ने CGST(Central Goods and Service Tax) झरिया रेंज के सुपरिटेंडेड ऑफिस के इंस्पेक्टर जीतन दास को शनिवार को 50 हजार रुपये घूस लेते दबोची है. सीबीआइ ने झरिया प्रसाद नर्सिंग होम के संचालक डा नरेश प्रसाद की कंपलेन पर यह कार्रवाई की है. क्या है मामला CGST झरिया रेंज के सुपरिटेंडेड ऑफिस के स्टाफ जीतन दास डा नरेश प्रसाद से पेंडिंग इनक्वायरी सेंटिग करने के एवज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे.मामले की सत्यापन व आदेश पारित कराने के एवज में एक लाख घूस लेने पर जीन दास राजी हुआ.घूस की पहली किश्त के रुप में उसे 50 हजार लेना स्वीकार कर लिया.डा नरेश प्रसाद ने सीबीआइ एसपी को मामले की कंपलेन की.एसपी ने मामले की जांच ल सत्यापन की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर मनदीप को दिया.सीबीआइ सब इंस्पेक्टर मनदीप ने अशोक नगर धनसार स्थिति ओजोन सेंटर सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट ऑफिस जाकर जांच की. जांच में इस बात की पुष्टि हुई की इंस्पेक्टर जीतन दास ने डा नरेश प्रसाद से एक लाख घूस लेने पर राजी हो गये हैं.घूस की पहली किश्त 50 हजार रुपये देनी है. सीबीआइ सब इंस्पेक्टर मनदीप अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को दी.जांच रिपोर्ट के आधार पर जीतन दास के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी.जीतन को सीबीआइ टीम ने डा नरेश प्रसाद से 50 हजार रुपये घूस लेते धर दबोची. मिनिस्टर अमर बाउरी ने नो दिवसीय आजीविका सरस मेला 2019 का उदघाटन किया धनबाद:झारखंड के राजस्व निबंधन एवं पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित 9 दिवसीय सरस मेले का दीप प्रज्वलित कर एवं स्टॉल का फिता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर एमएलए राज सिन्हा, ढुल्लू महतो,डीसी अमित कुमार,बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो समेत बड़ी संख्या में महिला सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं. मेले में 5000 से अधिक स्वयं सहायक समूह और विभिन्न उद्यमी भी शामिल हैं.उद्घाटन के बाद संध्या में पद्मभूषण से सम्मानित डॉक्टर सिरोहा नमामि गंगे पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. [caption id="attachment_39016" align="alignnone" width="300"] एमएलए ढुल्लू को सम्मानित करते डीसी.[/caption] मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सरस मेले को मिली पिछले साल अभूतपूर्व सफलता के बाद झारखंड सरकार ने इसे एक बार फिर से धनबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया है.इस मेले के माध्यम से हमारी ग्रामीण क्षेत्र में सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनने का मौका मिलेगा.उनके उत्पाद यहां प्रदर्शित होंगी साथ ही उसकी बिक्री भी होंगी.स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच मिल सकेगा.अगले नौ दिनों तक आयोजित सरस मेले में अधिक से अधिक लोग आएं और खरीदारी कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में योगदान दें.एमएलए राज सिन्हा ने कहा की धनबाद बदल रहा है.कोयले की खान में ही हीरा निकलता है.बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि सरकार औऱ जिला प्रशासन की ओर से माताओ बहनों की प्रतिभा को पंख देने का काम कर रहा है. गोल्फ ग्राउंड धनबाद में 21 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है.ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में विगत वर्ष से आजीविका सरस मेला का आयोजन भारतवर्ष के सभी राज्यों में वर्ष में दो बार आयोजित किया जा रहा है.जिसका उद्देश्य गरीब ग्रामीण महिलाओं को उनके द्वारा तैयार उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है,साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरस के माध्यम से बाजार व उत्पादों का मुख्यधारा से जोड़ना भी है.आजीविका सरस मेला में 250 स्टॉल लगाये गये हैं.विभिन्न राज्यों से आए सखी मंडल जैसी बिहार उड़ीसा गोवा आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र बांग्ला बंगाल,आसाम,छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,गुजरात के बेहतरीन उत्पादों की बिक्री सह प्रदर्शनी आयोजित की गयी है. मेला लगभग 450 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं. झारखंड राज्य के सभी जिलों के सखी मंडल द्वारा बनाए उत्कृष्ट उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है.इस मेले में विभिन्न राज्यों के सुस्वाद व्यंजन भी परोसा जा रहा है.नौ दिनों तक चलने वाले इस मेला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी संध्याकालीन आयोजन है.सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम 5.00 बजे से 8.00 बजे तक रहेगा. जिसमे 5.00 से 6.00 बजे के बीच में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. मेला में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी बच्चों एवं युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है.जिसमे डांस कॉम्पिटिशन,पेंटिग कॉम्पिटिशन,एवम् फांसी ड्रेस कॉम्पिटिशन भी आयोजित किया गया है. इस प्रतियोगिता में कोई भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है.अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7352123573 अथवा 7004352631 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.मेले में हर संध्या को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है.गीत,संगीत,नाटक,प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता,रॉक डांस,रॉक गाना,जैसे प्रतियोगिता का आयोजन होगा.धनबाद जिला तथा जिला से बाहर के कलाकारों को अपनी कलाकारी दिखाने का इसमें कलाकारों को सुनहरा मौका है.आजीविका सरस मेला ग्रामीण महिला उद्यमियों को स्वालंबन बनाने के लिए यह झारखण्ड सरकार का अनूठा प्रयास है.21 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रतिदिन विभिन्न विभिन्न सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. नुकड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जायेगा.स्कूली बच्चों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है.आम जनों के लिए 10 रुपये टिकट के तौर पर लिया जायेगा. टिकट 3:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक मान्य रहेगा. सरस मेला में पार्किंग, पानी, शौचालय आदि की सुविधा रखी गई है. पति दो तलाक देकर मांग  रहा है दहेज  धनबाद:महुदा के बागडीगी निवासी महिला आरिफा परवीन ने अपने पति मोइन पर दो तलाक देने का आरोप लगाया है.महिला का कहना है कि पति दहेज की मांग पूरा न करने पर तीसरी तलाक देने की धमकी रहा है.पति मोइन अंसारी हमेशा दहेज की मांग करता है.कई बार उसके परिजनों ने मांग पूरी की, पति उसकी मांग कम नहीं हो रही है. महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की है. पुलिस भी इस मामले को लेकर असमंजस में है.पुलिस का कहना है कि मामले में लॉ के जानकार से विचार-विमर्श किया जायेगा. पूर्वी टुंडी में इलिगल बालू माइनिंग के खिलाफ छापा धनबाद: माइनिंग डिपार्टमेंट नेअवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ शनिवार को चलाये गये छापेमारी अभियान में छह ट्रैक्टर जब्त किया है.पूर्वी टुंडी के बजरा घाट पर यह छापामारी की गयी.ग्रामीणों के विरोध के बीच तीन वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गये रेड करने वाली टीम ने मौके से भागने वाले वाहनों की मोबाइल में फोटो कैद कर ली है वाहनों का नंबर अंकित कर लिया गया है,मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.