धनबाद: माउंट लिटेरा जी स्कूल को सीबीएसई से +2 की मान्यता मिली

धनबाद: माउंट लिटेरा जी स्कूल बउआकला धनबाद को सीबीएसई से +2 की मान्यता मिल गयी है. सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन नंबर-3430347 के तहत +2 की की मान्यता देते हुए लेटर जारी कर दिया है. सीबीएसई के रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद माउंट लिटेरा जी स्कूल में सेशन 2019-2021 के लिए साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के लिए एडमिशन शुरु हो चुका है. स्कूल के प्रसिडेंट योगेंद्र शर्मा, सेकरेटरी राकेश कुमार ने सीबीएसई से +2 की मान्यता मिलने पर स्टूडेंट को टीचरों को बधाई दिया है. प्रसिडेंट व सेकरेटरी ने कहा है कि सीबीएसई से +2 की मान्यता मिल जाने से स्टूडेटों को बड़ी सुविधा मिली है. स्कूल में उत्कृष्ट पढ़ाई व प्रैक्टिल क्लास की सुविधा है. स्कूल के डीन डा मिथिलेश ने सभी स्टूडेंट को टीचरों को विश्वास दिलाया कि +2 की मान्यता मिलने के साथ यहां के स्टूडेंट को मेडिकल व इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में इंटररेंस के लिए आधारभूत पृष्ठभूमि तैयार की जायेगी. इसके लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था की गयी है.