धनबाद: साढ़े चार करोड़ की लागत से 11 माह में बन जायेगा मेगा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स

  • पुनर्निर्माण कार्य का एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा ने शिलान्यास किया
धनबाद: धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अगले 11 महीने में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा. स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नये सिरे से निर्माण पर साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा ने रविवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में धनबाद-भूली हीरक मार्ग पर स्थित मेगा स्पॉर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण शुरू हुआ था. कंपलेक्स का बजट लगभग चार करोड़ रुपये थे. कंपलेक्स का निर्माण का काम विभिन्न कारणों से पूरा नहीं हो पाया. अब नये सिरे से साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च कर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि 11 माह में पूरा इसका काम पूरा हो जायेगा. मौके पर एमपी ने कहा कि मेगा स्पॉर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण से धनबाद के खिलाडि़यों को लाभ होगा. यहां जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा. इसका निर्माण वर्षो पहले हुआ था, किसी कारण से स्टेडियम पूर्ण नही हो सका. धनबाद की जनता लगातार इस अर्धनिर्मित स्टेडियम को पूरा करने की मांग करते आ रही थी. एमएलए राज सिन्हा इस दिशा में निरन्तर प्रयासरत रहे. आज इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार शुरु होने जा रहा है. इसके लिए सीएम रघुवर दास, मंत्री अमर बाउरी व एमएलए राज सिन्हा बधाई के पात्र है. राज सिन्हा ने कहा कि जब वे एमएल बने तभी से इस अर्धनिर्मित स्टेडियम को पूर्ण करने की दिशा में प्रयासरत हैं. इसके जीर्णोद्धार के लिए विधान सभा मे प्रश्नकाल के दौरान, ध्यानाकर्षण समिति के माध्यम से इस बात को सरकार के समक्ष उठाता रहा. आज सब के प्रयास से स्टेडियम के पूर्ण होने का काम शुरु किया जा रहा है. अगले 11 महीने के भीतर इसे पूरा कर लेने की योजना है. सरकार ने इसके लिए साढ़े चार करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है. यह स्टेडियम आधुनिकहोगा. यहां जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितायें कराई जा सकेंगी. इसके बन जाने से धनबाद के खेल प्रेमियों को एक बेहतर स्टेडियम मिल सकेगा.