धनबाद। बसुरिया बाईपास के हीरक रोड में पोकलेन से गुरुवार की सुबह 407 टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी। सेल की चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खान में गुरुवार को एक्सीडेंट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। कोडरमा-हजारीबाग रोड स्टेशन के बीच चौबे स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी होने से अप लाइन पर परिचालन बाधित हुआ।
यह भी पढ़ें:ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी पर रोक से इन्कार,कोर्ट ने पुलिस से मांगा एमएलए का क्राइम हिस्ट्री
बसुरिया बाइपास में खड़ी पोकलेन से 407 टकराई, दो की मौत, तीन जख्मी

बसुरिया बाईपास के हीरक रोड पास पेट्रोल पंप के सामने पोकलेन से गुरुवार की सुबह 407 टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 407 के परखचे उड़ गये। एक्सीडेंट में मौके पर भूली बी ब्लॉक निवासी राम खेलावन भुइंया और प्रकाश मालाकार की मौत हो गयी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।हीरक रोड को आठ लेन बनाने का काम चल रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी का पोकलेन सड़क किनारे खड़ा था। झारखंड मोड़ की ओर से स्पीड से आ रही 407 (मालवाहक गाड़ी) सुबह लगबग छह बजे पोकलेन में टकरा गई। चार सौ सात में सवार पांच लोग घायल हो गये। लोकल लोगों ने घायलों को उठाकर पीएमसीएच भिजवाया। डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, तीन जख्मी का इलाज चल रहा है।
चासनाला डीप माइंस में एक्सीडेंट, तीन असंगठित मजदूर घायल

सेल की चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खान में गुरुवार को एक्सीडेंट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों ठेका मजदूर हैं। लोकल हॉस्पीटल में इलाज के बाद तीनों को जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।

डीप माइंस फस्ट शिफ्ट ड्यूटी में दो नंबर लेबल की चाल गिरने से इंडियन फैब्रिकेटर एंड मशीनरी शालीमार कंट्रेक्टर के तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें कतरास मोड झरिया निवासी मोहम्मद सागिर,बनियाहिर निवासी एस के इरशाद व भागा निवासी नसीम खान शामिल है। घायल मजदूरों का कहना है कि दो नंबर लेबल के ऊपर चाल एक वर्ष से कमजोर है। सेल मैनेजेंट को बार-बार इसकी शिकायत किया जा रहा था। मैनेजमेंट सुरक्षा को अनदेखी कर मजदूरों से जबरन कार्य करवा रही थी। सभी घायल मज़दूरों को प्राथमिक उपचार हेतु चासनाला सेल अस्पताल ले जाया गया। मज़दूर नेताओं के हंगामा के बाद घायलों बेहतर इलाज के लिए जालान अस्पताल धनबाद रेफेर किया गया। राष्ट्रीय मज़दूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव सुदरसन ओझा ने कहा की सुरक्षा की कमी और प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहटना घटा है। घटना के लिए प्रबंधन जिम्मेदार है अगर लेवल का यह हाल है तो सोचा जा सकता है की फेस लोंगवाल,रेजिंग पॉइंट पर जो ठेका मजदूर कार्य कर रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए प्रबंधन कितना सक्रिय है।
चौबे स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, हमसफर-जम्मूतवी,अजमेर-सियालदह फंसीं
नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के धनबाद रेल डिवीजन के कोडरमा-हजारीबाग रोड स्टेशन के बीच चौबे स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। कोडरमा से धनबाद की ओर जा रही (एचपीकेबी) हिमाचल प्रदेश कर्नाटक बंगला एक्स. मालगाड़ी बेपटरी होने से डाउन लाइन में परिचालन को रोक दिया गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेशन से दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया।धनबाद रेल डिवीजन पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार एक घंटे तक अप लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा।पटरी मरम्मत कर 11.30 बजे परिचालन शुरू कर दिया गया। घटना के बाद परसाबाद स्टेशन पर जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-सियालदह, हमसफर एक्सप्रेस,अहमदाबाद-पारसनाथ आसनसोल एक्सप्रेस,अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रोका गया। कई मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशन पर रोकी गई। धनबाद स्टेशन पर भी कई गाड़ियां खड़ी रही। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धनबाद और गया के बीच विभिन्न स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया
जम्मूतवी-कोलकाता एक्स. परसाबाद स्टेशन पर
जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्स. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर
अहमदाबाद-पारसनाथ आसनसोल एक्स., गया स्टेशन पर
अजमेर-सियालदह एक्स. गया स्टेशन पर
कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गईं