धनबाद:जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति (DTCCC) की बैठक

  • "जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं"
धनबाद: डीसी ए दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव के आदेशानुसार जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति एवम् त्रिस्तरीय छापामार दस्ते का पुनर्गठन किया जायेगा.प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति एवम् प्रखंड स्तरीय छापामार दस्ते की बैठक आयोजित कराना,स्कूलों के 100 गज के दायरे को पीली रेखा से रेखांकित करना है. वेंडर लाइसेंसिंग हेतू यथाशीघ्र आदेश पारित करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया. समाहरणालय परिसर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में डीसी ने धनबाद जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने हेतु तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के विभिन्न धाराओं (कोटपा 2003)का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया.साथ ही सभी छापामार दस्तों को निर्देश दिया गया कि छापामारी की प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से लागू करें कोटपा अधिनियम (COTPA) के उल्लंघन करने पर उक्त व्यक्ति को दंडित करें. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि तंबाकू लोगों के लिए घातक है। इसके सेवन से लोग कैंसर जैसे जानलेवा रोग के शिकार हो रहे है। इस स्थिति में जरूरी है अपने परिवार के लोगों, आसपास के लोग एवम् मित्रों को तंबाकू एवम् सिगरेट सेवन करने से रोकें और इसके लिए आवश्यक कदम उठायें. कोटपा (COTPA) अधिनियम की विभिन्न धाराएं कोटपा - 2003 के धारा (4) के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है. उल्लंघनकर्ता को 200 रुपए तक जुर्माना किया जायेगा. धारा 5 (1) एवम् 5 (3) के अनुसार किसी भी तंबाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष एवम् अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसका उल्लंघन करने पर दो वर्ष का कारावास/ एक हजार रुपए का आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है. धारा 6 A के अनुसार 18वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना ये उनके द्वारा बेचवाना दंडनीय अपराध है. धारा 6 के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह दंडनीय अपराध है. बैठक में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. एस ,राज्य परामर्शी, सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक,जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के जिला परामर्शी एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एल ई डी वैन द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया धनबाद: जनसंपर्क कार्यालय,धनबाद के एलईडी वैन शहरी के द्वारा पूर्वी टुंडी ब्लॉक के हलकता बस्ती एवम् पोखरिया हाट बाजार में योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया. सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं महिलाओं के नाम से एक रुपए में रजिस्ट्री,जोहार योजना,आयुष्मान भारत,सड़क सुरक्षा,पहले पढ़ाई फिर बिदाई, मुख्यमंत्री तीर्थाठन योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि को एल ई डी के माध्यम से दिखाया गया.इससे लोगों को प्रतिदिन अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो रहा है सुदूर ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों के बीच एल ई डी वैन द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया.धनबाद:जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति (DTCCC) की बैठक