धनबाद: शिवगंगा ट्रेवेल्स की धनबाद-जमशेदपुर एसी लग्जरी बस सेवा शुरु

धनबाद: शिवगंगा ट्रैवल द्वारा धनबाद, बोकारो, गोला एवं सिल्ली के रास्ते जमशेदपुर टाटा जाने के लिए एसी लक्जरी बस सेवा शनिवार से शुरु की गयी है. झारखंड होम डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेकरेटरी अनिल कुमार सिंह व जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में बस स्टैंड से बस को रवाना किया गया. मौके पर चीफ गेस्ट अनिल कुमार सिंह ने इस बस परिचालन पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि झारखंड के शिक्षा एवं उद्योगिक दो प्रमुख शहर के बीच ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले परिवार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा. उल्लेखनीय है कि अभी तक इस रूट पर बस परिचालन के लिए पहली बार झारखंड सरकार द्वारा परमिट दी गयी है. इस रूट के माध्यम से रजरप्पा धार्मिक स्थल से लेकर टाटा तक यात्रा करना सरल और सुलभ हुआ है. इस रूट में सुबह 6:00 बजे से लगातार 12:00 बजे तक प्रत्येक घंटे टाटा के लिए शिवगंगा ट्रैवल्स एसी बस सेवा उपलब्ध रहेगी. वही 1:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक टाटा से धनबाद वापसी के लिए शिवगंगा की बसें चलेंगी.पहली बार इस रूट पर बस के परिचालन होने के कारण बोकारो से लेकर टाटा तक जुड़े लोगों में अपार खुशी हुई है. बसों में टिकट की आनलाईन बुकिंग रेड बस साइट से की जा सकती है.बस रवाना करते समय विजय महतो, वंदना सिंह, शिव प्रसन यादव, शंभू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय जलान समेत अन्य उपस्थित थे.