धनबाद: जेल में बंद बीजेपी एमएलए संजीव सिंह कई बीमारी से पीड़ित, मेडिकल बोर्ड करेगी जांच

सीना व पेट में दर्द से हो रही है परेशानी संजीव को रात में नींद नहीं आती भूलने की बीमारी के साथ-साथ वह हमेशा टेंशन में रहते हैं धनबाद: जेल में बंद झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह आजकल सीना व पेट में दर्द से परेशान हैं.दर्द से वह रात भर कराहते रहते हैं.वह धनबाद जेल में सो नहीं पा रहे हैं.एमएलए 9 अगस्त को धनबाद कोर्ट में पेशी के दौरान भी दर्द से कराह उठे थे. जज ने इसे नोटिस में लिया है. जज ने जेल से एमएलए की हेल्थ रिपोर्ट तलब की. रिपोर्ट के अनुसार एमएलए को गंभीर बीमारी है. एमएलए की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित की गई है. एमएलए ने जेल डॉक्टर को अपनी हेल्थ खराब होने की जानकारी दी थी. डॉक्टर ने एमएलए के बीमार होने की जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट को दी है.जेल सुपरिटेंडेंट ने मामले में संबंधित विभाग को लेटर लिखा. सुपरिटेंडेंट के लेटर के बाद एमएलए की हेल्थ जांच के पीएमसीएच में बोर्ड गठित की गई है. जेल सुपरिटेंडेंट की ओर से बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान इसकी जानकारी कोर्ट को दी गई. कोर्ट से एमएलए को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजने की अनुमति मांगी गई. कोर्ट ने एमएलए को जांच के लिए पीएमसीएच मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजने की अनुमति दे दी है. जेल में बंद एमएलए संजीव सिंह कई तरह की बीमारी से पीडित हैं. एमएलए नींद न लगने और भूलने की बीमारी के साथ-साथ हमेशा टेंशन में रहते हैं. रात को सीने और पेट में भी दर्द होते रहता है. जब पेट या सीने का दर्द उठता है तो वह रात में सो नहीं पाते हैं. जेल अफसर को भी इसकी जानकारी है. ट्रायल कोर्ट में नौ अगस्त को एमएलए के सीने में दर्द उठा. दर्द से परेशान एमएलए ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. समर्थकों ने एमएलए को जेलोसिल टेबलेट खिलायी,इसके बाद भी राहत नहीं मिली. एमएलए के दर्द को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे ने नोटिस में लिया और से रिपोर्ट तलब की.