Dhanbad News: जर्नलिस्ट की बेटी पर एसिड अटैक, बीजेपी लीडर ने की फेसबुक पर निरसा एमएलए के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

तेतुलमारी में जर्नलिस्ट की बेटी पर एसिड अटैक धनबाद:तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया में मनचलों ने मंगलवार को एक जर्नलिस्ट की बेटी पर एसिड अटैक किया. जख्मी हालत में जर्नलिस्ट की बेटी 10 वीं की स्टूडेंट को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. धनबाद से पब्लिस्ड होने वाली एक न्यूज पेपर के जर्नलिस्ट की बेटी पर तेतुलमारी के पीएसटी दो नंबर मोहल्ला के नजदीक एसिट अटैक हुआ है. 10 वीं की स्टूडेंट नाबालिग ट्यूशन से घर लौट रही थी.दो बदमाश स्टूडेंट पर तेजाब फेंक कर भाग निकले.स्टूडेंट का का बाया हाथ और चेहरे के दाहिने तरफ जख्म है.डीएसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली.पुलिस अफसर पीएमसीएच भी पहुंचे थे. बीजेपी लीडर ने फेसबुक पर निरसा एमएलए के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की,जान मारने की धमकी धनबाद:बीजेपी पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक संजीव कुमार सिन्हा ने मंगलवार को निरसा एमएलए अरूप चटर्जी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.जान मारने की धमकी भी दी है.इससे आक्रोशित एमसीसी कार्यकर्ताओं ने निरसा पुलिस स्टेशन में संजीव के खिलाफ कंपलेन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.पुलिस मा मले की जांच कर रही है.एग्यारकुंड अग्रवाला कॉलोनी निवासी मासस कार्यकर्ता रोशन कुमार मिश्रा ने निरसा पुलिस स्टेशन में संजीव कुमार सिन्हा के खिलाफ कंपलेन की है. पुलिस में की गयी कंपलेन में कहा गया है कि मंगलवार को जब उसके एक साथी ने अपना फेसबुक खोला तो देखा कि बीजेपी लीडर निरसा बिरला ढाल निवासी संजीव कुमार सिन्हा ने एमएलए अरूप चटर्जी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है.उन्हें जान मारने की धमकी दी है.फेसबुक पर संजीव ने लिखा है कि एमएलए अरूप लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने बिहार गये थे.चुनाव के बाद कन्हैया बिहार से गायब है.यदि एमएलए ने देश के खिलाफ मुंह खोला तो उनके साथ काफी बुरा होगा.फेसबुक में और भी कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई है. ऐसी टिप्पणी से निरसा का सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है