Dhanbad News: बीसीसीएल आवास गिरा, एक की मौत, कई जख्मी, दहेज के लिए जलाकर मार डाला, cm अब 16 को आयेंगे, राज तालाब की सफाई शुरु, मसाला फैक्ट्री का औचक निरीक्षण, डीआरएम का निरीक्षण, नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट ट्रेनिंग

भागा दो नंबर में बीसीसीएल आवास गिरा, एक की मौत, कई जख्मी धनबाद:बीसीसीएल की भाग दो नंबर स्थित दो मंजिला आवास शनिवार की तड़के गिर गया. मलबे में दबकर बीसीसीएल स्टाफ गौतम चौधरी की वृद्ध मां अिनता देवी (75) की मौत हो गयी. परिवार के कई लोग घायल हो गये. घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और कंपनी के अफसरों को जिम्मेवार बताते हुए एफआइआर दर्ज कराने की मांग कंपनी के इस दो मंजिले मकान में गौतम चौधरी समेत चार परिवार रह रहे थे. बिल्डिंग काफी समय से जर्जर हालत में थी. आवास में रह रहे बीसीसीएल स्टाफ की ओर से जर्जर आवास की मरम्मती के लिए बीसीसीएल अफसरों को पत्राचार भी किया लेकिन कोई पहल नहीं हुई. मकान में अहले सुबह जब लोग सो रहे थे.यह दो मंजिला मकान तेज आवाज के साथ मौके पर पहुंचे. राहत कार्य चला कर मकान मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सेन्ट्रल हॉस्पीटल भेजा. मकान में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी गौतम चौधरी की मां अनिता देवी की मलबे में दबने से मौत हो गई. दिवाकर चौबे की बहू रीता देवी(35) भी जख्मी हो गयी है.लोग इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबन्धन को जिम्मेदार ठहरा रहे है.काफी दिनों से बीसीसीएल से जर्जर आवास की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिर में घटना घट गई. जनता मजदूर संघ लोदना के क्षेत्रीय सचिव संजीत सिंह , जेवीएम नेता मुनीलाल राम, बिनोद पासवान, बिहारीलाल चौहान आदि यूनियन नेता मौके पर पहुंचे. इस घटना के लिए प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.मजदूरों ने हंगामा भी किया. यूनियन नेताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. दहेज में बाइक के लिए महिला को जलाकर मार डाला,पति और सास अरेस्ट झरिया:झरिया शाहनगर खनका मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात दहेज लोभी हसबैंड एहसान इराकी ने अपनी वाइफ जहाना प्रवीण (22) को जिंदा जला दिया.आरोप है कि एहसान जब केरोसिन तेल उड़ेलकर अपनी वाइफ को जला रहा था तो उसकी छह मां की दुधमुंही बच्ची टुकुर-टुकुर देख रही थी. लोकल लोगों ने एहसान और उसकी मां को पकड़कर झरिया पुलिस को सौंप दिया है. मुहल्ले के लोगों को घटना की जानकारी सुबह मिली तो झरिया पूलिस को सूचना दी गयी. लोगों ने दहेज लोभी और उसकी मां को पकड़ लिया.सूचना मिलने के मृत महिला के माता-पिता भी झरिया पहुंच गये.पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.जमुई इस्लामनगर निवासी मृतका के पिता अब्बास पियादा का कहना है कि वह अपनी पुत्री की शादी मार्च 2018 में शाहनगर के शहाबुद्दीन के पुत्र एहसान के साथ की. पुत्री को छह माह की एक बेटी भी है. शादी के कुछ माह बाद से ही परिवार वाले दहेज के लिए मारपीट किया करते थे. ससुराल वालों ने कुछ माह पहले बीस हजार रुपये की मांग की. किसी तरह इंतजाम कर रुपये भेज दिया. इसके बाद एहसान ने बाइक के लिए अपनी वाइफ को मारपीट शुरू कर दी. एहसान के भाई सोनू ने शुक्रवार की रात फोन पर सूचना दिया की जहाना प्रवीण की मौत हो गई है. जल्दी आ जायें नही तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगी. जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में अब 16 को आयेंगे सीएम धनबाद:सीएम रघुवर दास का जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के तहत धनबाद जिले के कार्यक्रम में दुबारा बदलाव किया गया है. जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के थर्ड फेज में सीएम रघुवर दास अब 14 व 15 के बजाय 16 व 17 अक्टूबर को धनबाद में रहेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा का मार्ग व कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेगा. सीएम 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे निरसा पहुचेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ चिरकुंडा से होगा. निरसा-चिरकुंडा के बाद सीएम कलियासोल, बलियापुर होते हुए सिंदरी, चासनाला, पाथरडीह, डिगवाडीह व झरिया पहुचेंगे. झरिया से बस्ताकोला व धनसार,मनईटांड, हीरापुर होते हुए धनबाद सर्किट हाउस पहुंचेगें. सीएम का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही होगा. सीएम 17 को सीएम धनबाद, बाघमारा व टुंडी विधानसभा में यात्रा पर रहेंगे.हर विधानसभा में तीन छोटी व एक बड़ी जनसभाएं होंगी.उल्लेखनीय है कि सीएम का पहली बार कार्यक्रम 11 व 12 अक्टूबर फिक्स हुआ था. दुर्गापूजा के मद्देनजर कार्यक्रम 14 व 15 अक्टूबर घोषित किया.अब कार्यक्रम 16-17 अक्टूबर को फिक्स किया गया है. छठ पर्व से पहले राजा तालाब की सफाई हो: रागिनी सिंह धनबाद:झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने आस्था का त्यौहार छठ महापर्व को लेकर जल्द से जल्द राजा तालाब साफ कराने की मांग की है. रागिनी की पहल पर शनिवार से राजा तालाब की साफ सफाई का काम चालू कर दिया गया है.। एमएलए के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व बाबु जैना ने डीएमसी के कार्यपालक पदाधिकारी रितेश सिंह व सुपरवाईजर सागर गुप्ता को तालाब की सफाई बेहतर ढंग से व युद्ध् स्त पपर कराने की मांग कीत रागिनी सिंह ने कहा कि विगत आठ वर्षों से सफाई अभियान चलाकर साफ कराई जाती है.इसबार भी सफाई अभियान चल रहा है. छठ व्रतधारी को असुविधा नहीं होने दी जायेगी.विधानसभा चुनाव के बाद इसके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.. मौके पर बीजेपी लीडर स्वरूप भट्टाचार्य, उमेश यादव, अभिषेक पांडे, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, बाबु जैना, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, रघु कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. डीजल ऑटो चालक संघ का डेलीगेशन रागिनी सिंह से मिला झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह के आमंत्रण पर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक संघ धनबाद जिला के सभी मेंबर उनके कार्यालय कतरास मोड़ पहुंचकर मुलाकात की. रखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ धनबाद जिला के सभी सदस्यों के तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि उनका पूर्ण सहयोग एवं योगदान उनके साथ रहेगा.संघ के अध्यक्ष छोटन सिंह, संरक्षक राजकुमार सोनी, उपाध्यक्ष - मोहम्मद अख्तर अंसारी मोहम्मद जाहिद गद्दी, सचिव - राहुल कुमार साह, कौशल कुमार वर्मा, संगठन सचिव - बबलू अंसारी, पप्पू कुमार महतो, मनोज कुमार गुप्ता, एवं सदस्य - पप्पू कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, राजेश मोदक एवं अन्य उपस्थित थे. एसडीओ के नेतृत्व में मसाला फैक्ट्री का औचक निरीक्षण लाल मिर्च, जीरा, हल्दी पावडर सहित अन्य खाद्य सामग्री की जब्त धनबाद: एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में शनिवार जोड़ाफाटक स्थित एक मसाला फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया गया. इस क्रम में फैक्ट्री से लाल मिर्च, जीरा, हल्दी पावडर सहित अन्य खाद्य सामग्री के नमूने को जब्त किया गया.एसडीएम ने बताया कि खाद्य आयुक्त के निर्देश पर दुर्गापूजा, दशहरा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिले के विभिन्न मिठाई दुकान में औचक निरीक्षण किया गया था. इसी कड़ी में आज जोड़ाफाटक स्थित अजय अग्रवाल की प्योर आर ब्रांड नामक मसाला बनाने की फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया गया.उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में फैक्ट्री से लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर सहित अन्य खाद्य सामग्री का सैंपल लिया गया है. सैंपल को रांची के नामकुम स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. वहां से रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्योर आर ब्रांड मसाला फैक्ट्री के पास सत्तू एवं बेसन बनाने का लाइसेंस नहीं था. साथ ही कहीं भी कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया गया था. फैक्ट्री के बाहर साइन बोर्ड भी नहीं था.मसालों में मिलावट होने की शिकायतें मिलती रहती है. इसलिए छापामारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.छापामारी में एसडीएम राज महेश्वरम के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर आदिती सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल थे. डीआरएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया धनबाद:DRM अनिल कुमार मिश्रा ने स्टेशन के उत्तरी छोर का निरीक्षण किया. उन्होंने इनक्रचमेंटहटा अतिक्रमम हटाकर दो लेन सड़क निर्माण की बात कही है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दे दिया गया है.जल्दी सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि झरिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के इंट्री गेट तक दो चरणों मे साढ़े 13 करोड़ की लागत से खूबसूरत टू लेन सड़क और पार्क बनाया जायेगा. टू लेन सड़क के बीच डिवाइडर होगा, सही तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था होगी और फुटपाथ भी होगा. जिससे लोग पैदल आना जाना कर सकेंगे. अगले एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर लिया जायेगा. एमपी पीएन सिंह 20 अक्टूबर को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा प्रेक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम धनबाद: नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा परिवार नेटवर्क परियोजना के तहत नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट एवम भविष्य किरण संस्था के संयुक्त तत्वाधान मे शनिवार को जिले के 3 मेंटर्स एवं एक क्लस्टर ,7 नये सदस्यों एवं 3 पुराने सेल्फ एडवोकेट के साथ प्रेक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लस्टर धनबाद ब्लॉक 99 कोयलांचल सिटी,A-17 नवाडीह धनबाद मेंटर्स बबीना चावड़ा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आत्म निर्भर के दिशा में क्रियाकलाप कराया गया. बच्चे को अपना परिचय , शिक्षा के महत्व के बारे जानकारी दी गई. सभी को ऑफिस कार्य के बारे में बताया गया.